इन पांच युवा खिलाड़ियों को West Indies के खिलाफ मिल सकता है India की टी20 टीम में मौका

BCCI पहले ही Rohit Sharma की अगुआई में होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर चुकी है।
भारत (India) एक बहु-प्रारूप श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) का दौरा करेगी, इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के Windsor Park, Roseau, Dominica में 2 टेस्ट के साथ शुरू होगी। इसके बाद 3 वनडे और 5 टी20 मैच भी खेले जाएंगे, जबकि दौरा 13 अगस्त को समाप्त होगा। यह कैरेबियाई दौरा भारतीय टीम के लिए कुछ नए चेहरों को आजमाने का शानदार मौका होने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही वनडे और टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी थी।
हालांकि, अभी तक टी20 टीम की घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल, उम्मीद है कि भारतीय चयन समिति आगामी सप्ताह में टी20 टीम की घोषणा करेगी। जैसा कि टेस्ट और वनडे टीम में देखा गया है, उससे इस समय उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत अपने टी20 दल में कुछ नए चेहरों को मौका दे सकता है। क्योंकि IPL 2023 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। जिस वजह से अभी बिल्कुल सही समय में उन युवा प्रतिभाओं को मौका देने का ताकि वो अभी से तैयार हो सके और आगे जाकर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सके।
तो हम यहां उन पांच युवाओं के बारे में बात करेंगे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
5. Akash Madhwal

Jasprit Bumrah जब से घायल हुए हैं, भारत एक विश्वसनीय डेथ ओवर गेंदबाज की तलाश में है जो टी20 मैचों में गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को अंतिम ओवरों में रन बनाने से रोक सके। हालांकि, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं, लेकिन भारत को इस समय एक और युवा गेंदबाज की जरूरत है जिसे बैकअप के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।
आकाश मधवाल (Akash Madhwal) भी Bumrah की तरह डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं जिन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनके 5/5 के बढ़िया स्पैल ने मुंबई को क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई करने में मदद की थी। उन्होंने IPL 2023 में खेले 8 मैचों में 14 विकेट लिए। इस समय भारत उन्हें आजमा सकता है क्योंकि वो एक अच्छे डेथ गेंदबाज की तलाश में हैं।
4. Yashasvi Jaiswal

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) का IPL के 16वें संस्करण में Rajasthan Royals के लिए एक यादगार और बेहतरीन सीजन रहा। हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, लेकिन वह पूरे सीजन एक असाधारण खिलाड़ी बनकर उभरे, जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 13 गेंदों पर IPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया।
Jaiswal बैकअप ओपनर के लिए एक सही विकल्प हो सकते हैं और पांच टी20 मैचों के दौरान उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए 14 पारियों में 48.07 की औसत और 163.61 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे।
3. Jitesh Sharma

Rishabh Pant के बाहर होने और KL Rahul के भी चोटिल होने के कारण, भारत एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में है जो गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर सके। हालांकि, भारत के पास Sanju Samson और Ishan Kishan का विकल्प है, लेकिन ये दोनों शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं। जिस वजह से भारत को इस समय एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है जो अच्छी विकेटकीपिंग के साथ-साथ एक फिनिशर की भूमिका भी निभा सके और मैदान पर आते ही तूफानी बल्लेबाजी कर सकें।
यानी की वो काम कर सके जो भारत के लिए पहले Rishabh Pant किया करते थे, और इस समय इस दायित्व के लिए Jitesh Sharma एक सही विकल्प हैं। 28 वर्षीय इस खिलाड़ी का पंजाब किंग्स के लिए IPL 2023 में शानदार सीजन रहा, जहां उन्होंने 14 पारियों में 23.76 की औसत और 156.06 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 309 रन बनाए। यहीं नहीं, IPL में उन्होंने मैदान पर उतरते ही बिना समय लेते हुए आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जिसे देखते हुए लगता है कि Pant के बाद Jitesh टी20 टीम में शामिल करने के लिए एकदम सही खिलाड़ी हैं।
2. Tilak Verma

एक और खिलाड़ी है जिसने मुंबई इंडियंस के लिए पिछले दो सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। वह कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा (Tilak Verma) हैं। 20 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2022 में अपने पहले ही सीजन में सभी को अपने आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने 16वें संस्करण यानी IPL 2023 में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और टूर्नामेंट में मुंबई के लिए कई मौकों पर सफल सिद्ध हुए।
Tilak ने कठिन परिस्थितियों में रन बनाते हुए 11 पारियों में 42.87 की औसत और 164.11 की बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ 343 रन बनाए। यहीं नहीं उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए ये आंकड़े अपने नाम किए। जिस वजह से आने वाले समय में वो भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन मध्य क्रम के विकल्प साबित हो सकते हैं, और अगर उन्हें उचित मौके दिए जाए तो शायद वो आगे जाकर एक फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।
1. Rinku Singh

भारतीय टीम का मध्य क्रम हमेशा से बहुत मजबूत रहा है, 2011 के विश्व कप में एक मजबूत मध्य क्रम होने की वजह से भारत ने विश्व कप के खिताब पर कब्जा किया था। महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों ने हमेशा भारतीय टीम के मध्य क्रम को संभाला है और जरूरत के समय अपना योगदान दिया है। लेकिन जब से इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट जगत को अलविदा कहा है तब से, भारतीय टीम एक विश्वसनीय मध्यक्रम बल्लेबाज की तलाश कर रही है जो अहम समय में फिनिशिंग कार्य भी कर सके।
इस समय रिंकू सिंह (Rinku Singh) से बेहतर और कौन इस कार्य को कर सकता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए एक सर्वश्रेष्ठ सीजन गुजरा था। उन्होंने 14 पारियों में 59.12 की शानदार औसत और 149.52 के बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ 474 रन बनाए थे। वहीं एक मैच में तो उन्होंने लगातार 5 छक्के जड़कर मैच को कोलकाता की झोली में डाल दिया था। Rinku के पिछले कुछ आंकड़ों को देखते हुए लगता है कि वो भारत के अगले बड़े फिनिशर हो सकते हैं।

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान