इन तीन ओपनिंग जोड़ियो ने भारत के लिए वनडे में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

एक अच्छी सलामी जोड़ी सही तालमेल के साथ अपनी टीम को आसानी से जीत तक ले जाती है।
क्रिकेट और कुछ नहीं बल्कि सही तालमेल और सूझबूझ का खेल है, भारत में इस खेल की लोकप्रियता बहुत अधिक है। इस खेल के किसी भी फॉर्मेट में चाहे वो टेस्ट हो, वनडे या फिर टी20 ही क्यों न हो। हर एक फॉर्मेट में ओपनिंग बल्लेबाजों की भूमिका काफी अहम होती है। यदि सलामी बल्लेबाज आपस में सही तालमेल बैठा ले तो वो टीम को शुरुआत में अच्छा स्टार्ट देने में सफल होते हैं। जिसके बाद अगर वो जोड़ी मैदान पर थोड़ा समय और बित ले तो फिर उन दोनों का एक मोमेंटम सेट हो जाता है और वो टीम रनों का पहाड़ खड़ा कर सकती है।
हमने कई बार वनडे क्रिकेट में ऐसा होते हुए देखा भी है जब दो बल्लेबाज अपनी टीम को अच्छा स्टार्ट देते हैं और इस कारण आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव कम हो जाता है। एक टीम की जीत में ओपनिंग बल्लेबाजों का योगदान बहुत ज्यादा होता है। अगर ओपनिंग बल्लेबाज सही शुरुआत देने में कामयाब हो जाते हैं तो उस टीम की जीत लगभग-लगभग तय हो जाती है। इसलिए हर टीम के सलामी बल्लेबाजो की भूमिका बहुत ज्यादा होती है क्योंकि अगर उनका बल्ला चल गया तो रन बनाने में मुश्किल नहीं होती।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं भारत की उन तीन सफल ओपनिंग जोड़ियों के बारे में जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
3. Sachin Tendulkar और Virender Sehwag

एक समय था जब Sachin Tendulkar और Virender Sehwag की ओपनिंग जोड़ी गेंदबाजों पर कहर बरपाया करते थे, जिस वजह से उन दोनों की जोड़ी बहुत मशहूर थी। Sachin के साथ पहले Sourav Ganguly ओपनिंग किया करते थे, लेकिन जब से Sehwag टीम में आए उस समय से Ganguly ने ओपनिंग करना छोड़ दिया और Sachin-Sehwag की जोड़ी ने साथ मिलकर काफी कुछ हासिल किया।
2003 के World Cup में इन दोनों की जोड़ी ने उस पूरे टूर्नामेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की जोड़ी ने 2002 से लेकर 2012 तक यानी करीब 10 साल तक क्रिकेट जगत में राज किया। Sachin-Sehwag की जोड़ी ने इस दौरान कुल 93 पारियों में भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला और इस दौरान 42.13 की औसत से 3919 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी 182 रनों की रही। इसके अलावा Sachin-Sehwag की जोड़ी ने 12 शतकीय और 18 अर्ध शतकीय साझेदारियां की।
2. Rohit Sharma और Shikhar Dhawan

भारतीय टीम के लिए एक लंबे समय तक ओपनिंग करने वाली Rohit Sharma और Shikhar Dhawan की जोड़ी वनडे में काफी सफल रही हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी सूझबूझ और बढ़िया तालमेल के दम पर भारत को कई बड़े मैचों में जीत दिलाई है। इस साझेदारी की सबसे खास बात ये है कि इनमें से एक बाएं हाथ का बल्लेबाज है तो दूसरा दाएं हाथ का बल्लेबाज है।
Rohit Sharma और Shikhar Dhawan की ओपनिंग जोड़ी ने अभी तक कुल 112 वनडे मैचों में एक साथ ओपनिंग की है और इस दौरान इन्होंने 46.43 की शानदार औसत से 5108 रन बनाए हैं। इसके अलावा इन दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक 18 शतकीय और 15 अर्ध शतकीय साझेदारियां भी देखने को मिली हैं।
1. Sachin Tendulkar और Sourav Ganguly

Sachin Tendulkar और Sourav Ganguly की जोड़ी ने क्रिकेट जगत में कई शानदार साझेदारियां की हैं जिस वजह से ये जोड़ी न सिर्फ भारत में बल्कि विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ी है। वनडे इतिहास की सबसे सफल सलामी जोड़ियों की अगर बात होगी तो उस लिस्ट में Sachin Tendulkar और Sourav Ganguly का नाम सबसे ऊपर लिया जाएगा।
इन दोनों की जोड़ी ने लगभग 11 सालों तक एक साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दी है। 1996 से 2007 तक उनकी जोड़ी ने कुल 136 मैचों में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की इस दौरान दोनों ने मिलकर 49.32 की शानदार औसत से कुल 6609 रन बनाए। वहीं दोनों के बीच 21 शतकीय और 23 अर्ध शतकीय साझेदारियां भी हुई, जबकि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सर्वाधिक साझेदारी 258 रनों की हुई है।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल