Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE के ये पांच सुपरस्टार जो लंबे समय से लाइव टेलीविजन से गायब हैं

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :June 8, 2023 at 1:24 AM
Modified at :June 8, 2023 at 1:52 AM
WWE के ये पांच सुपरस्टार जो लंबे समय से लाइव टेलीविजन से गायब हैं

ये सभी सुपरस्टार कई कारणों से इस इंडस्ट्री से इस समय दूर हैं।

WWE सुपरस्टार व्यापक रूप से बहुत लोकप्रिय हैं और दुनिया भर में उनके काफी फैंस मौजूद हैं जो उनके हर एक रेसलिंग मैच को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। WWE के प्रशंसक इस इंडस्ट्री और यहां मौजूद सुपरस्टार्स के साथ बहुत अधिक जुड़े हुए हैं, और अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स की हर एक हरकत पर ध्यान देते हैं। उनकी लोकप्रियता और प्रभाव उन कारणों में से एक है। ये ही नहीं WWE प्रशंसक टेलीविजन से सुपरस्टार की लंबी अनुपस्थिति को तुरंत नोटिस करते हैं और अपने पंसदीदा सुपरस्टार को वापिस लाने की अपील करते हैं।

कुछ सुपरस्टार्स खुद अपनी अनुपस्थिति के कारण का खुलासा करते हैं और कुछ का कंपनी द्वारा खुलासा किया जाता है, हालांकि कुछ ऐसे भी हैं जो इसके पीछे के कारण का खुलासा किए बिना लाइव टेलीविजन से लंबे समय तक दूर रहते हैं। इस साल की शुरुआत से ही कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जो अचानक लाइव टेलीविजन से गायब हो गए हैं और प्रशंसकों को उनकी वापसी का कोई अंदाज़ा नहीं है। 

तो चलिए हम आपको बताते हैं उन पांच WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो वर्तमान में लाइव टेलीविजन से गायब हैं।

5. Charlotte Flair

Charlotte Flair

SmackDown के 30 दिसंबर, 2022 के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने करीब सात महीने बाद SmackDown में वापसी की और अपनी वापसी के तुरंत बाद स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप (SmackDown Women's Championship) के लिए रोंडा राउजी (Ronda Rousey) को चुनौती दी, मैच तुरंत आयोजित हुआ और Charlotte ने एक मिनट के अंदर Rousey को हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया। लेकिन उसके बाद 2023 Royal Rumble विजेता Rhea Ripley ने उन्हें एक चैंपियनशिप मैच के लिए चुनौती दी। Charlotte ने Rhea की चुनौती का स्वीकार किया और दोनों के बीच में WrestleMania 39 में मैच का आयोजन हुआ। जहां 14 बार की Women's Champion Charlotte को हार का सामना करना पड़ा।

Charlotte चैंपियनशिप हार गई और उसके बाद से उन्हें टेलीविजन पर नहीं देखा गया है। हालांकि उन्होंने पहले ही अपनी अनुपस्थिति का कारण बताया है, कि इस समय वो बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयारियों में जुटी है। जिस वजह से इस समय ये तय नहीं है कि वो इस इंडस्ट्री में फिर से कब वापसी करेंगी, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि वह SummerSlam में या उसके बाद जल्द ही वापसी कर सकती हैं।

4. Bray Wyatt

Bray Wyatt

ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने लगभग दो साल बाद Extreme Rules लाइव इवेंट में WWE में वापसी की जिसके बाद हफ्तों तक वो अपनी कहानी सुनाने में ही उलझे रहे। इस बार वो अपने साथ एक नए साथी Uncle Howdy को लेकर आए और नए अंदाज और नए स्टोरीलाइन को बिल्ड करते हुए नजर आए।

Royal Rumble 2023 में उन्होंने LA Knight के साथ मुकाबला किया जहां उन्हें जीत हाथ लगी। जिसके बाद Wyatt ने WrestleMania 39 में एक मैच के लिए Bobby Lashley को चैलेंज किया। लेकिन वो मैच रद्द कर दिया गया था क्योंकि Bray Wyatt को वास्तविक जीवन में चोट लग गई थी। उसके बाद से उन्हें टेलीविजन पर नहीं देखा गया है। अफवाहें बताती है कि WWE उन्हें फिर से वापस नहीं लाना चाहती।

3. Braun Strowman

Braun Strowman

द मॉन्स्टर अमंग मैन (The Monster among Men) ने कई महीनों बाद 2022 में WWE में वापसी की और Ricochet के टैग टीम पार्टनर बन गए। SmackDown ब्रांड पर इन दोनों की जोड़ी काफी सफल रही, और इन दोनों को फैंस ने एक साथ खूब पसंद किया। लेकिन Draft 2023 के बाद उन्हें SmackDown से Raw ब्रांड में शामिल कर लिया गया।

जिसके बाद से Strowman टीवी पर नजर नहीं आए और Ricochet अकेले लड़ते हुए नजर आए। कुछ हफ्तों तक गायब रहने के बाद, Braun Strowman ने एक अपडेट जारी किया कि उनकी गर्दन की फ्यूजन सर्जरी हुई थी और उन्हें ठीक होने में अभी लंबा समय लगेगा। अफवाहों के अनुसार, Strowman साल भर टेलीविजन से दूर रहेंगे और संभवतः 2024 तक वापसी कर सकते हैं।

2. Randy Orton

Randy Orton

रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) WWE के सबसे दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें WWE फैंस सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं। Randy Orton और Matt Riddle 2022 में Raw Tag Team Champions थे और उन्हें SmackDown Tag Team Champions The Usos ने चुनौती दी थी। जिसके बाद SmackDown ब्रांड पर उन दोनों का मैच हुआ जहां RK-Bro अपना चैंपियनशिप The Usos के हाथों हार गए। उस मैच के दौरान Orton को पीठ में गंभीर चोट लग गई जिसके बाद से वो लाइव टेलीविजन से दूर हो गए। उन्होंने अपने पीठ की कई सर्जरी की और अब Orton के ठीक होने की सूचना मिल रही है।

Randy Orton के पिता Bob Orton ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि Randy अब ठीक हो रहे हैं और उन्होंने अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि Randy Orton को डॉक्टर ने फिर से रिंग में कदम नहीं रखने की सलाह दी थी। लेकिन Randy जल्द से जल्द अपनी वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं। अफवाहों के अनुसार, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Randy इस साल टेलीविजन पर लौट नहीं पाएंगे।

1. Drew McIntyre

Drew McIntyre

Scottish Warrior के नाम से मशहूर ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) SmackDown ब्रांड पर थे और वो अपने दोस्त Sheamus के टैग टीम डिवीजन का पार्ट थे। उन्होंने कई मौकों पर एक-दूसरे की मदद की और खुद को "Banger Brothers" भी घोषित किया। Gunther के साथ उन दोनों की ही एक बड़ी राइवलरी थी, जिसके बाद दोनों को ही Gunther के खिलाफ एक मैच का मौका मिला और WrestleMania 39 में इन तीनों के बीच Triple Threat मैच Intercontinental Championship के लिए आयोजित किया गया। जहां Gunther ने चैंपियनशिप को अपने पास बरकरार रखा।

उस मैच में हार के बाद से McIntyre टीवी पर नजर नहीं आए हैं और WWE द्वारा ये रिपोर्ट किया गया था कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। लेकिन अफवाहें ये आ रही हैं कि Drew McIntyre अब WWE के साथ अपने अनुबंध से असंतुष्ट हैं और संभवतः रिलीज की तलाश कर रहे हैं। हालांकि, WWE ने इन सभी अफवाहों को गलत साबित करते हुए 2023 ड्राफ्ट के दौरान McIntyre को Raw ब्रांड में शामिल किया। रिपोर्टों और अफवाहों के अनुसार, यह अनुमान लगाया गया है कि Drew जल्द ही हील कैरेक्टर के रूप में वापसी कर सकते हैं।

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement