टॉप पांच गेंदबाज जिन्होंने Ashes के इतिहास में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

इंग्लैंड के सिर्फ एक गेंदबाज ने इस सूची में अपनी जगह बनाई है।
विश्व क्रिकेट की दो दिग्गज टीमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England और Australia) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) खेली जाती है। इस साल ये सीरीज 16 जून से शुरू हो रही है। इस सीरीज की शुरुआत साल 1882 में हुई थी। जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट जीता था। जिसके बाद से इन दोनों टीमों के लिए एक-दूसरे के खिलाफ जीत हासिल करना अपने सम्मान को बचाकर रखने वाली बात हो गई।
Ashes सीरीज पहली बार साल 1882-83 में खेला गया था और तब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पहली एशेज सीरीज 1891-92 में जीता था। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से पहले इंग्लैंड अपने नाम 8 Ashes सीरीज कर चुका था। इतने साल से चली आ रही इस सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन देते हैं और अपनी टीम को जीत दिलाने की हर संभव कोशिश करते हैं। दोनों टीमों की इस जंग में गेंदबाज भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं और ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करते हैं।
तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने Ashes सीरीज के दौरान अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। ये रहे एशेज इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले पांच गेंदबाज।
Dennis Lillee (128 विकेट)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और सफल तेज गेंदबाज Dennis Lillee ने इस सीरीज के दौरान अपनी काबिलियत का भरपूर प्रदर्शन किया है। जिस वजह से इस सूची में उनका नाम शामिल हुआ है।
Dennis Lillee ने अपने करियर में कुल 24 Ashes टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 22.32 की औसत और 2.45 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 128 विकेट अपने नाम किए। वहीं इस दौरान उन्होंने 8 बार पांच विकेट और 2 बार दस विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। वहीं एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/89 का रहा।
Stuart Broad (131 विकेट)

इंग्लैंड के मौजूदा और सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) एशेज सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं, वहीं सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर मौजूद हैं।
Stuart Broad ने अब तक खेले 35 मैचों में 29.05 की औसत और 3.16 की इकॉनमी रेट से 131 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 बार पांच विकेट और 1 बार दस विकेट लेने कारनामा भी किया है। वहीं उनका अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/15 का रहा है।
Hugh Trumble (141 विकेट)
ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिवंगत स्पिनर Hugh Trumble इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने अपनी फिरकी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है और कई सारे शिकार किए हैं।
Trumble ने 1890 से 1904 के बीच कुल 30 Ashes टेस्ट मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 20.88 की औसत और 2.23 की इकॉनमी रेट से 141 विकेट अपने नाम की। वहीं उन्होंने 9 बार पांच विकेट और 3 बार 10 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/65 का रहा है।
Glenn Mcgrath (157 विकेट)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक Glenn Mcgrath जो अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते थे। वो इस सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
Mcgrath ने इस सीरीज के दौरान कुल 30 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.92 की औसत और 2.70 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 157 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 बार पांच विकेट हासिल किए हैं। वहीं एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 8 विकेट लेना रहा।
Shane Warne (195 विकेट)

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल और दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) भले ही आज इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं। लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में एशेज सीरीज (Ashes Series) के दौरान ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिन्हें तोड़ पाना अभी तक संभव नहीं हुआ है, और आने वाले समय में भी उनके रिकॉर्ड को तोड़ पाना काफी मुश्किल नजर आता है।
Shane Warne ने कुल 36 Ashes टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.25 की औसत और 2.52 की इकॉनमी रेट से 195 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने 11 बार पांच विकेट और 4 बार 10 विकेट झटके थे।
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम