Asia Cup 2023 के तारीखों का हुआ ऐलान, इस तारीख को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में नेपाल के सामने होगा मेजबान पाकिस्तान का चुनौती।
पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) 2023 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस बीच 19 जुलाई को एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आपको बता दें एशिया की सबसे बड़ी राइवल्स भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कैंडी के मैदान पर भिड़ंत होगी। ये मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा, क्योंकि भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। जिसके बाद हाइब्रिड मॉडल अपनाने का फैसला किया गया। बता दें इस टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त को होगा, और टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें एशिया कप (Asia Cup) 2023 का ओपनिंग मैच पाकिस्तान की सरजमीं पर खेला जाएगा। जबकि पूरे टूर्नामेंट की बात करे तो 4 मैच पाकिस्तान में वहीं बाकी के बचे 9 मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे।
Asia Cup 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल ये छह टीमें हिस्सा लेंगी। इन सभी टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे, इसमें फाइनल मैच भी शामिल है। इन छह टीमों को 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है, एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान औप नेपाल की टीम हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं।
Asia Cup 2023 का शेड्यूल
पाकिस्तान बनाम नेपाल- 30 अगस्त, (मुल्तान)बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 31 अगस्त, (कैंडी)पाकिस्तान बनाम भारत- 2 सितंबर, (कैंडी)बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- 3 सितंबर, (लाहौर)भारत बनाम नेपाल- 4 सितंबर, (कैंडी)श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- 5 सितंबर, (लाहौर)
श्रीलंका में खेला जाएगा फाइनल मैच
इस साल एशिया कप में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, उन छह टीमों को 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है। वहीं एक ग्रुप में से टॉप 2 टीमें सुपर-4 राउंड के लिए क्वालिफाई होंगी। बता दें सुपर-4 राउंड में कुल 6 मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद 2 टीमें फाइनल में अपनी जगह बनाएंगी और उन दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। कुछ इस तरह एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच आयोजित किए जाएंगे। आपको बता दें फाइनल मैच का आयोजन श्रीलंका के दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 17 सितंबर को किया जाएगा।
अब तक भारत ने एशिया कप पर किया है राज
गौरतलब है कि इतने सालों से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत का राज देखने को मिला है। Asia Cup के इतिहास में अभी तक कुल 15 एडिशन खेले गए हैं। इन 15 एडिशन में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) एशिया कप का खिताब जीता है। वहीं, भारत के बाद दूसरी सफल टीम श्रीलंका है। उन्होंने 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) एशिया कप का खिताब जीता है। इसके अलावा श्रीलंका डिफेंडिंग चैंपियन भी है, वहीं पाकिस्तान अब तक सिर्फ दो बार (2000, 2012) में इस खिताब को अपने नाम करने में सफल रहा है।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल