World Cup 2023 में इन पांच महामुकाबलों पर रहेगी सभी की निगाहें, फैंस भूलकर भी न करें मिस

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित विश्व कप में भारत के 12 मैदानों पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे।
ICC वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का शेड्यूल मंगलवार 27 जून, को आ गया है। टूर्नामेंट के शुरू होने में अभी ठीक 100 दिन बाकी है। लेकिन उससे पहले ही शेड्यूल को देखकर फैंस कुछ बड़े और रोचक मैचों के लिए अभी से उत्साहित हो गए हैं। बता दें ये टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा, जिसकी मेजबानी इस बार भारत करेगा।
5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का आगाज गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच आयोजित मुकाबले के साथ शुरू होगा। इस साल कई ऐसे मैच हैं जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है और इन मैच के बाद ही पता चलेगा की कौन सी टीम इस बार विश्व विजेता बनने की प्रमुख दावेदार है।
तो चलिए हम आपको बताते हैं साल 2023 के विश्व कप में आयोजित होने वाले कुछ बड़े मैचों के बारे में जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
5. England बनाम Australia
क्रिकेट जगत में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच की राइवलरी सबसे पुरानी है, ये दोनों ही टीमें जब भी आपस में भिड़ती है तो इन दोनों के बीच का मुकाबला काफी रोचक होता है। आपको बता दें 4 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। चाहे Ashes हो या फिर कोई बड़ा ICC इवेंट इन दोनों टीमें के बीच का मुकाबला जबरदस्त होता है।
4. India बनाम New Zealand
भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला ICC इवेंट में हर बार बेहद निराशाजनक देखने को मिलता है। क्योंकि भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ हमेशा बड़े इवेंट में शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिलता है। आपको बता दें पिछले 18 साल में एक भी बार भारतीय टीम, कीवी टीम के सामने जीत हासिल करने में नाकाम साबित हुई है। चाहे वो 2019 के विश्व कप का सेमी-फाइनल हो या फिर 2021 का WTC फाइनल भारत को हर बार इस टीम के खिलाफ हार मिली है।
जिस वजह से इन दोनों के बीच होने वाली इस भिड़ंत में फैंस को अपेक्षा रहेगी कि इस बार भारत इस टीम के खिलाफ बाजी मारे और अपनी पिछली सभी हार का हिसाब बराबर करें। 22 अक्टूबर को इन दोनों टीमों के बीच धर्मशाला के मैदान पर मैच खेला जाएगा।
3. India बनाम Australia
इस साल के विश्व कप में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होगा, और ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमें इस समय क्रिकेट जगत की दो मजबूत टीमों में से एक है, दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलकर अपने टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में 5 बार का चैंपियन रह चुका है, यहां तक कि उन्होंने अपना पहला विश्व कप का खिताब 1987 में भारत में ही जीता था।
इन दोनों टीमों के बीच में अभी हाल ही में लंदन के ओवल में ICC World Test Championship फाइनल में आमना-सामना हुआ था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी और भारत को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जिस वजह से इस बड़े टूर्नामेंट में भी इन दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला जोरदार होगा। क्योंकि भारत अपनी पिछली हार का हिसाब चुकता करने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आएगा।
2. England बनाम New Zealand
पिछले विश्व कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल की यादे अभी तक लोगों के दिमाग में बसी होंगी। 2019 में हुए उस शानदार और रोचक मैच में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारते हुए अपने पहले विश्व कप के खिताब पर कब्जा किया था। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन इन दोनों टीमों के बीच आयोजित एक धमाकेदार मैच के साथ ही होगा। वहीं दोनों टीमों के ऊपर एक बड़ा दायित्व भी होगा।
जहां एक टीम को अपना कप बचाकर रखना है, तो वहीं दूसरे हिसाब चुकता करना है। इंग्लैंड का प्रदर्शन पिछले कुछ बड़े टूर्नामेंट में बहुत अच्छा रहा है, ऐसे में उन्हें पछाड़ना उतना आसान नहीं होगा। आपको बता दें ये मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
1. India बनाम Pakistan
एशिया की सबसे बड़ी राइवल्स यानी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहेगा, और चूंकि इस बार ये मैच भी भारत में हो रहा है तो जोश कुछ ज्यादा ही हाई होगा। आपको बता दें इन दोनों टीमों के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत देखने को मिलेगी। वहीं इन दोनों देशों के बीच अब तक सात 50 ओवर के विश्व कप मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने सभी मैचों में बाजी मारी है।
अभी तक पाकिस्तान के हाथों इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ जीत हाथ नहीं लगी है, ऐसे में इस बार पाकिस्तान जीत हासिल करना चाहेगा। दोनों ही टीमें खिताब की दावेदार है, जिस वजह से इस भिड़ंत में जो टीम बाजी मारेगा। उस टीम का आत्मविश्वास पूरे टूर्नामेंट में बड़ा हुआ नजर आएगा। ऐसे में ये मैच इस विश्व कप में सबसे अहम है।
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान