Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE इतिहास के 10 सबसे छोटे चैंपियनशिप रन

Published at :April 8, 2024 at 3:44 PM
Modified at :April 8, 2024 at 3:44 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस सूची में इस इंडस्ट्री के कई दिग्गज सुपरस्टार्स का नाम शामिल है।

WWE Championship रेसलिंग जगत में मौजूद सभी प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित टाइटल में से एक है। इस कंपनी में कई रेसलर्स काम करते हैं और जो सबसे काबिल सुपरस्टार होता है वो इस चैंपियनशिप को जीतता है, कई सुपरस्टार अपने रेसलिंग करियर में इस चैंपियनशिप को एक से अधिक बार जीत पाते हैं। किसी भी सुपरस्टार का इस चैंपियनशिप को जीतना किसी सपने से कम नहीं है और इस टाइटल को जीतने के लिए सभी रेसलर्स बहुत मेहनत करते हैं।

लेकिन बतौर चैंपियन उनका शासन कब तक चलेगा यानी वो कब तक चैंपियन रहेंगे इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ सुपरस्टार तो चैंपियन बनने के बाद काफी लंबे समय तक उसे किसी के हाथों नहीं हारते। लेकिन कुछ सुपरस्टार ऐसे होते हैं जो जीतने के तुरंत बाद अपना टाइटल हार जाते हैं।

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं WWE के ऐसे 10 सुपरस्टार के बारे में जिनका चैंपियनशिप शासन केवल कुछ पलों तक ही रहा।

ये हैं WWE इतिहास के सबसे छोटे टाइटल रन:

10. Randy Orton (25 मिनट)

No Mercy 2007 में, John Cena को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में Randy Orton के खिलाफ WWE चैंपियनशिप का बचाव करने के लिए कहा जाता है। लेकिन, Cena मैच से पहले ही चोटिल हो जाते हैं, जिस कारण बिना किसी मैच के ही Orton को WWE चैंपियन बना दिया गया। हालांकि, Triple-H ने उसी दिन रैंडी ऑर्टन को चुनौती दी और उनसे WWE चैंपियनशिप जीत ली। जिस कारण Randy सिर्फ 25 मिनट तक ही चैंपियन रह पाएं।

9. Drew McIntyre [5 minutes 45 seconds]

ड्रू मैकइंटायर ने रेसलमेनिया 40 नाइट 2 में सैथ रॉलिन्स से वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप जीता। लेकिन उनका ये चैंपियनशिप रन थोड़े समय के लिए ही रहा, क्योंकि डेमियन प्रीस्ट ने स्कॉटिश योद्धा से खिताब छीनने के लिए कुछ ही मिनटों बाद अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन कर दिया और न सिर्फ नए चैंपियन बन गए। बल्कि मैकइंटायर के जीत के जश्न पर पानी फेर दिया।

8. Daniel Bryan (5 मिनट 25 सेकंड)

SummerSlam 2013 में, Daniel Bryan ने स्पेशल रेफरी के रूप में मैच में आए Triple-H के साथ WWE World Heavyweight Championship के लिए John Cena को हराया। जैसे ही Daniel Bryan ने चैंपियनशिप जीती, Randy Orton अपने  Money In The Bank ब्रीफकेस के साथ रिंग में आए। इसी बीच रिंग में मौजूद स्पेशल रेफरी Triple-H ने Bryan को पेडिग्री से मारा और Orton को अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने दिया। जिस वजह से Daniel Bryan ने 5 मिनट 25 सेकेंड में ही अपना टाइटल गंवा दिया।

7. Roman Reigns (5 मिनट 15 सेकंड)

Roman Reigns

SummerSlam 2015 में Roman Reigns ने Dean Ambrose को हराकर WWE टाइटल अपने नाम किया और नए WWE चैंपियन बन गए। उनके खिताब जीतने के तुरंत बाद, Triple-H, Roman Reigns को उनकी जीत की शुभकामना देने के लिए रिंग में आए लेकिन, Roman ने उन्हें स्पीयर दे दिया और रिंग के अंदर अपनी जीत को सेलिब्रेट करने लगे। लेकिन तभी पीछे से Sheamus ने आकर Roman पर ब्रोग किक से हमला कर दिया और अपने Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करके Roman को मैच में हराते हुए टाइटल अपने नाम कर लिया। जिस वजह से Roman Reigns सिर्फ 5 मिनट 15 सेकेंड में ही टाइटल हार गए।

6. Jeff Hardy (5 मिनट)

2009 में, Extreme Rules पे-पर-व्यू में, के दौरान Jeff Hardy ने एक लैडर मैच में Edge को World Heavyweight Championship के लिए चुनौती दी। उस मैच में दोनों के बीच में एक काफी कड़ा मैच हुआ और अंत में Hardy ने Edge को हराते हुए अपना पहला World Championship का खिताब जीता। उस मैच के तुरंत बाद, CM Punk एक रेफरी के साथ रिंग में दौड़े और अपने Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन किया और चैंपियनशिप को Jeff Hardy से छीन लिया। जिस वजह से Hardy की पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल की बादशाहत महज 5 मिनट में खत्म हो गई।

5. John Cena (3 मिनट, 33 सेकंड)

John Cena

2010 में Elimination Chamber पे-पर-व्यू में, John Cena ने इस इवेंट में Raw के 5 अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना WWE टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में Cena ने बाकी पांच सुपरस्टार के खिलाफ बेहद मुश्किल के बाद WWE चैंपियनशिप जीत लिया। उस मैच में जीत के बाद Cena मुश्किल से अपने पैरों पर खड़े ही हुए थे की उतने में वहां पर WWE के अध्यक्ष, Vince McMahon आ गए।

जिसके बाद Vince ने Cena को उनकी जीत के लिए बधाई दी और तुरंत Batista के खिलाफ मैच घोषित कर दिया। पहले से ही थके हुए Cena को Batista ने मैच शुरू होते ही स्पीयर और पावरबॉम्ब दे दिया और सीना की टाइटल बादशाहत को महज 3 मिनट 33 सेकेंड में खत्म कर दिया।

4. योकोजुना (2 मिनट 6 सेकंड)

WrestleMania 9 में Yokozuna ने मिस्टर फ़ूजी की मदद से Bret Hart को हराकर WWE टाइटल जीता। इस जीत के तुरंत बाद, Hulk Hogan ने उनके जश्न में हस्तक्षेप किया और उन्हें खिताबी मुकाबले के लिए चुनौती दी। जिसके बाद Yokozuna ने उनकी चुनौती का स्वीकार किया और मैच का आयोजन हुआ। मैच शुरु होते ही Hulk Hogan ने लेग ड्रॉप देकर Yokozuna को हरा दिया और 2 मिनट 6 सेकंड के अंदर ही उनसे WWE टाइटल जीत लिया।

3. Seth Rollins (1 मिनट, 48 सेकंड)

Seth Rollins

Seth Rollins ने 2016 में घुटने की चोट से वापिस लौटने के बाद, Money In The Bank पे-पर-व्यू में Roman Reigns के खिलाफ WWE चैम्पियनशिप खिताब के लिए एक अवसर प्राप्त किया। उस मैच में Rollins ने Roman Reigns को हराते हुए WWE टाइटल जीत लिया। 

लेकिन मैच यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि जीत के तुरंत बाद, Dean Ambrose ने Seth Rollins पर पीछे से Money In The Bank ब्रिफकेस से हमला किया, जिसके बाद Ambrose ने अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन कर दिया और तुरंत WWE चैंपियनशिप के लिए मैच का आयोजन हुआ। उन्होंने Rollins को ‘डर्टी डीड्स’ मूव दिया और 1 मिनट, 48 सेकंड के अंदर ही Rollins से WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया।

2. Andre The Giant (1 मिनट, 45 सेकंड)

फरवरी 1988 के मेन इवेंट मैच में Andre The Giant ने Hulk Hogan को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। जिसके बाद WWE के दिग्गज सुपरस्टार Andre The Giant ने डेव हेबनर की मदद से Hogan को हराते हुए ये चैंपियनशिप जीत ली थी। लेकिन जीतने के कुछ समय बाद ही Andre The Giant ने टेड डिबियस के लिए यह टाइटल छोड़ दिया था। तो कुछ इस तरह इस दिग्गज सुपरस्टार के पास यह टाइटल सिर्फ 1 मिनट और 45 सेकंड तक ही रहा।

1. The Big Show (45 सेकंड)

The Big Show

2011 में TLC पे-पर-व्यू (PPV) में The Big Show और Mark Henry के बीच World Heavyweight Championship के लिए एक चेयर्स मैच का आयोजन किया गया था। उस मैच में Big Show ने वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन कहे जाने वाले Mark Henry को ‘नॉकआउट पंच’ मारकर World Heavyweight Championship जीत ली। लेकिन मैच के बाद हार के गुस्से में Henry ने Big Show पर कुर्सी से हमला किया और कुर्सियों पर DDT मूव दे दिया। 

उनके ऐसा करते ही उस समय के Money In The Bank विजेता Daniel Bryan रेफरी के साथ रिंग में जल्दी से आ गए और अपना Money In The Bank ब्रीफकेस कैश इन करके मैच का आयोजन कर लिया। जिसके बाद Bryan ने रिंग में पड़े Big Show को पिन किया और मैच को जीतते हुए नए World Heavyweight Champion बन गए। जिस कारण Big Show सिर्फ 45 सेकंड तक ही चैंपियन रह सके और उन्हें Bryan के हाथों उस चैंपियनशिप को गंवाना पड़ा।

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement