संन्यास से वापसी कर रहे Moeen Ali Ashes सीरीज में ये दो बड़े रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

2021 में टेस्ट क्रिकेट से मोईन ने संन्यास ले लिया था, अब वो 2023 में एक बार फिर से टीम में वापसी करने जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia और England) के बीच खेली जाने वाली ऐतिहासिक एशेज (Ashes) सीरीज की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है। इस सीरीज में क्रिकेट की दो सबसे मजबूत टीमें आपस में भिड़ती हैं और जीत हासिल कर इस खेल में अपने वर्चस्व का सबूत देती है।
Ashes 2023 में इंग्लैंड के लिए मोईन अली (Moeen Ali) एक बार फिर से टीम में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उनके आंकड़ों को देखते हुए उन्हें दोबारा वापस टीम में बुलाया गया है। Moeen का प्रदर्शन इस सीरीज में हमेशा अच्छा देखने को मिला है, वहीं इस सीरीज के दौरान भी वो 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
संन्यास के बाद Moeen करने जा रहे हैं वापसी
Moeen ने सितंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इंग्लैंड के इस हरफनमौला ऑलराउंडर ने अपने सीमित ओवरों के करियर को लंबा करने के लिए यह कदम उठाया था।
मोईन ने सफेद गेंद की क्रिकेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना जारी रखा और फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी खूब खेला। इस साल उन्होंने CSK की तरफ से IPL भी खेला। इसके अलावा उन्होंने अब तक 64 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने साल 2021 में आखिरी बार भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
टेस्ट क्रिकेट में Moeen के आंकड़े ?
मोईन अली (Moeen Ali) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अभी तक खेले अपने 64 टेस्ट में 36.66 की औसत से 195 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है।
वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो बतौर ऑलराउंडर उनके बल्लेबाजी आंकड़े भी बहुत अच्छे रहे हैं। उन्होंने अब तक 28.29 की औसत के साथ 2,914 रन बनाए हैं। इस बीच 155* उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं उन्होंने अपना डेब्यू साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ किया था।
एशेज 2023 में Moeen बना सकते हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड
इस सीरीज में Moeen बल्ले और गेंद दोनों के साथ अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं। एक तरफ जहां वो टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे करने से मात्र 86 रन दूर है, तो वहीं गेंद के साथ भी वो 200 विकेट का लेने का आंकड़ा छूने से सिर्फ 5 विकेट दूर है।
अभी तक इंग्लैंड के कुछ सफल ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोंनो से टीम के लिए योगदान दिया है। Ian Botham (5,200 रन और 383 विकेट), Stuart Broad (3,584 रन और 582 विकेट) और Andrew Flintoff (3,795 रन और 219 विकेट) ये कुछ ऑलराउंडर अब तक इंग्लैंड के लिए 3,000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
200 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे स्पिन गेंदबाज बन सकते हैं Moeen
अगर इस सीरीज में ये दो बड़े रिकॉर्ड Moeen अपने नाम कर लेते हैं तो वो 200 टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के केवल तीसरे स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे। अब तक ये कारनामा केवल दो ही स्पिनर इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए कर सके हैं, डेरेक अंडरवुड (297) और ग्रीम स्वान (255) के नाम अभी तक ये रिकॉर्ड है, अब Moeen भी इस सूची में शामिल हो सकते हैं।
ये नहीं वो इंग्लैंड की तरफ से 3,000 टेस्ट रन बनाने वाला 45वें बल्लेबाज बन सकते हैं। Moeen सक्रिय खिलाड़ियों में इंग्लैंड के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल