Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

जानिए: Roman Reigns के चैंपियनशिप सफर का अंत कब, कुछ इस तरह WWE ने बिल्ड की स्टोरी लाइन

From stunning victories to unforgettable moments, get the inside scoop on every major story in the sports world.
Published at :June 7, 2023 at 11:47 PM
Modified at :June 7, 2023 at 11:47 PM
Post Featured

Night of Champions में Roman को चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे हो गए थे।

WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैंपियन के रूप में 1000 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। इस समय उनके पास WWE Undisputed Universal Championship हैं। उन्होंने आखिरी बार इस चैंपियनशिप को WrestleMania 39 में Cody Rhodes के खिलाफ डिफेंड किया था, जहां उन्होंने Rhodes को हराते हुए इस टाइटल को रिटेन कर लिया था। लेकिन अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि उनका टाइटल रन कब खत्म होगा।

हालांकि WWE ने अभी इस विषय पर कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन ये अनुमान अब लगाया जा रहा है कि अगले WrestleMania में Roman Reigns के चैंपियनशिप सफर का अंत हो सकता है और हमें एक नया WWE Undisputed Universal Champion मिल सकता है। दरअसल, इस अनुमान के पीछे एक वजह है जिससे ये काफी हद तक साफ हो गया है कि Reigns का टाइटल अब खतरे में है।

तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसे होगा Roman Reigns का चैंपियनशिप सफर खत्म

WWE की नजरें 2012 के स्टोरीलाइन पर

WWE अब अपने कुछ पुराने तौर-तरीकों को अपना रहा है और इसकी एक झलक हमें हाल ही में देखने को मिली जब Chief Operating Manager Triple-H ने RAW ब्रांड के नए World Title का डिजाइन ठीक उसी तरह रखा जैसा पहले हुआ करता था यानी की गोल्ड प्लेटेड टाइटल। जिससे ये काफी हद तक साफ हो गया है कि WWE अपने पुराने और चर्चित कुछ चीजों को न सिर्फ वापस ला रहा है बल्कि एक पुराने स्टोरीलाइन को नए रूप में तैयार कर रहा है।

हम 2012 के स्टोरीलाइन की बात कर रहे हैं, जहां The Rock और John Cena के बीच World Championship को लेकर भिड़ंत देखने को मिली थी। इन दोनों के बीच मैच सबसे पहले WrestleMania 28 में हुआ था, जहां The Rock ने John Cena को हराकर Championship रिटेन कर लिया था। जिसके बाद उसके अगले Raw एपिसोड में John Cena ने रीमैच मांगा। लेकिन दोबारा उन दोनों के बीच मैच होने से पहले ही Brock Lesnar ने John Cena पर अटैक कर दिया और उस अटैक के बाद काफी समय तक Brock और John में राइवलरी क्रिएट की गई। 

जिसका अंत John Cena की जीत के साथ हुआ। इस जीत के बाद Cena ने अगले WrestleMania 29 में फिर एक बार Rock को टाइटल के लिए चैलेंज किया। जहां उन्होंने आखिरकार Rock के लंबे समय से चल रहे चैंपियनशिप सफर का अंत किया और 11वीं बार WWE Champion बनें।

WWE दोनों भाइयों का स्टोरीलाइन रखना चाहती है एक जैसा

WWE, अब The Rock के 2012 का स्टोरीलाइन उनके भाई Roman Reigns पर इस्तेमाल कर रही है। WrestleMania 39 में भले ही Reigns ने Cody Rhodes को हरा दिया, लेकिन जब Cody ने उनसे रीमैच मांगा तो फिर एक बार Brock Lesnar 2012 की तरह वापस आ गए और Cody पर हमला कर दिया। जिसके बाद अभी Cody Rhodes और Brock Lesnar के बीच राइवलरी क्रिएट हो चुकी है।

जिस वजह से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दोनों के बीच ये राइवलरी अगले WrestleMania के पहले तक चलेगी और अंत में पिछली बार की तरह Brock को हार मिलेगी लेकिन इस बार एक दूसरे सुपरस्टार Cody Rhodes के हाथों से, Lesnar का सफाया करते ही Rhodes का अगला निशाना WrestleMania 40 में Roman Reigns होंगे जहां वो Roman को हराकर उनके चैंपियनशिप सफर का अंत कर देंगे। जिसके बाद हमें एक नया WWE Undisputed Universal Champion Cody Rhodes के रूप में मिलेगा।

फिलहाल ये सिर्फ एक अनुमान है आगे क्या होगा ये इस समय साफ नहीं है, लेकिन अभी WWE में जो भी कुछ घट रहा है चाहे वो Roman Reigns को ज्यादा WWE चैंपियनशिप डिफेंड न कराना हो या फिर Cody Rhodes को Seth Rollins के खिलाफ नए World Title के फ्रेम में न लाना हो। इससे ये अनुमान तेज हो गया है कि Triple-H जरूर एक पुरानी स्टोरी लाइन को नए रूप में ढालने की कोशिश कर रहे हैं।

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.

Latest News
Advertisement