Money in the Bank 2023: अपडेटेड मैच कार्ड और टॉप पांच प्रिडिक्शन

इस साल का ये WWE का प्रीमियम लाइव इवेंट कई मायनों में बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।
मनी इन द बैंक 2023 (Money In The Bank 2023) अब बस कुछ ही दिन दूर है जहां हमें कुछ पुरानी राइवलरी और कई शानदार मैच देखने को मिलेंगे। इस पे-पर-व्यू में हमें कुछ राइवलरी का अंत होते हुए भी देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही, कई नई कहानी की शुरुआत होते हुए भी देखने को मिल सकती है।
अंतिम WWE SmackDown के एपिसोड में, यह देखना दिलचस्प होगा कि मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू होने से पहले चीजें कैसी हो सकती हैं। Roman Reigns इस हफ्ते WWE SmackDown लाइव में आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह दिलचस्प होगा क्योंकि पिछले हफ्ते SmackDown में The Usos ने Solo Sikoa पर हमला कर दिया था। जिस वजह से इस इवेंट से ठीक पहले वाले एपिसोड में देखना होगा कि आखिर इन भाईयों के बीच होने वाले मैच से पहले क्या नया देखने को मिल सकता है।
Money in the Bank 2023 मैच कार्ड
Men’s Money in the Bank लैडर मैच: Ricochet, Butch, LA Knight, Shinsuke Nakamura, Santos Escobar, Damian Priest, और Logan Paul
Women’s Money in the Bank लैडर मैच: Becky Lynch, Bayley, Zelina Vega, Iyo Sky, Trish Stratus और Zoey Stark
Dominik Mysterio बनाम Cody Rhodes
Finn Balor बनाम Seth Rollins (WWE Championship)
Asuka vs Charlotte Flair (SmackDown Women's Championship)
Roman Reigns और Solo Sikoa बनाम The Usos
Matt Riddle बनाम GUNTHER (WWE Intercontinental Championship)
तो, चलिए यहां हम आपको बताते हैं मनी इन द बैंक 2023 के लिए शीर्ष 5 भविष्यवाणियां हैं, जिनके सच होने पर आप भी हो सकते हैं हैरान।
1. Solo Sikoa कर सकते हैं Roman Reigns पर हमला
रोमन रेंस (Roman Reigns) 2020 से WWE में शीर्ष पर हैं और उनकी वापसी पॉल हेमन के साथ हुई थी। वह पिछले 3 दशकों में सबसे लंबे समय तक बतौर चैंपियन राज करने वाले रेसलर बन गए हैं और अभी तक ऐसा कुछ ही लोग कर पाए हैं। लेकिन, जब से सैमी जेन (Sami Zayn) ने The Bloodline को छोड़ा है, उस समय से Roman Reigns के लिए चीजें बिखरनी शुरू हो गई हैं और जिस हिसाब से इस समय चीजें चल रही हैं। उन्हें देख कर लग रहा है कि बहुत जल्द उनकी खिताबी बादशाहत खत्म हो सकती है।
The Usos, अब Roman Reigns के खिलाफ हो गए हैं, इस समय ये साफ नजर आ रहा है कि सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) Reigns के साथ हैं और "The Tribal Chief" की हर बात सुन रहे हैं। लेकिन Money In The Bank में रोमन रेंस 3 साल के प्रभुत्व के बाद अब अकेले पड़ सकते हैं और The Usos के बाद अब Sikoa भी उनसे मुंह मोड़ सकते हैं। इस समय अनुमान ये है कि The Usos इन दोनों के बीच होने वाले मैच में जीत सकते हैं, और उस हार के बाद Sikoa, Roman Reigns पर हमला कर सकते हैं। फिलहाल ये सिर्फ एक अनुमान है लेकिन ऐसा होने की संभावना बहुत अधिक है।
2. Finn Balor को The Judgement Day से बाहर किया जा सकता है

फिन बैलर (Finn Balor) को साल 2016 में Seth Rollins के खिलाफ हुए मैच में चोटिल होने के बाद अपना खिताब छोड़ना पड़ा था। जिसके बाद से वह कई बार World Heavyweight Championship को हासिल करने की कोशिश करते हुए नजर आए हैं, लेकिन हर बार उनके हाथ नाकामयाबी लगी है। Money In The Bank में उनके पास अपना सपना साकार करने का एक और अवसर है।
लेकिन अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो Night of Champions में टाइटल जीतने के बाद WWE सैथ रॉलिन्स (Seth Rollins) से टाइटल नहीं छीनने वाली है। जिस वजह से Balor इस इवेंट में एक बार फिर से हारने वाले हैं, और उनकी हार के बाद, The Judgement Day उन्हें अपने ग्रुप से बाहर कर सकता है। जिससे एक नई राइवलरी WWE में शुरू हो सकती है। वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह कैसे होता है, लेकिन फिलहाल परिस्थितियों को देख कर लगता है कि ऐसा होने की संभावना है।
3. Damage Control टूट सकता है
यह सिर्फ एक भविष्यवाणी नहीं है, यह होने जा रहा है क्योंकि इस समय स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि Iyo Sky, Bayley से कितना नाखुश है और वो दोनों Money In The Bank में एक दूसरे के खिलाफ ब्रीफकेस के लिए लड़ने वाले हैं। जिस वजह से ऐसा लग रहा है कि दोनों में से कोई एक रेसलर दूसरे पर हार के बाद हमला कर सकता है और उसे अपनी हार का दोषी ठहराते हुए उसके खिलाफ अपना बदला लेने के लिए एक मैच मांग सकता है।
4. Drew McIntyre कर सकते हैं वापसी

WWE में WrestleMania के बाद "The Scottish Warrior" यानी की Drew McIntyre की वापसी हो सकती है। उन्हें WrestleMania 39 में Gunther से हारने के बाद से टेलीविजन पर नहीं देखा गया है। WWE के लिए मैकइंटायर को वापस लाने का यह एक सही समय हो सकता है। चूँकि, Roman Reigns के खिलाफ लड़ने के लिए कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं बचा है, इस समय Drew McIntyre को चैंपियनशिप की तस्वीर में वापस लाने और दोनों रेसलर्स के बीच पुरानी राइवलरी को फिर से प्रज्वलित करने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है।
5. मनी इन द बैंक का विजेता ने Roman Reigns के लिए बन सकता है खतरा
दरअसल, इस समय ये कयास लगाए जा रहे हैं कि, The Usos बनाम Roman Reigns और Solo Sikoa के मैच के बीच में Money In The Bank का विजेता खलल डाल सकता है। जिसकी वजह से Roman और Sikoa अपना मैच गंवा सकते हैं। फिलहाल ये सिर्फ एक अनुमान है लेकिन ऐसा होने की संभावना इस समय है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल