इन पांच बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

इस सूची में दो भारतीय दिग्गजों ने भी बनाई है अपनी जगह।
क्रिकेट में भले ही हर दिन नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं, और ओवर को भी घटा कर छोटा किया जा रहा है ताकि मैच में रोमांच आए और मैच जल्दी खत्म भी हो जाए। आज के समय में टी20 क्रिकेट सबसे पसंदीदा क्रिकेट फॉर्मेट है। क्योंकि यहां रनों की बारिश होती है, वहीं इस फॉर्मेट में किसी भी गेंद पर मैच का रुख पलट जाता है। लेकिन टेस्ट फॉर्मेट क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट है, जिसमें हर खिलाड़ी को मौका नहीं मिलता। टेस्ट टीम में सिर्फ उन्हीं को मौका मिलता है जिनके अंदर धैर्य और कौशल हो।
इस फॉर्मेट में मैच काफी लंबा चलता है इसलिए खिलाड़ी के अंदर मैच को सूझबूझ के साथ चलाने की जिम्मेदारी होती है। किसी भी खिलाड़ी का टेस्ट क्रिकेट खेले बिना क्रिकेटिंग करियर अधूरा माना जाता है। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट सबसे पुराना और सबसे मुश्किल फॉर्मेट है जिसमें हर खिलाड़ी को जगह नही मिलती। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो अपने आप को इस फॉर्मेट के अनुरूप ढाल लेते हैं और अपने पूरे टेस्ट करियर में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हैं।
इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि टेस्ट में बल्लेबाजों का असल टेस्ट होता है जब उन्हें अत्यधिक उछाल और गति का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस खेल के इतिहास में कुछ बल्लेबाज ऐसे बने जिन्होंने इस मुश्किल फॉर्मेट में भी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और खूब सारे रन बनाए।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
5. Alastair Cook

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Alastair Cook टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवे स्थान पर हैं। Cook ने अपने देश के लिए लगभग 12 सालों तक खेलते हुए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और कई मैचों में अपने कंधों पर इंग्लैंड को जीत के करीब तक ले गए। वो न सिर्फ एक बढ़िया बल्लेबाज थे, बल्कि एक बेहतर कप्तान भी थे। उन्होंने अपने 12 साल के टेस्ट करियर में कुल 161 मैच खेले, जिसकी 291 पारियों में 45.34 की औसत से Cook ने 12472 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाए, जबकि टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 294 रन है।
4. Rahul Dravid

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज जिन्हें क्रिकेट में The Wall के नाम से जाना जाता है, क्योंकि एक बार अगर वो क्रीज पर जम जाए तो उन्हें आउट करना गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल होता था। Rahul Dravid ने भारत के लिए कुल 164 टेस्ट मैच खेले जिसकी 286 पारियों में उन्होंने 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए। इस दौरान Dravid ने 36 शतक व 63 अर्धशतक जड़े और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 270 रन रहा है।
3. Jacques Kallis

South Africa के हरफनमौला ऑलराउंडर Jacques Kallis इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर में अपने देश के लिए हमेशा बतौर खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी निभाई है और कई शानदार पारियां खेली हैं। Kallis ने 166 टेस्ट मैचों की 280 पारियों में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 45 शतक और 58 अर्धशतक अपने नाम किए। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 224 रन रहा है।
2. Ricky Ponting

इस सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान और बढ़िया बल्लेबाज Ricky Ponting का नाम आता है। उन्होंने हमेशा अपने देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया जिस वजह से उनकी कप्तानी के दौरान आस्ट्रेलिया को काफी सफलता हासिल हुई। Ponting ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 168 टेस्ट मैचों की 287 पारियों में 51.85 की औसत के साथ कुल 13378 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 41 शतक व 62 अर्धशतक लगाए वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रन रहा है।
1. Sachin Tendulkar

इस सूची में पहले स्थान पर भारतीय क्रिकेट की शान और इस खेल के भगवान Sachin Tendulkar का नाम आता है उन्होंने बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है। आजतक उनके आंकड़ो की बराबरी कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर पाया है। Sachin ने साल 1989 से 2013 तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला, वहीं टेस्ट में सबसे ज्यादा 200 मैच भी उन्होंने ही खेला, जिसकी 329 पारियों में 53.78 के बढ़िया औसत के साथ उन्होंने 15,921 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक अपने नाम किए, वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248 रन रहा है।
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)