Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

2008 U-19 विश्व कप के युवा सितारे जो क्रिकेट जगत में कर रहे हैं राज

Published at :June 19, 2023 at 11:29 PM
Modified at :June 19, 2023 at 11:29 PM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


भारतीय टीम ने Virat Kohli के नेतृत्व में 2008 अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) जैसे बड़े और मुश्किल क्रिकेटिंग मंच में सीधे भेजे जाने से पहले, प्रत्येक युवा क्रिकेटर को U-19 और 'A' पक्षों जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलना जरूरी होता है और जहां उनका कौशल और खेलने का अंदाज देखा जाता है और अगर वहां पर ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और सेलेक्टर्स का दिल जीत लेते हैं तो उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे कई हद तक खुल जाते हैं।

2000 में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के नेतृत्व वाली भारतीय अंडर-19 टीम द्वारा भारतीय टीम में बदलाव की एक लहर लाई गई थी। जिसके बाद उस विश्व कप विजेता टीम से कई युवाओं के भारतीय टीम में सफल परिवर्तन ने अगली फसल के लिए एक प्रेरित और सफल मार्ग प्रदान किया।

8 साल के बाद यानी 2008 में, दिल्ली के एक आक्रामक खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में भारतीय अंडर-19 टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक शानदार मुकाबले में जीत हासिल कर U19 विश्व कप का खिताब जीता।

उस विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा था जिसकी वजह है उस साल भारत के लिए खेलने वाले सितारे। वहीं उस साल भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के भी कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ये ही नहीं उन सभी खिलाड़ियों में से कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक दबदबा कायम हैं।

तो चलिए हम आपको बताते हैं 2008 U-19 विश्व कप में शामिल होने वाले कुछ वर्तमान क्रिकेट सितारों के बारे में।

India (Virat Kohli और Ravindra Jadeja)

Virat Kohli और Ravindra Jadeja

साल 2008 में भारत (India) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक शानदार मुकाबले में जीत हासिल कर U-19 विश्व कप का खिताब जीता। उस साल भारत की जीत का प्रमुख कारण था उस टीम में खेल रहे 2 खिलाड़ी, ये दो खिलाड़ी उस समय भी भारत को जीत दिलाने में सफल रहे थे और आज भी ये दोनों भारत के लिए तीनों प्रारूपों में मैच विनर हैं। ये दो खिलाड़ी हैं Virat Kohli और Ravindra Jadeja, जो तब से लेकर अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए आए हैं।

एक तरफ जहां Virat Kohli अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, वहीं दूसरी तरफ Ravindra Jadeja की गिनती भी विश्व के सफल ऑलराउंडर की सूची में होती है। इन दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ IPL में भी कई उपलब्धियां हासिल की है। जिस वजह से ये इस समय विश्व क्रिकेट के बड़े नामों में से एक बन गए हैं।

Australia (Steve Smith, Josh Hazlewood और Marcus Stoinis)

ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम है जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राज किया है, इस टीम के नाम ही विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा 9 ICC खिताब है। इस टीम के सफल होने के पीछे की वजह है इस टीम में खेलने वाले सितारे, जिनमें से कुछ नाम हैं Steve Smith, Josh Hazlewood और Marcus Stoinis का इन तीनों ने 2008 U-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाई। जिसके बाद इन तीनों ने कई ICC इवेंट्स में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया है और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई है।

Steve Smith की गिनती इस समय टेस्ट क्रिकेट के सबसे बढ़िया बल्लेबाजों में होती है उनके जैसे टेस्ट आंकड़े इस समय किसी और बल्लेबाज के नहीं है। वहीं Josh Hazlewood भी विश्व के बढ़िया गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर इस टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है।

Marcus Stoinis भी साल 2015 के बाद से इस टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हैं, और कई प्रमुख ICC इवेंट्स में अपनी टीम को जीत दिलाने में बल्ले और गेंद दोनों से कारगर सिद्ध हुए हैं।

New Zealand (Kane Williamson, Tim Southee, Trent Boult)

New Zealand भी एक ऐसी टीम है जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही ज्यादा खिताब न जीते हो लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। इस टीम के तीन प्रमुख खिलाड़ी 2008 U-19 विश्व कप से अभी तक एक साथ अपने देश के लिए बढ़िया प्रदर्शन करके दिया है।

Tim Southee और Trent Boult की घातक तेज गेंदबाजी वाली जोड़ी ने हर एक बड़े से बड़े बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई सारी उपलब्धियां हासिल की है।

वहीं इस टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक Kane Williamson ने बतौर बल्लेबाज अपने बल्ले से टीम के लिए काफी योगदान दिया है। टेस्ट क्रिकेट में ये इस समय तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने बल्ले से कई शानदार पारियां खेली है। इसके साथ ही वनडे में भी Williamson के आंकड़े काफी अच्छे है।

England (Chris Woakes)

England ने पिछले कुछ ICC इवेंट्स में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें इस टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी Chris Woakes ने भी अहम योगदान दिया है। Woakes ने 2008 में भी इस टीम का अंडर 19 विश्व कप में प्रतिनिधित्व किया था जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाई और अब तक वो इस टीम के साथ अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते जुड़े हैं। उन्होंने कई मैचों में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई है।

South Africa (Rilee Rossouw, Wayne Parnell)

इन दो साउथ अफ्रीकन स्टार्स ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 2008 अंडर 19 विश्व कप में भी टीम के लिए अच्छा किया था और आज भी इस टीम का एक प्रमुख हिस्सा है जिसकी वजह है इन दोनों का अच्छा प्रदर्शन एक तरफ जहां Rilee Rossouw इस टीम के आक्रामक खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ Wayne Parnell गेंद के साथ काफी कारगर सिद्ध हुए हैं। जिस वजह से अभी तक ये दोनों इस टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Latest News
Advertisement