Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

Asian Kabaddi Championship 2023: भारत ने जापान को हराकर दर्ज की अपनी तीसरी जीत, असलम, सचिन ने बिखेरा जलवा

Published at :June 28, 2023 at 7:00 PM
Modified at :June 28, 2023 at 7:00 PM
Post Featured

Rahul Gupta


टीम इंडिया ने एक और आसान जीत हासिल की।

भारतीय कबड्डी टीम ने Asian Kabaddi Championship 2023 में अपनी तीसरी जीत हासिल की। उन्होंने बुधवार को खेले गए मुकाबले में जापान की टीम को बेहद आसानी से 62-17 के बड़े अंतर से हरा दिया। भारतीय टीम की जीत के हीरो असलम ईनामदार और सचिन तंवर जैसे खिलाड़ी रहे। इस मैच में नवीन कुमार नहीं खेले और ना ही नियमित कप्तान सुनील कुमार की वापसी हुई। अर्जुन देशवाल को पहले हाफ के बाद सब्सीट्यूट कर दिया गया।

भारत ने जापान को किया पांच बार ऑल आउट किया

पहले हाफ में अर्जुन देशवाल और पवन सेहरावत ने शुरूआत में प्वॉइंट्स लाकर टीम को बढ़त दिला दी। डिफेंस भी टीम का काफी अच्छा खेला और टीम ने शुरूआती चार मिनट में ही 9-0 की बढ़त हासिल कर ली। असलम ईनामदार को स्टार्टिंग सेवन में मौका मिला और उन्होंने काफी प्रभावित किया। आठ मिनट के अंदर ही भारत ने जापान को ऑल आउट कर दिया और 18-1 की बढ़त बना ली। जापान ने आठवें मिनट में बोनस प्वॉइंट के जरिए अपना खाता खोला। हालांकि ऑल आउट होने के तुरंत बाद टीम ने टैकल के जरिए भी एक प्वॉइंट लिया।

वहीं दूसरी तरफ भारत की तरफ से नितेश कुमार, प्रवेश भैंसवाल और सुरजीत सिंह डिफेंस में लगातार प्वॉइंट्स ला रहे थे। प्रवेश भैंसवाल ने पहले हाफ में अच्छा खेल दिखाया। असलम ईनामदार से ज्यादा रेडिंग करवाई गई और उन्होंने लगातार प्वॉइंट्स भी लाए। 14वें मिनट में भारत ने जापान को एक और ऑल आउट दिया और बड़ी बढ़त बना ली। पहले हाफ में जापान बिल्कुल भी भारत का मुकाबला नहीं कर पाई और स्कोर 32-6 रहा।

असलम ईनामदार का एक और बेहतरीन प्रदर्शन

दूसरे हाफ में सचिन तंवर और विशाल भारद्वाज को मैट पर उतारा गया। अर्जुन देशवाल को सब्सीट्यूट कर दिया गया। सचिन तंवर ने अपने दूसरे रेड में दो प्वॉइंट लाकर अच्छी शुरूआत की। दूसरे हाफ की शुरूआत में ही जापान को एक बार फिर ऑल आउट दे दिया गया और बढ़त 31 प्वॉइंट की हो गई।

जापान ने डू और डाई रेड में तीन प्वॉइंट लाकर वापसी की एक कोशिश की। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। भारत ने ने 31वें मिनट में एक और ऑल आउट दिया। भारतीय टीम की तरफ से पवन सेहरावत ने ज्यादा रेड नहीं किया। दूसरे हाफ में असलम ईनामदार और सचिन तंवर ने ही रेडिंग की। असलम और पवन ने डिफेंस में भी प्वॉइंट लिए। इसके साथ ही भारत Asian Kabaddi Championship 2023 के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गयी है।

Latest News
Advertisement