Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

Bray Wyatt की वापसी का तारीख हुआ तय, अधूरी राइवलरी को आकर करेंगे पूरा

From stunning victories to unforgettable moments, get the inside scoop on every major story in the sports world.
Published at :June 18, 2023 at 11:00 PM
Modified at :July 5, 2023 at 11:57 PM
Post Featured

WrestleMania 39 में Bray Wyatt निजी कारणों के चलते Bobby Lashley के खिलाफ इन रिंग मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने लगभग दो साल बाद Extreme Rules 2022 लाइव इवेंट में WWE में वापसी की जिसके बाद हफ्तों तक वो अपनी कहानी सुनाने में ही उलझे रहे। इस बार वो अपने साथ एक नए साथी Uncle Howdy को लेकर आए और नए अंदाज और नए स्टोरी लाइन को बिल्ड करते हुए नजर आए। इस बार भी उन्हें पहले की तरह दर्शकों का खूब सारा प्यार मिला और उनके किरदार की सराहना की गई।

Royal Rumble 2023 में उन्होंने LA Knight के साथ मुकाबला किया जहां उन्हें जीत हाथ लगी। जिसके बाद Wyatt ने WrestleMania 39 में एक मैच के लिए Bobby Lashley को चैलेंज किया। लेकिन वो मैच रद्द कर दिया गया था क्योंकि Bray Wyatt को वास्तविक जीवन में चोट लग गई थी। उसके बाद से उन्हें टेलीविजन पर नहीं देखा गया है। हालांकि अभी अफवाह ये है कि WWE उन्हें जल्द ही टेलीविजन पर वापस ला सकती है। 

SummerSlam में वापसी कर सकते हैं Bray Wyatt

Bray Wyatt

दरअसल, अनुमान ये है कि SummerSlam 2023 में Wyatt एक नए स्टोरीलाइन के साथ वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि Wyatt को WWE के सभी फैंस बहुत पसंद करते हैं खास करके उनके खतरनाक एंट्री और शातिर दिमाग के लिए। जिसे देखते हुए WWE भी उन्हें ज्यादा समय के लिए टेलीविजन से दूर रख के अपनी व्यूअरशिप कम नहीं करना चाहेगी।

तो चलिए हम आपको बताते हैं WWE किस तरह से प्लान कर सकती है Bray Wyatt का रिटर्न और किन सुपरस्टार को Wyatt बना सकते हैं अपना अगला शिकार।

3. Drew MCintyre

WrestleMania 39 में एक ट्रिपल थ्रैट मैच हारने के बाद से Drew MCintyre भी टेलीविजन से दूर हैं। WWE फैंस उन्हें काफी समय से मिस कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही एक्शन में देखना चाहते हैं। लेकिन फिलहाल ये तय नहीं है कि वो कब वापसी करेंगें। ऐसे में ये अनुमान लगाए जा रहे हैं कि MCintyre, जल्द ही SummerSlam 2023 से पहले वापसी करेंगे। जिसके बाद उनका Bray Wyatt, SummerSlam में उनके मैच के बीच में उन पर अटैक करेंगे जहां से उन दोनों की राइवलरी क्रिएट होगी।

2. Brock Lesnar

अभी कुछ समय पहले Brock Lesnar और Cody Rhodes के बीच में राइवलरी क्रिएट हुई थी। इन दोनों के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी जहां एक मैच में Brock तो वहीं दूसरे मैच में Cody के हाथों जीत लगी थी। लेकिन दूसरे मैच में Cody के चोटिल होने की वजह से ये राइवलरी पूरी नहीं हो पाई। अब अनुमान ये है कि इन दोनों के बीच आखिरी मैच SummerSlam 2023 में देखने को मिलेगा। जहां Bray Wyatt अचानक वापसी करेंगे और Brock पर अटैक कर देंगे। कुछ इस तरह Brock Lesnar और Bray Wyatt  के बीच की एक पुरानी राइवलरी को WWE फिर से क्रिएट कर सकती है।

1. Bobby Lashley

Xero News की रिपोर्ट के अनुसार, Bray Wyatt, SummerSlam तक कभी भी इस कंपनी में वापसी कर सकते हैं। उस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया गया है कि WWE को उम्मीद है कि Bray, Bobby Lashley के खिलाफ उनकी अधूरी स्टोरी लाइन को फिर से शुरू करेंगे। उनका मैच WrestleMania 39 की जगह अब SummerSlam 2023 में हो सकता है। हालांकि, यह चीज इस समय पूरी तरह से साफ नहीं है। लेकिन ज्यादा संभावना यही है कि इन दोनों के बीच की स्टोरी लाइन WWE एक नए तरह से बिल्ड करेगी। 

इस समय Wyatt के साथ-साथ Lashley भी टेलीविजन पर नजर नहीं आ रहे, जिससे ये अनुमान और ज्यादा तेज हो गए हैं कि WWE फिलहाल Lashley को दूसरे किसी स्टोरीलाइन का पार्ट नहीं बनाना चाहती और उन्हें Wyatt के लिए संभाल कर रखना चाहती है।

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.

Latest News
Advertisement