Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में गेंदबाजी के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

Published at :May 26, 2023 at 12:09 PM
Modified at :May 27, 2023 at 4:15 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस सूची में भारत के एक स्पिनर और पेसर का नाम भी है मौजूद।

टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) की शुरुआत से ही इस फॉर्मेट को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इस फॉर्मेट में खेलने वाला हर एक बल्लेबाज बिना अपने विकेट की चिंता किए तूफानी बल्लेबाजी करता है और गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है। इनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते कई बार टीम का स्कोर बहुत बड़ा हो जाता है।

लेकिन कई बार मैच में ऐसा भी होता है कि जब हमें परिणाम दूसरे देखने को मिलते हैं यानी की गेंदबाज अपनी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों की एक नहीं चलने देता है और उन्हें बेहद ही कम रनों पर ढेर कर देता है। ऐसा हमने कई मैचों में देखा है जब गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हो, और मैच एकतरफा हो गया हो।

तो चलिए आज हम बात करते हैं ऐसे कुछ गेंदबाजों की जिन्होंने अपने शानदार स्पेल के दम पर बल्लेबाजों को ढेर कर दिया हो।

5. Rangana Herath (3 रन, 5 विकेट)

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में Sri Lanka के पूर्व स्पिनर Rangana Herath पांचवे स्थान पर हैं। Rangana ने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में New Zealand के खिलाफ खेले गए मैच में अपने 3.3 ओवर के स्पेल में 2 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

Rangana Herath के शानदार प्रदर्शन की मदद से Sri Lanka ने उस मैच में New Zealand को 59 रनों से हरा दिया था। दरअसल उस मैच में New Zealand को जीतने के लिए सिर्फ 119 रनों की जरूरत थी। मगर Rangana के इस स्पैल के चलते New Zealand की टीम केवल 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

4. Yuzvendra Chahal (25 रन, 6 विकेट)

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर भारतीय के चतुर लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal हैं। Chahal ने 1 फरवरी 2017 को India और England के बीच हुए टी20 मुकाबले में सिर्फ 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे। जिसके साथ ही वो स्पिन गेंदबाजों में दूसरे गेंदबाज बन गए थे, जिनके नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े हो। 

उस मैच में भारतीय टीम ने England के सामने 203 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी England की टीम मात्र 127 रन बनाकर ही ढेर हो गयी थी और भारत ने उस मैच को बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया था। इस सूची में Chahal भारतीय टीम की तरफ से दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके नाम एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड हो।

3. Ajantha Mendis (16 रन, 6 विकेट)

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में पूर्व श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज Ajantha Mendis तीसरे स्थान पर हैं। Mendis ने 8 अगस्त 2011 को Australia के खिलाफ हुए मैच में 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 16 रन देकर 6 विकेट चटकाए जिसमें उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला था।

Sri Lanka ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Australia के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम Ajantha Mendis की स्पिन का सामना नहीं कर पाई। जिस वजह से उस मैच में Sri Lanka ने Australia को मत दे दिया। Mendis का यूँ तो Sri Lanka के लिए उतना बड़ा करियर नहीं रहा पर जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया।

2. Ajantha Mendis (8 रन, 6 विकेट)

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों की सूची में दूसरे स्थान पर एक बार फिर से Sri Lanka के दिग्गज स्पिनर Ajantha Mendis का नाम आता है। उन्होंने Zimbabwe के खिलाफ 2012 के टी20 विश्व कप में 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 6 विकेट चटकाए था। Mendis ने इस मैच में अपने 4 ओवरों के स्पेल के दौरान 2 मेडेन ओवर भी डाले थे। उनके इस स्पेल की वजह से श्रीलंकाई टीम ने ये मुकाबला काफी आसानी से जीत लिया था।

1. Deepak Chahar (7 रन, 6 विकेट)

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों की सूची में पहले स्थान पर Deepak Chahar का नाम आता है। Deepak ने 10 नवंबर 2019 को भारत और बांग्लादेश की बीच टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में अपने 3.2 ओवर के स्पैल में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट झटके। इस मैच में उन्होंने एक हैट्रिक भी हासिल की थी। उनके इस शानदार स्पैल के बाद वो अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में सबसे बेहतर गेंदबाजी करने के मामले में टॉप पर आ गए हैं। Chahar ने Sri Lanka के पूर्व स्पिनर Ajantha Mendis को इस मामले में पीछे छोड़ा है और पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं।

Latest News
Advertisement