WI 0-22 IND: क्या भारत दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज पर कायम रखेगा 21 साल पुराना दबदबा?

भारत आखिरी बार 2002 में वेस्टइंडीज से कोई टेस्ट सीरीज हारा था।
भारत (India) ने डोमिनिका में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए मैच को पारी और 141 रनों से जीत लिया था, इस जीत के बाद टीमों के बीच प्रतिभा और क्षमताओं का अंतर साफ तौर से पता चल सका। यह दोनों टीमों के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023-25) के नए चक्र का पहला टेस्ट मैच था, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले टेस्ट चैंपियनशिप में एक शर्मनाक हार के बाद, भारत ने तीन दिवसीय सराहनीय जीत के साथ नए चक्र की शानदार शुरुआत करते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिए है।
बता दें इन दोनों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी अनुकूल पिच होने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिल रही थी, और जब कैरेबियाई बल्लेबाजों ने लापरवाह अंदाज में बल्लेबाजी की तो उस मौके का भरपूर फायदा भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने उठाया और विंडीज की बल्लेबाजी पर पानी फेर दिया।
जिसके बाद मेजबान टीम पहली पारी में केवल 150 रन ही बना सकी, जिसमें एलिक अथानाज ने सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि रवि अश्विन ने मैच में 60 रन देकर 5 विकेट लिए। जवाब में, भारत की तरफ से डेब्यू कर रहे यशस्वी जयसवाल के 171, कप्तान रोहित शर्मा के 103 और विराट कोहली के 76 रन की मदद से टीम ने 421/5 का विशाल स्कोर बना लिया।
दूसरे पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रवि अश्विन की फिरकी के आगे एक बार फिर से पूरी टीम बेबस नजर आई, अश्विन के 7 विकेट की बदौलत मेजबान टीम महज 130 रन पर ढेर हो गई। जिस वजह से उन्हें पारी और 141 रन से मैच गंवाना पड़ा और भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से बढ़त हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज की गरिमा में गिरावट: 2002 से टेस्ट क्रिकेट में कैरेबियाई टीम के खिलाफ IND का दबदबा
भारत की इस जीत ने सदी की शुरुआत के बाद से एक समय की शक्तिशाली वेस्टइंडीज टीम पर अपना दबदबा जारी रखा है।आपकी जानकारी के लिए बता दें 1948 के बाद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 23 जीते हैं जबकि, वेस्टइंडीज ने 30 मैच जीते हैं। बाकी 46 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए।
भारत ने पहली बार वेस्टइंडीज का दौरा 1952 में किया था लेकिन भारत को विंडीज के खिलाफ अपनी पहली श्रृंखला में जीत दर्ज करने में 1971 तक का समय लग गया। कुल मिलाकर, भारत ने वेस्टइंडीज में 12 टेस्ट सीरीज खेली हैं और उनमें से पांच में जीत हासिल की है, जबकि मेजबान टीम ने सात में जीत हासिल की है।
बता दें आखिरी बार वेस्टइंडीज ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में 2002 में हराया था जब मेजबान टीम ने ब्रिजटाउन में भारत को 10 विकेट से और किंग्स्टन में 155 रन से हराकर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती थी। वे वेस्टइंडीज के लिए भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट जीत साबित हुई। 2002 के बाद से भारत और वेस्टइंडीज ने कुल आठ टेस्ट सीरीज खेलीं, जिनमें से चार भारत में और चार वेस्टइंडीज में खेली गईं।
भारत, वेस्टइंडीज में पिछले 13 टेस्ट मैचों और चार श्रृंखलाओं में अजेय रहा है, जिसमें से उसने छह में जीत दर्ज की है और सात में ड्रा खेला है। 2002 के बाद से, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी सीरीज जीती हैं चाहे वह भारत में 2002-03, 2011, 2013 और 2018 में हों, या वेस्टइंडीज में 2006, 2011, 2016 और 2019 में खेली गई हों।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पिछले छह टेस्ट मैचों में से चार में जीत हासिल की है। दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। जबकि, तीन जीतों में भारत ने एक लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया है। नवीनतम जीत डोमिनिका में आई जहां भारत के 421/5डी के जवाब में वेस्टइंडीज 130 रन पर आउट हो गया और टीम इंडिया को एक पारी और 141 रनों से जीत हासिल हो गई।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल