फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dream11 होगा भारतीय क्रिकेट टीम का नया लीड स्पॉनसर, BCCI ने किया ऐलान

अगले तीन साल तक ड्रीम-11 पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के लिए भारत का नया लीड स्पॉन्सर बन गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अब BYJU’S की जगह एक नया लोगो हम सभी को नजर आएगा, यह लोगो लोकप्रिय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dream11 का होगा। आपको बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 14 जून को इसके लिए एक टेंडर जारी किया था, इस टेंडर की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद BCCI ने शनिवार 1 जुलाई को Dream11 को भारतीय टीम का नया लीड स्पॉनसर घोषित कर दिया है। इस लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म को बोर्ड ने आगामी 3 साल के लिए नया लीड स्पॉनसर चुना है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर BYJU’S का लोगो हुआ करता था।
कैरेबियाई दौरे पर दिखेगा नया लोगो
BCCI के अनुसार टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 का नया लोगो वेस्टइंडीज के दौरे पर पहली बार नजर आएगा। भारत इस महीने कैरेबियाई दौरे के लिए रवाना होगा। इस दौरे के दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 10 मैच यानी 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आगाज 12 जुलाई से खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले के साथ होगा।
Dream11 से पहले BYJU’S भारतीय क्रिकेट टीम का लीड स्पॉनसर था, 2019 से इस साल मार्च तक BYJU’S टीम इंडिया की प्रमुख जर्सी स्पॉन्सर थी। लेकिन अब Dream11 पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के लिए भारत का नया लीड स्पॉन्सर बन गया है। जिसके बाद अब भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अपनी जर्सी के बीच में फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म का लोगो लगाएगी। BCCI ने अगले तीन साल यानी 2023 से 2027 तक Dream11 को लीड स्पॉन्सर के रूप में चुना है।
Adidas से हुआ 5 साल का स्पॉन्सर
BCCI ने लीड स्पॉन्सर से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नए किट स्पॉन्सर का ऐलान किया था। दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स वियर ब्रांड में से एक एडिडास (Adidas) के साथ अगले 5 साल यानी 2028 तक के लिए करार किया है। अगले पांच साल तक एडिडास टीम इंडिया की जर्सी डिजाइन करेगी और बनाएगी। आपको बता दें 1 जून 2023 को एडिडास टीम इंडिया की नई किट लांच की थी। वहीं Adidas से पहले Killer ब्रांड 5 महीने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का किट स्पॉन्सर बना था।
BCCI ने एडिडास के साथ करीब 350 करोड़ रुपए का डील साइन किया था। एडिडास भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित भी था। वहीं भारत इस साल जून और जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे में पहली बार अपनी रंगीन एडिडास जर्सी का इस्तेमाल करेगा।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल