WTC Final: Travis Head की पारी ने भारतीय फैंस के उड़ाए होश, टी-20 स्टाइल में जड़ा शतक

Travis Head ने विदेशी सरजमी पर ऑस्ट्रेलिया के लिए जड़ा अपने टेस्ट करियर का पहला शतक।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच World Test Championship (WTC) का फाइनल मैच लंदन में खेला जा रहा है, 7 जून से खेले जा रहे इस बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ऑस्ट्रेलिया को बेहद ही आरामदायक स्थिति में लाने के लिए भारत के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ दिया है। चाय के ब्रेक के बाद मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया था जब उन्होंने Marnus Labuschagne को अपनी फुल लेंथ डिलीवरी पर आउट किया था।
जिसके बाद मैदान पर आए Travis Head ने अपने सामान्य जवाबी आक्रमण के साथ भारतीय तेज आक्रमण के खिलाफ अच्छी शुरुआत की। हेड ने अपनी पारी में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 106 गेंदों में अपना 8वां टेस्ट शतक पूरा किया। हेड की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को भी अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है। उनके साथ Steve Smith भी अच्छी साझेदारी कर रहे हैं।
भारतीय फैंस को Rishabh Pant की आई याद
बाएं हाथ के बल्लेबाज Travis Head के शतक ने भारतीय क्रिकेट टीम और प्रशंसकों को थोड़ी चिंतित स्थिति में डाल दिया है। कई प्रशंसकों ने दावा किया है कि हेड जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं अगर वह इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो ऑस्ट्रेलिया 500 से अधिक रन बना लेगा। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने World Test Championship फाइनल में पहली बार 100 रन की साझेदारी की।
हेड के पलटवार के बाद फैंस को भी Rishabh Pant की याद आई है। कई भारतीय प्रशंसक भारतीय एकादश में पंत को याद कर रहे हैं जो बल्लेबाजी में समान दृष्टिकोण के साथ भारत के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। पंत पिछले साल दिसंबर में हुए एक बड़े हादसे के कारण एक्शन से दूर हैं।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल