जानिए: Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Steve Smith को लेकर क्या बयान दिया

Smith ने ICC WTC फाइनल में अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक लगाया।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को अपनी पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज करार दिया है। Kohli ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) फाइनल से पहले कहा कि स्मिथ का कौशल उन्हें टेस्ट प्रारूप में पिछले दस वर्षों में बाकी बल्लेबाजों के मुकाबले काफी खास बनाता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) 7 जून, 2023 से शुरू हुए WTC के फाइनल मैच में, लंदन के द ओवल में में भिड़ रहे हैं। ये दूसरा World Test Championship का फाइनल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। जबकि भारत लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में जगह बनाने में सफल हुआ है।
वह जिस निरंतरता और सूझबूझ के साथ रन बनाते हैं वह उल्लेखनीय है: Steve Smith पर Virat Kohli
Kohli का ये बयान फाइनल के ठीक एक दिन पहले आया जब उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से खास बात की, उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मेरे अनुसार, Steve Smith इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी हैं। उन्होंने प्रदर्शित किया है कि उनकी अनुकूलन क्षमता बिल्कुल शानदार है। आप इस पीढ़ी के किसी भी क्रिकेटर को ले लीजिए।" लेकिन आप यह पाएंगे कि स्मिथ के आंकड़ों बाकी सबसे कई बेहतर है। वह जिस निरंतरता और सूझबूझ से रन बनाते हैं वह बेहद प्रभावशाली है: Steve Smith पर Virat Kohli के बयान।
Kohli ने आगे कहा "हर कोई Steve Smith का रिकॉर्ड जानता है, 85-90 टेस्ट में, उनका औसत 60 का है जो काफी अविश्वसनीय है। जिस निरंतरता और प्रभाव से वह रन बनाते हैं, उसकी तुलना किसी और से करना गलत होगा। मैंने पिछले 10 सालों में किसी भी टेस्ट खिलाड़ी को ऐसा करते हुए नहीं देखा है। यह Smith काबिलियत का ही कमाल है।'

34 वर्षीय Smith ने 97 टेस्ट में 59.80 के औसत से 31 शतक और 37 अर्धशतक के साथ 8923 रन बनाए हैं।
वहीं 34 वर्षीय Kohli, यकीनन इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 108 टेस्ट में 48.93 की औसत से 28 शतक और 28 अर्धशतक की मदद से 8416 रन बनाए हैं।
Virat के इस बयान के बाद Steve Smith ने एक बार फिर से कमाल किया और Virat के बयान को काफी हद तक सही करार दिया। WTC फाइनल के दूसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में Smith ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाए और टेस्ट में 31वां शतक अपने नाम किया। इसके अलावा उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की और वो ये है की वो Joe Root की बराबरी करते हुए दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में 9 शतक बनाए हो।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल