India के खिलाफ Ireland की तीन मैचों की टी20 शेड्यूल जारी

मालाहाइड का मैदान 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी करेगा।
क्रिकेट आयरलैंड (Ireland) ने अगस्त के मध्य में भारत (India) के खिलाफ अपनी तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए आधिकारिक घोषणा कर दी है। भारत अपना कैरेबियाई दौरा खत्म करने के बाद आयरलैंड जाएगा। मालाहाइड, 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी करेगा। टी20 सीरीज का आखिरी मैच 23 अगस्त को मालाहाइड के इसी मैदान पर खेला जाएगा।
इससे पहले भारत ने 2022 में टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा किया था। उस दौरे में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हराया था। भारत का वेस्टइंडीज दौरा 13 अगस्त को अमेरिका में खत्म होगा। आयरलैंड इस समय जिम्बाब्वे में चल रहे ICC क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा ले रहा है। जिसमें वो लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है।
क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूट्रोम (Warren Deutrom) ने भारत का स्वागत किया है और कहा है, “आयरलैंड में भारत के लोगों का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। हमने 2022 में हुए 2 मैचों को काफी लोकप्रिय होते हुए देखे हैं, इसलिए इस साल भी इन तीन मैचों की श्रृंखला के लिए और अधिक प्रशंसकों को आनंद लेने का मौका मिलना चाहिए। भारत के खिलाफ होने वाला मैच हमेशा एक यादगार अवसर होता है।
उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम में आयरलैंड के साथ सीरीज को शामिल करने के लिए BCCI को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "सबसे पहले, भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम में आयरलैंड को लगातार शामिल करने के लिए और साथ ही यथासंभव प्रशंसक-अनुकूल कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने के लिए BCCI को हमारा हार्दिक धन्यवाद।"
भारत बनाम आयरलैंड 3 मैचों की टी20 सीरीज
18 अगस्त- पहला टी20, द विलेज, मालाहाइड
20 अगस्त- दूसरा टी20, द विलेज, मालाहाइड
23 अगस्त- तीसरा टी20, द विलेज, मालाहाइड
आयरलैंड दौरे के ठीक बाद भारत एशिया कप (Asia Cup) में खेलेगा। एशिया कप 31 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में शुरू होने वाला है। हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी जाएगी, साथ ही कुछ युवाओं को अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अपना पहला अनुभव प्राप्त होगा। वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए टी20 टीम का चयन होने के बाद चीजें और भी स्पष्ट हो जाएंगी कि BCCI वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में आगामी 2024 विश्व टी20 कप के लिए चीजों को कैसे देखेगा।
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान