पांच खिलाड़ी जिन्हें West Indies के खिलाफ India की टी20 टीम में शामिल किया जाना चाहिए था

Hardik Pandya वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
बीसीसीआई (BCCI) ने 5 जुलाई, 2023 को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत (India) की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी, इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की जगह युवाओं पर भरोसा जताया गया। IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा और यशस्वी जयसवाल को पहली बार टीम में शामिल किया गया, जबकि भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ-साथ रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया
भारतीय टीम के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के नेतृत्व में BCCI चयन समिति ने नए चेहरों को तरजीह दी। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं और उन्हें 2024 में उसी स्थान पर आगामी टी20 विश्व कप के लिए तैयार किया जाएगा। वहीं सूर्यकुमार यादव टीम के उप-कप्तान हैं, साथ ही शुभमन गिल को भी टीम में नामित किया गया है।
पांच मैचों की T20I श्रृंखला 3 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, तरौबा में शुरू होगी। वहीं गुयाना में दूसरा और तीसरा टी20 6 अगस्त और 8 अगस्त को खेले जाएगा। ये टी20 श्रृंखला 12 अगस्त और 13 अगस्त को ब्रोवार्ड काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में बैक-टू-बैक मैचों के ब्लॉकबस्टर सप्ताहांत के साथ लॉडरहिल, फ्लोरिडा में समाप्त होगी। बता दें आखिरी दो टी20 मैचों का आयोजन अमेरिका में किया गया है।
अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान और इस टीम के नए चेहरे मुकेश कुमार तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे। जहां तक स्पिनरों की बात है, हार्दिक पांड्या के पास चुनने के लिए अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव जैसे विकल्प होंगे। जबकि ईशान किशन और संजू सैमसन दो विकेटकिपिंग विकल्प टीम के पास मौजूद रहेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी20 टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
हालांकि, इस तथ्य के बावजूद कि अजीत अगरकर के नेतृत्व वाले BCCI चयनकर्ताओं ने युवा नामों को महत्व दिया और विशेष रूप से उन लोगों को जिन्होंने IPL और घरेलू क्रिकेट में हालिया संस्करणों में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। ये फैसला बहुत ही चौंकाने वाला था, और BCCI के इस फैसला पर काफी आलोचना भी हो रही है।
तो चलिए एक नजर डालते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों पर जिन्हें भारतीय टी20 टीम में जगह मिलनी चाहिए थी, लेकिन मिली नहीं।
5. Ruturaj Gaikwad

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पिछले कुछ समय से असाधारण बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तेज गति से रन बनाए हैं। साल 2021 के IPL सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप का खिताब जीता था, वहीं IPL 2023 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा देखने को मिला था। जिस वजह से उनका टी20 टीम में न होना काफी हैरान करने वाली बात है।
हालांकि, Gaikwad को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे टीम में शामिल किया गया है, लेकिन इसके साथ-साथ उनके हालिया आंकड़ो को देखते हुए वो टी20 टीम में भी शामिल होने के हकदार थे। लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने फिलहाल उन्हें नजरअंदाज कर उनकी जगह यशस्वी जयस्वाल को मौका दिया है।
4. Jitesh Sharma

विदर्भ के जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने IPL के दो सीजन में पंजाब किंग्स के लिए अपनी जुझारू हिटिंग स्किल से लोगों को काफी प्रभावित किया था। IPL 2022 में उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग करने के अलावा 163.04 के स्ट्राइक रेट से 12 छक्कों और 22 चौकों की मदद से 234 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने IPL 2023 में अपने प्रदर्शन को और निखारा, और इस बार उन्होंने 156.06 की स्ट्राइक रेट से 21 छक्कों की मदद से 309 रन बनाए। उन्हें पहले ही भारतीय ड्रेसिंग रूम का अनुभव हो चुका था जब उन्हें घरेलू मैदान पर श्रीलंका टी20 सीरीज के दौरान बैकअप कीपर के रूप में चुना गया था।
ऋषभ पंत के बाहर होने और ईशान किशन के घरेलू मैदान पर बल्ले से स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करने से कई लोगों को लगा कि अब जितेश को भारतीय टीम में शामिल करने का समय आ गया है। हालांकि, चयन समिति ने इशान किशन की क्षमताओं पर विश्वास दिखाया है और उनके साथ संजू सैमसन को दूसरे कीपर-बल्लेबाज के रूप में चुना है। ये फैसला काफी हैरान कर देने वाला था, क्योंकि जितेश को अब और इंतजार करना पड़ेगा।
3. Shivam Dube

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खेलते हुए शिवम दुबे (Shivam Dube) ने खुद के प्रदर्शन को इस सीजन और निखारा था और कई मैचों में पावर हिटिंग बल्लेबाजी करते हुए अहम पारियां खेली थी। एक वक्त हार्दिक पंड्या का विकल्प माने जा रहे दुबे का भी IPL 2023 बहुत अच्छा सीजन गया था। जिसके बाद सभी को ऐसा लग रहा था कि बतौर ऑलराउंडर उन्हें टी20 टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन हुआ इसके बिल्कुल विपरीत भारतीय चयनकर्ताओं ने उनके विस्फोटक बल्लेबाजी को नजरअंदाज कर दिया।
2. Mohit Sharma

IPL 2023 एक ऐसा सीजन था जहां दिग्गज क्रिकेटरों और भूले-बिसरे नामों ने विजयी वापसी की और उनमें से एक थे पूर्व पर्पल कैप विजेता मोहित शर्मा (Mohit Sharma), एक समय एमएस धोनी की कप्तानी में लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे मोहित शर्मा चोटों और फॉर्म की समस्या के कारण भारतीय टीम से बाहर कर दिए गए थे। जिसके बाद उन्हें IPL 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए नेट गेंदबाज के रूप में देखा गया, जहां उन्होंने इतना प्रभावित किया कि उन्हें IPL 2023 की नीलामी में चुना गया।
उन्होंने गुजरात को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, Mohit ने 14 मैचों में 27 विकेट लिए, 5/10 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और 8.17 की इकोनॉमी के साथ वो इस सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। कई लोगों को लगा कि यह भारतीय टीम में वापसी के लिए पर्याप्त है, कम से कम टी20 टीम में, लेकिन जब युवा प्रतिभाएं अपने मौके का इंतजार कर रही थी। तो चयनकर्ताओं ने उनके अनुभव को नजरअंदाज कर दिया और वेस्टइंडीज टी20 टीम में उनके अनुभव की जगह युवाओं को शामिल किया गया।
1. Rinku Singh

भारतीय टी20 टीम से गायब सबसे बड़ा और आश्चर्य कर देने वाला नाम रिंकू सिंह (Rinku Singh) का था। उत्तर प्रदेश का यह बाएं हाथ का बल्लेबाज हालिया IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंदों में पांच छक्कों के अपने रिकॉर्ड की बदौलत मुख्य आकर्षणों में से एक था। Rinku ने अपने पावर हिटिंग बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था, जिसके बाद सब उन्हें भारतीय जर्सी में देखना चाहते थे।
इतना ही नहीं, उन्होंने 14 मैचों में 149.35 की स्ट्राइक रेट और 59.25 की औसत के साथ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 475 रन बनाए थे। उन्होंने 31 चौके और 29 छक्के लगाए और KKR की तरफ से पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। बल्ले से उनका शानदार प्रदर्शन और IPL के अलावा उनके घरेलू रिकॉर्ड को देखते हुए, उनका नाम BCCI चयनकर्ताओं के रडार पर होने की अफवाह थी। लेकिन वह सीनियर इंडिया टीम में चयन से चूक गए।
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)