Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

टॉप 10 गेंदबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फेंकी हैं सबसे तेज गेंद

Alex is web content writer who is covering various sports, technology in sports and igaming space from 2017.
Published at :June 18, 2023 at 7:09 PM
Modified at :June 18, 2023 at 7:09 PM
टॉप 10 गेंदबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फेंकी हैं सबसे तेज गेंद

इस सूची में पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बनाई है अपनी जगह।

क्रिकेट के इतिहास ने काफी सारे महान गेंदबाजों को देखा है जिन्होंने अपने घातक गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है। कुछ गेंदबाज़ अपने तगड़े-लाइन और लेंथ से बल्लेबाज़ को परेशान करते है, तो वहीं कुछ गेंदबाज अपने खतरनाक गति से बल्लेबाजों को बीट करने का प्रयास करते हैं। कई गेंदबाजों की सबसे बड़ी ताकत उनकी गति होती है जिसकी मदद से वो बल्लेबाजों को तंग करने का प्रयास करते हैं। क्रिकेट के इतिहास में कई सारे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपनी गति से न सिर्फ बल्लेबाजों को बल्कि फैंस को भी चौंका दिया है। इसके साथ ही कई बार तो इन तेज गेंदबाजों ने सभी की उम्मीदों के ऊपर जाकर काफी तेज गेंदे फेंकी है।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे की आज तक क्रिकेट के इतिहास में 10 सबसे तेज गेंद किस-किस गेंदबाज के द्वारा फेंकी गई है।

10. शेन बॉन्ड (Shane Bond) : 156.4 किमी/घंटा

न्यूजीलैंड के इस घातक तेज गेंदबाज ने अपने शुरूआती करियर में तेज गेंदबाजी के कारण काफी सुर्खिया बटोरी थी। उनकी गिनती न्यूजीलैंड के सबसे तेज गेंदबाजों में की जाती  है लेकिन चोटों के कारण उनका करियर ज्यादा लंबा नही हो पाया था। ICC विश्वकप 2003 के दौरान उन्होंने अपने करियर की सबसे तेज गेंद फेंकी थी जो 156.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से फेंकी गई थी।

9. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) :  156.4 किमी/घंटा

इस लिस्ट में अगला नाम पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है, वो पाकिस्तान के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज है। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ साल 2003 में अपने करियर की सबसे तेज़ गेंद डाली थी जोकि 156.4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से फेंकी गई थी। हालांकि उनका भी करियर चोट के कारण काफी प्रभावित था और इसलिए वो ज्यादा मुकाबले भी नहीं खेल पाए थे।

8. मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) : 156.8 किमी/घंटा

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन की गिनती दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में की जाती है उन्होंने अपने लम्बे करियर में काफी बल्लेबाजों को परेशान किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने करियर की सबसे तेज गेंद डाली थी, उस वक्त उन्होंने 156.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी। उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट,153 वनडे और 30 टी20 मुकाबले खेले है जिनमे उनके नाम क्रमशः 313, 239 और 38 विकेट चटकाए है।

7. फिडेल एडवर्ड्स (Fidel Edwards) : 157.7 किमी/घंटा

फिडेल एडवर्ड वेस्टइंडीज के एक घातक गेंदबाज है जो अपने तेज गति की गेंदबाजी के लिए काफी ज्यादा मशहुर है। हालांकि उनका भी करियर चोट के कारण काफी प्रभवित रहा है और वो लगातर मुकाबले नही खेल पाए है। उन्होंने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डाली थी जो 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से फेंकी गई थी।

6. एंडी रॉबर्ट्स (Andy Roberts) : 159.5 किमी/घंटा

विश्वकप के शुरूआती सालो में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का अलग ही खौफ था और इसका कारण उनके 4 घातक गेंदबाज थे जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ढे़र करने की क्षमता रखते थे। उन 4 गेंदबाजों में सबसे तेज गेंदबाज एंडी रोबर्ट्स थे जिन्होंने अपने तेज गति की गेंद से काफी बल्लेबाजों को तंग किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1970 में पर्थ के मैदान में अपने करियर की सबसे तेज गेंद डाली थी, उन्होंने उस मुकाबले में 159.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेकी थी।

5. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) : 160.4 किमी/घंटा

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का नाम इस सूची में है जो अभी के समय के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में काफी घातक गेंदबाजी की थी और उसी मुकाबले के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की भी दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से यॉर्कर डाल कर उन्हें चारो खाने चित कर दिया था।

4. जेफ़ थॉमसन (Jeff Thomson) : 160.6 किमी/घंटा

इस लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया के ही जेफ थॉमसन का है जो अपने समय के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने अपने समय में अपनी तेज गति की गेंद से सभी बल्लेबाजों को काफी तंग किया था जिस कारण बल्लेबाज उनसे खौफ खाते थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1970 में पर्थ के मैदान में 160.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली थी जोकि उनके करियर की सबसे तेज गेंद है।

3. शौन टेट (Shaun Tait) : 161.1 किमी/घंटा :

ऑस्ट्रेलिया के शौन टेट ने अपनी तेज गेंदबाजी से काफी लोगो का ध्यान आकर्षित किया था क्यूंकि उन्की गिनती खतरनाक गेंदबाजों में की जाती थी। पाकिस्तान के खिलाफ एक मुकाबले के दौरान उन्होंने एक ओवर में लगातार तेज गेंद फेंकी थी जिस कारण वो चर्चा में आ गए थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने करियर की सबसे तेज गेंद डाली थी जो 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंका गया था।

2. ब्रेट ली  (Brett Lee) : 161.1  किमी/घंटा :

ऑस्ट्रेलिया के इतिहास के सबसे तेज और घातक गेंदबाजों में से एक ब्रेट ली इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर आते है जिन्होंने अपने लम्बे करियर में काफी घातक गेंदबाज़ी की है। वो उन गेंदबाजों में से है जो तेज गेंदबाजी के बाद भी अपने-आप को फिट रखने में काफी सक्षम रहे थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने साल 2003 में ब्रिसबेन के मैदान में 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी जो उन्हें इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर लाती है।

1. शोएब अख़्तर (Shoaib Akhtar) : 161.3 किमी/घंटे  

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहुर शोएब अख्तर अपने तेज गेंदबाजी के लिए पुरे दुनिया भर में मशहुर है और उन्होंने लगातार काफी तेज गेंदबाजी की है। उनके नाम ही क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेकने का रिकॉर्ड है क्यूंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार की गेंद फेंकी थी। ये गेंद क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद है और इसी कारण शोएब अख्तर को सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है।

Alex
Alex

Alex graduated in mass communication in 2016 and has been covering global sports for Khel Now since then. He is covering sports tech, igaming, sports betting and casino domain from 2017.

Latest News
Advertisement