WTC Final: लगातार दूसरी बार एक शर्मनाक हार के साथ टूटा भारत का सपना, ऑस्ट्रेलिया बना टेस्ट का नया विजेता

फाइनल के पांचवे दिन 209 रनों से भारत को मिली करारी हार।
WTC फाइनल 2023 इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस महामुकाबले के पांचवे दिन एक बार फिर से भारतीय टीम का विश्व विजेता बनने का सपना चकनाचूर हो गया। द ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने इतिहास रचते हुए भारत को 209 रनों से हराते हुए पहली बार टेस्ट में विश्व विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
इसके साथ ही वो पहली ऐसी टीम बन गई जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में यानी वनडे, टी-20 और टेस्ट के सभी फॉर्मेट में World Championship का खिताब अपने नाम किया हो। भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 280 रन बनाने थे और उनके 6 विकेट बचे हुए थे, लेकिन Virat Kohli और Ravindra Jadeja एक ही ओवर में बोलैंड के शिकार बने और इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का सपना चकनाचूर होते देर नहीं लगा। पिछली बार भारत को न्यूजीलैंड के हाथों इंग्लैंड में ही हार मिली थी।
बोलैंड के बाद इस मैच में Starc ने कमान संभाली और भारत की आखिरी उम्मीद Ajinkya Rahane को अपने जाल में फंसा लिया, Rahane उनकी गेंद पर विकेटकीपर Alex Carey के हाथों अपना कैच थमा बैठे। वह 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद Shardul Thakur बिना खाता खोले Nathan Lyon के शिकार बने। जिसके बाद भारत का लगातार दूसरी बार भी WTC के फाइनल में विश्व विजेता बनने का सपना चकनाचूर हो गया।
फाइनल के चौथे दिन ही भारत की स्थिति थी कमजोर
इस ऐतहासिक टेस्ट के चौथे दिन ही भारत की स्थिति कमजोर नजर आ रही थी जब भारत ने सिर्फ164 रन पर ही अपने 3 प्रमुख विकेट गंवा दिए थे। भारतीय कप्तान Rohit Sharma, Shubman Gill और Cheteshwar Pujara जल्दी ही पैविलियन की तरफ जाते हुए नजर आए और भारतीय टॉर ऑर्डर एक बार फिर से नाकाम साबित हुआ। जिसके बाद Virat Kohli 44 रन बनाकर, जबकि Ajinkya Rahane 20 रन बनाकर क्रीज चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक जमे हुए थे।
जब 5वें दिन का खेल शुरू हुआ तो भारत को 280 रनों की जरूरत थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 444 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। आखिरी दिन समय भरपूर था और भारत के पास 7 विकेट थे तो एक उम्मीद थी कि Virat Kohli और Ajinkya Rahane भारत के खिताबी सूखे का अंत करेंगे और भारत को टेस्ट का नया विजेता बनाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)