PKL 10 का तारीख हुआ तय, इस महीने से खेला जाएगा लीग का अगला सीजन

टूर्नामेंट के अगले सीजन के आयोजन को लेकर ये अहम अपडेट है।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) भारत में आईपीएल के बाद दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। अभी तक इस लीग के 9 सीजन का आयोजन हो चुका है और साल दर साल इस लीग की लोकप्रियता बढ़ती गई है। जबसे पीकेएल के 9वें सीजन का समापन हुआ है, सभी फैंस के मन में बस यही चल रहा है कि अगले सीजन का आगाज कब होगा। इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। PKL 10 का आगाज कब से होगा इसको लेकर एक बड़ा इशारा मिल गया है। स्टार स्पोर्ट्स ने इस साल का स्पोर्टिंग कैलेंडर जारी किया है, जिसके मुताबिक पीकेएल के 10वें सीजन का आयोजन नवंबर में हो सकता है।
नवंबर में हो सकता है PKL 10 का आगाज
दरअसल इस साल भारत में वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है। अक्टूबर में वर्ल्ड कप का आगाज होगा और नवंबर तक ये चल सकता है और इसके बाद ही पीकेएल का आयोजन हो सकता है। इसीलिए स्टार स्पोर्ट्स ने जो प्रोमो जारी किया है उसमें पीकेएल का आगाज नवंबर में दिखाया गया है। अभी तक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है कि कबसे पीकेएल का आयोजन होगा लेकिन नवंबर में इसका आगाज होगा, ये अभी के शेड्यूल के हिसाब से तय माना जा रहा है।
आपको बता दें कि पीकेएल के 9वें सीजन का टाइटल जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने नाम किया था। टीम ने पुनेरी पलटन को हराकर बीते सीजन का खिताब जीता था। 9वें सीजन के दौरान कई जबरदस्त और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे। कई खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस भी काफी जबरदस्त रहा था। कई सारे यंगस्टर्स ने काफी ज्यादा प्रभावित किया था। जिसमें अंकुश, प्रतीक दहिया, नरेंद्र कंडोला, असलम ईनामदार और भरत जैसे खिलाड़ी थे। इस बार भी कई बेहतरीन प्लेयर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। फैंस को अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है।
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS