WTC Final: Ajinkya Rahane की वाइफ ने किया उनके जज्बे को सलाम, बताया दर्द में होने के बावजूद करते रहे बल्लेबाजी

फाइनल में भारत की पहली पारी में Rahane ने अपने बल्ले से सबसे ज्यादा 89 रन बनाए और टीम को मुश्किल से निकाला।
World Test Championship (WTC) फाइनल में भारतीय टीम की लड़खड़ाती हुई पहली पारी को अनुभवी बल्लेबाज Ajinkya Rahane ने बेहद ही सूझबूझ के साथ संभाला। इस मैच में उन्होंने अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए 89 रनों की बेहतरीन पारी. उनकी इस पारी के चलते भारत मुश्किल स्थिति से बाहर निकलते हुए पहली पारी में 296 रनों तक पहुंचा और फॉलोऑन के खतरे को भी टाला। वहीं इस पूरी पारी के दौरान Ajinkya Rahane काफी दर्द में भी नजर आए। दरअसल पहली पारी के दौरान जब Rahane बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय एक गेंद उनकी उंगली में लगी जिसके बाद वह लगातार दर्द झेलते हुए मैदान पर जमे रहे और बल्लेबाजी करते रहे।
मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins की बाउंसर से Rahane के दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लग गई थी। उन्होंने तुरंत दर्द महसूस किया और इलाज के लिए फिजियो को बुलाया।
Radhika ने की अपने पति के जज्बे की सराहना
इसी बीच Ajinkya Rahane की पत्नी राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) ने अपने पति के जज्बे की सराहना करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा। Ajinkya आप अपने खेल के प्रति बहुत समर्पित हैं, सूजी हुई उंगली के बावजूद आपने अपनी मानसिकता को बरकरार रखा और स्कैन कराने तक के लिए भी इनकार कर दिया। आपने अपने देश के लिए अविश्वसनीय निस्वार्थ भाव और दृढ़ संकल्प से लगातार दर्द में भी बल्लेबाजी जारी रखी।
राधिका ने आगे लिखा कि आपने अपने अटूट प्रतिबद्धता के साथ हम सभी को प्रेरित किया है। दर्द में होते हुए भी आप क्रीज पर डटे रहे। मुझे आपकी अटूट टीम भावना और आपकी पत्नी होने का गर्व है, आपको ढेर सारा प्यार और मैच के लिए शुभकामनाएं।
Ajinkya Rahane ने पूरे किए 5000 रन
Ajinkya Rahane ने अपने 18 महीने के लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी करते हुए अपने 83वें टेस्ट मैच में 69 रन बनाकर ये उपलब्धि हासिल की, इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक भी पूरा किया। Rahane इस मैच में 11 रन से शतक से चूकने के बावजूद अपने बल्लेबाजी करने के तरीके से बहुत खुश थे। इसके अलावा वो टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।
उन्होंने 49.67 की औसत से यह रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक भी जड़े। बता दें Rahane को 2022 में South Africa के खिलाफ सीरीज के बाद खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद वह Sri Lanka और England के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज और इस साल खेले गए Border Gavaskar Trophy से बाहर रहे।
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान