टॉप 10 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
सात भारतीय गेंदबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
भारत की आबादी का एक बड़ा वर्ग क्रिकेट को सिर्फ एक खेल के बजाय अपने जीवन का एक हिस्सा मानता है, जिस वजह से सभी की भावना इस खेल से जुड़ी रहती है। भारत ने हाल ही में 11 साल बाद अपना छठा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का खिताब जीता था और वो भी अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर अगर फाइनल में अच्छी गेंदबाजी नहीं होती तो भारत निश्चित ही हार जाता।
पहले क्रिकेट को ज्यादातर बल्लेबाजों का खेल माना जाता था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, गेंदबाज भी खेल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने लगे। एक लंबे क्रिकेट इतिहास में अब तक भारत ने कई बड़े और मुश्किल मुकाबले बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते जीता। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन 10 भारतीय गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
10. जसप्रीत बुमराह – 401 विकेट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा समय में यकीनन, जसप्रीत बुमराह सबसे बढ़िया गेंदबाज हैं। उन्होंने डेब्यू करने के बाद से तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता। बता दें 30 वर्षीय ये खिलाड़ी बहुत ही कम समय में महान गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुका है। बुमराह ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 196 मैच खेले हैं और इस दौरान 21.04 के शानदार औसत से 401 विकेट चटकाए हैं।
9. इशांत शर्मा – 434 विकेट
इशांत शर्मा 2007 से 2021 तक भारत के लिए खेले और इस दौरान उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाज को मात दिया। बात दें इशांत 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे। उन्होंने अपने करियर में कुछ अद्भुत स्पैल फेंके और यही कारण है कि वह भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक थे। इशांत ने 199 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 434 विकेट लिए।
8. मोहम्मद शमी – 448 विकेट
विश्व क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। शमी मौजूदा समय में भारत के सबसे बढ़िया गेंदबाजों में से एक हैं, जिनका रिकॉर्ड सभी प्रारूपों में शानदार है। 2013 में डेब्यू करने के बाद से, उन्होंने 188 मैच (64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20) खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 26.06 की औसत से 448 विकेट हासिल किए हैं।
7. जवागल श्रीनाथ – 551 विकेट
जवागल श्रीनाथ 500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने थे। वह 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज थे। श्रीनाथ ने 296 मैचों (67 टेस्ट और 229 वनडे) में भारत का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान उन्होंने कुल 551 विकेट अपने नाम किए।
6. रवींद्र जडेजा – 570 विकेट
रवींद्र जडेजा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं, और निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के एक अहम खिलाड़ी हैं। 2009 में डेब्यू करने वाले जडेजा अब तक भारत के बड़े मैच विनर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने अब तक 72 टेस्ट, 197 वनडे और 74 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 6000 से ज्यादा रन के साथ-साथ कुल 570 विकेट चटकाए हैं।
5. जहीर खान – 597 विकेट
भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) तेज गेंदबाजों में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और अंतरराष्ट्रीय मैचों में विकेट लेने की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। इसके अलावा वनडे में वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी चौथे स्थान पर हैं।
2011 विश्व कप विजेता जहीर खान ने सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 303 मैच भारत के लिए खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 597 विकेट हासिल किए हैं। Zaheer ने 92 टेस्ट में 311 विकेट लिए, वहीं 200 वनडे में उनके नाम 282 विकेट रहें।
4. कपिल देव – 687 विकेट
1983 में भारत को विश्व कप जीताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर में कुल 356 मैच खेले जिसमें उन्होंने 687 विकेट लिए। इन सभी विकटों में से 434 विकेट सबसे लंबे प्रारूप यानी टेस्ट में आए, वहीं वनडे में उनके नाम 253 विकेट रहे। इसके अलावा उन्होंने 24 बार पांच विकेट और 2 बार दस विकेट अपने नाम किए हैं। इससे पहले तक वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर थे, लेकिन हाल ही में Ashwin उन्हें पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर चले गए।
3. हरभजन सिंह – 707 विकेट
1998 में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में अपनी छाप छोड़ी, जहाँ वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उस सीरीज के बाद उन्होंने तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ी और भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने अपने 18 साल के लंबे करियर में, 32.59 की औसत और 3.32 की इकॉनमी से 707 विकेट झटके।
2. रविचंद्रन अश्विन – 744 विकेट
भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। जिसके बाद अपनी बढ़िया गेंदबाजी के दम पर वो जल्दी ही तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे। 2012 में वो भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक बन गए।
उन्होंने 25.95 के औसत से 100 टेस्ट में 516 विकेट, 116 वनडे में 156 विकेट, तो वहीं 65 टी20 में 72 विकेट अपने नाम किए हैं। तो कुछ इस तरह उन्होंने अपने अब तक के करियर में 744 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 31 बार पांच विकेट और 7 बार दस विकेट अपने नाम किए हैं।
1. अनिल कुंबले – 953 विकेट
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने कलाईयों का शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा शिकार किए हैं। उनके नाम वनडे में 337 और टेस्ट में 619 विकेट हैं। इसके अलावा एक टेस्ट पारी में सभी दस विकेट लेने वाले तीन गेंदबाजों में उनका नाम भी है।
Kumble ने अपने 18 साल से अधिक के करियर में, 30.06 के औसत से 37 बार पांच विकेट और 8 बार दस विकेट हॉल के साथ 953 विकेट लिए। ये ही नहीं वो भारत के सबसे सफल गेंदबाज होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- DEL vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 126, PKL 11
- PAT vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 125, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]