टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले मौजूदा बल्लेबाज

इन सभी बल्लेबाजों ने क्रिकेट के सबसे मुश्किल फॉर्मेट में अपनी असाधारण बल्लेबाजी से अपने नाम ये उपलब्धि हासिल की है।
क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप यानी की टेस्ट क्रिकेट ने पिछले कुछ सालो में वापिस से लोकप्रियता हासिल की है। World Test Championship के आने के बाद से ये फॉर्मेट भी काफी ज्यादा रोचक हो गया है। अब सभी खिलाड़ियों के लिए टेस्ट क्रिकेट का फॉर्मेट पहले से और ज्यादा अहम हो गया है और वो इस फॉर्मेट में अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन देने की पूरी कोशिश करते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको उन मौजूदा खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक ही टेस्ट के दोनों पारियो में शतक जड़ा है।
1. विराट कोहली (Virat Kohli)
इस लिस्ट में पहला नाम भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का है। उन्होंने ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान में साल 2014 में किया था। जब उन्होंने दोनों ही पारी में शतक जड़ा था। पहली पारी में उन्होंने 115 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 141 रनों की पारी खेली थी।
2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
इस लिस्ट में अगला नाम भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है। उन्होंने भी एक ही टेस्ट मुकाबले के दोनों पारी में शतक जड़ा है। उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था जब विशाखापट्टनम के मैदान में उन्होंने दोनों ही पारियों में शतक जड़ा था। पहली पारी में उन्होंने 176 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 105 रनों की पारी खेली थी।
3. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
भारत के तरफ से मौजूदा खिलाडियों में से ऐसा कारनामा करने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अंतिम खिलाड़ी है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 में दिल्ली के मैदान पर ये कारनामा किया था जब उन्होंने पहले पारी में 127 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
4. स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
इस लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में से एक स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का है और उन्होंने भी ये कारनामा करके दिखाया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में एशेज सीरीज के दौरान ऐसा किया था जब उन्होंने बर्मिंघम के मैदान में दोनों ही पारियों में 144 और 142 रनों की पारी खेली थी।
5. डेविड वार्नर (David Warner)
इस लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का है। उन्होंने भी एक ही टेस्ट मुकाबले के दोनों पारी में शतक जड़ा था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन के मैदान पर ये कारनामा किया था। जब उन्होंने पहली पारी में 163 और दूसरी पारी में 116 रन बनाए थे।
6. शाई होप (Shai Hope)
वेस्टइंडीज के टीम के स्टार खिलाड़ी शाई होप (Shai Hope) अभी इस लिस्ट में अपने देश के तरफ से एक मात्र खिलाड़ी है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के मैदान में 2017 में टेस्ट मुकाबले के दोनों ही पारी में शतक जड़ा था। उन्होंने काफी मुश्किल परिस्तिथि में दोनों ही पारियो में 147 और नाबाद 118 रनों की पारी खेली थी।
7. उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja)
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) भी इस कमाल के लिस्ट में शामिल है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी के मैदान पर 2022 में दोनों ही पारियों में शतक जड़ा था। बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए उन्होंने अच्छी बैटिंग की थी और पहले पारी में 133 और दूसरी पारी में नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी।
8. मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne)
इस लिस्ट में अगला नाम अभी टेस्ट रैंकिंग के नंबर 1 पर मौजूद मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का है जिन्होंने दोनों ही पारियों में शतक जड़ने का इतिहास 30 नवम्बर 2022 को अपने नाम किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले पारी में दोहरा शतक और दुसरे पारी में नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी।
9. मोमिनुल हक (Mominul Haque)
बांग्लादेश के तरफ से पहली बार टेस्ट मुकाबले के दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा मोमिनुल हक (Mominul Haque) ने किया है। उन्होंने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा किया था और पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 105 रनों की पारी खेली थी। उनके इस कारनामे के बाद उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही थी और वो सुर्खियों में थे।
10. जॉनी बैरस्टो (Jonny Bairstow)
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का इस लिस्ट में अगला नाम है और वो इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले मौजूदा खिलाड़ियों में ऐसा कारनामा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ पिछले साल दोनों ही पारियों में 106 और नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी।
11. इमाम-उल-हक (Imam Ul Haque)
पाकिस्तान के इमाम उल हक ने भी टेस्ट मुकाबले के दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान में ये उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 157 और दूसरी पारी में नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी।
12. नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto)
इस लिस्ट में नया नाम बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो का है। उन्होंने 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में ये कारनामा किया है। पहले पारी के दौरान उन्होंने 146 रनों की पारी खेली थी वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ कर इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाले दूसरे बांग्लादेश के बल्लेबाज बन गए।
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 46वें मैच के बाद, DC vs RCB
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH