Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

James Anderson के 20 साल से लम्बे टेस्ट करियर के हैरान कर देने वाले आंकड़े

From stunning victories to unforgettable moments, get the inside scoop on every major story in the sports world.
Published at :June 19, 2023 at 11:14 PM
Modified at :June 19, 2023 at 11:14 PM
Post Featured

साल 2003 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में इस तेज गेंदबाज का साल दर साल दिखा है दबदबा।

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। वहीं ये पहले ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। Anderson ने साल 2003 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था, जिसके बाद वो अब तक टेस्ट क्रिकेट में 686 विकेट ले चुके हैं।

James Anderson इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज हैं उन्होंने हमेशा अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। Anderson ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 180 मैच खेले हैं, जिसकी 334 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 686 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 26.13 का रहा है। इसके अलावा Anderson ने अपने 179 मैचों के दौरान 32 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनके नाम टेस्ट मैच की एक पारी में 42 रन देकर 7 विकेट और पूरे मैच में 71 रन देकर 11 विकेट लेने का बढ़िया गेंदबाजी प्रदर्शन दर्ज है।

उन्होंने 13 मार्च 2015 के विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था, जिसके बाद उन्होंने वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि उनके वनडे के आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं। बता दें उन्होंने 194 वनडे मैचों में 29.2 की बढ़िया औसत के साथ 269 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 बार चार विकेट और 2 बार पांच विकेट भी झटके।

इतने अच्छे आंकड़े होने के बावजूद उन्होंने सिर्फ इसलिए इस प्रारुप से संन्यास लिया है ताकि क्रिकेट के सबसे मुश्किल प्रारूप यानी की टेस्ट में और अच्छा कर सके और लंबे समय तक खुद को टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए फिट रख सके। Anderson का ये फैसला उनके लिया काफी कारगर सिद्ध हुआ और वो अभी तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

2003 में डेब्यू के बाद से उन्होंने काफी उपलब्धियां हासिल की है और एक लंबे वक्त तक अपना दबदबा बल्लेबाजों पर बनाकर रखा है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 2003 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में उनके द्वारा लिए गए विकेट की संख्या पर।

साल 2003 से अब तक टेस्ट में James Anderson के गेंदबाजी आंकड़े

सालइन्गिंसविकेट5 विकेट
200314262
2004670
2005220
2006680
200710191
200821462
200921402
201023573
201113351
201226481
201327523
201416401
201522462
201621413
201721554
201822431
20199121
202011232
202121392
202217361
20235110-
Total33468632
Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.

Latest News
Advertisement