चार बल्लेबाज जिनके हर एक टेस्ट शतक से टीम को मिली है जीत

5 या अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में से केवल चार बल्लेबाजों ने अपने सभी टेस्ट शतक विजयी मौकों पर बनाए हैं।
हर बल्लेबाज के करियर में एक टेस्ट शतक हमेशा खास होता है। जब भी कोई युवा बल्ला उठाता है तो वह टेस्ट शतक बनाने का सपना देखता है। टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) की किसी पारी में शतक बनाने के लिए अत्यधिक धैर्य, दृढ़ संकल्प और फोकस की आवश्यकता होती है। एक शतक न सिर्फ किसी बल्लेबाज के लिए काफी खास होता है, बल्कि वो शतक टीम की जीत के नजरिए से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अब तक टेस्ट के इतने लंबे इतिहास में ऐसे कई बल्लेबाज हैं जिन्होंने शतक अपने नाम किया हो, लेकिन सिर्फ चार बल्लेबाज ही ऐसे हैं जिनके शतक के कारण ज्यादातर मौकों पर टीम को जीत मिली है।
यहां उन चार बल्लेबाजों की विशिष्ट सूची दी गई है जिनके सभी टेस्ट शतक जीत के लिए आए हैं:
4. Darren Lehmann- 5
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम बल्लेबाज डैरेन लेहमन (Darren Lehmann) ने अपने 6 साल लंबे टेस्ट करियर में केवल 27 टेस्ट मैच खेले हैं। लेहमन सबसे लंबे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के बेंच स्ट्रेंथ खिलाड़ी थे, फिर भी उन्हें जब भी मौका मिला, उन्होंने मौके का फायदा उठाया। लेहमन ने 27 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ 2, श्रीलंका के खिलाफ 2 और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक लगाया है, और ये सभी शतक ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम साबित हुए।
लेहमन के 5 में से 4 शतक 150+ स्कोर वाले थे। 27 टेस्ट मैचों में उन्होंने 44.95 की औसत और 10 अर्धशतकों की मदद से 1798 रन बनाए। उनके सभी टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के लिए विजयी रहे।
3. Warwick Armstrong- 6 शतक

टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई और दो साल बाद ऑस्ट्रेलिया के एक महान खिलाड़ी वारविक आर्मस्ट्रांग (Warwick Armstrong) का जन्म हुआ। पूर्व ऑलराउंडर वारविक आर्मस्ट्रांग ने भी 4 खिलाड़ियों की विशिष्ट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। आर्मस्ट्रांग ने अपने 50 टेस्ट के लंबे करियर में 6 शतक लगाए और इन सभी ने टीम की जीत में योगदान दिया।
उनके समय में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट खेला जाता था। आर्मस्ट्रांग ने 4 टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाए जबकि दो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दर्ज करने में आसानी हुई।
2. Travis Head- 6 शतक

ऑस्ट्रेलिया के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड भी 6 टेस्ट शतकों के साथ इस सूची में हैं और सभी जीत के उद्देश्य से आए हैं। हेड का नवीनतम शतक द ओवल में WTC 2023 फाइनल में भारत के खिलाफ आया था। ट्रेविस हेड जो अपने जवाबी आक्रमण दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं उन्होंने 41 टेस्ट में 6 शतक लगाए, जिनमें से 4 शतक 150+ स्कोर थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया को खेल पर पकड़ बनाने का मौका मिला। भारत के खिलाफ भी हेड के 163 रन अहम थे, हेड ने 41 टेस्ट में 22 बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया और 67 पारियों में 2857 रन बनाए।
1. Rohit Sharma- 10 शतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट करियर उनके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। रोहित लंबे फॉर्मेट में अपनी जगह पहले उतनी मजबूत नहीं कर पाए थे, अभी 3-4 साल पहले ही उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट में दमदार वापसी की है। पिछले 4 सालों में रोहित शर्मा ने 25 टेस्ट मैचों में 7 टेस्ट शतक लगाए।
रोहित ने अब तक के अपने पूरे करियर में, 10 टेस्ट शतक बनाए और उनके सभी शतकों ने टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की, जिसमें उनका सबसे हालिया और 10वां शतक डोमिनिका के रौसेउ में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच में आया था। रोहित के नाम अब 44 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, जिसमें से 36 शतक भारत के लिए विजयी मौके पर आए हैं।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल