ICC फाइनल में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज

इन सभी बल्लेबाजों ने अपनी शानदार पारी के दम पर टीम को फाइनल में जीत दिलाई है।
बल्लेबाज हो या गेंदबाज, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हर एक खिलाड़ी का सपना होता है की वो अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए ICC इवेंट का हिस्सा बने। वहीं कई बल्लेबाजों का ये भी सपना होता है कि वो फाइनल में अपना बेस्ट प्रदर्शन करें और टीम को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाए। अब तक कई बल्लेबाजों ने अपने असाधारण बल्लेबाजी के दम पर ICC के फाइनल मुकाबले में शानदार और बड़ी पारियां खेली है।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ICC के फाइनल मुकाबलों में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में।
5. Steve Smith- 121 रन (2023 World Test Championship बनाम India)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए World Test Championship 2023 के खिताबी मुकाबले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भारतीय गेंदबाजी क्रम के सामने एक शानदार पारी खेलते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। उस मैच में उन्होंने मुश्किल समय में Travis Head का साथ देते हुए ना सिर्फ 121 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। बल्कि Head के साथ मिलकर 285 रनों की अहम साझेदारी भी की थी। वहीं इस पारी के बाद वो मौजूदा बल्लेबाजों में 31 शतक के साथ सबसे ज्यादा लगाने के मामले में टॉप पर आ गए।
4. Vivian Richards- 138 रन (1979 World Cup Final बनाम England)

वेस्टइंडीज के पूर्व और सफल बल्लेबाजों में से एक विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) अपनी करिश्माई खेल शैली के लिए जाने जाते थे। बल्लेबाजी के दौरान शानदार टाइमिंग और शक्ति प्रदर्शन ये उनकी विशेषता थी जिसे बाकी बल्लेबाजों के द्वारा मैच कर पाना काफी मुश्किल था। विशेष रूप से, Richards 1979 के विश्व कप के फाइनल में अपने चरम पर थे, जिसे तब प्रूडेंशियल कप कहा जाता था। उस मैच में उन्होंने इंग्लैंड के बढ़िया बॉलिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा दी थी और इयान बॉथम, क्रिस ओल्ड और माइक हेंड्रिक जैसे अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की थी।
Vivian Richards ने उस मैच में 157 गेंदों में 138 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ 11 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज आसानी से World Cup जीत गया। वैसे तो रिचर्ड्स की बल्लेबाजी हमेशा ही देखने लायक होती थी, लेकिन यह पारी उनकी बेहतरीन पारियों में से एक के रूप में आज भी याद की जाती है।
3. Ricky Ponting- 140 रन (2003 World Cup Final बनाम India)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। Ponting क्रिकेट जगत में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक के रूप में जाने जाते हैं, उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में कई सारी उपलब्धियां हासिल की हैं जिनमें से एक ये भी है फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने का।
Ricky Ponting ने साल 2003 World Cup फाइनल में भारत के खिलाफ एक शानदार पारी खेली उनकी उस पारी ने भारत ते विश्व कप जीतने के सपने पर पानी फेर दिया था। उस मैच में Ponting ने 121 गेंदों में 140 रनों की शानदार पारी खेली थी उनकी इस पारी में सिर्फ 4 चौके जबकि 8 छक्के शामिल थे। भारत की पूरे गेंदबाजी क्रम उस मैच में उनके सामने बेबस नजर आई और इस पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व कप के खिताब पर अपना कब्जा किया।
2. Adam Gilchrist- 149 रन (2007 World Cup Final बनाम Sri Lanka)

यकीनन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) द्वारा अपने करियर में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक 2007 के World Cup Final में देखने को मिली थी जब उन्होंने Sri Lanka के खिलाफ खेले गए खिताबी मुकाबले को एक तरफा कर दिया था। किसी भी विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में Gilchrist दूसरे स्थान पर हैं, इससे पहले तक वो पहले स्थान पर थे। लेकिन 2023 के WTC फाइनल में Travis Head ने उन्हें पछाड़ दिया।
बता दें 2007 के World Cup फाइनल में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज Adam Gilchrist ने अपनी विनाशकारी बल्लेबाजी शैली से श्रीलंकाई गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने उस मैच में अपनी पावर हिटिंग बल्लेबाजी के दम पर ये सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा अपने नाम किया था। उस मैच में उन्होंने कुल 13 चौके और 8 छक्के लगाए थे। वहीं मुथैया मुरलीधरन समेत श्रीलंका के स्पिनर भी उनके खिलाफ बेबस नजर आए।
1. Travis Head- 163 रन (2023 World Test Championship बनाम India)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए World Test Championship 2023 के खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले ट्रेविस हेड (Travis Head) की पारी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में काफी अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में Head ने टीम की लड़खड़ाती हुई पहली पारी को संभाला और 163 रनों की तेज पारी खेली जिसके दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 469 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
Head ने भारत के सभी तेज गेंदबाजों को जमकर धोया और आक्रामक रवैया अपनाते हुए इस शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया। उनकी इस पारी के बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया को जीत दर्ज करने में आसानी हुई क्योंकि उन्होंने पहली पारी में ही भारत के सामने एक बड़ा रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल