Breaking News: BCCI सचिव जय शाह ने की पुष्टि, खेलने को तैयार Jasprit Bumrah

भारत के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah सितंबर 2022 से क्रिकेट एक्शन से बाहर हैं।
भारतीय फैंस अपने दो स्टार क्रिकेटरों की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और विकेटकीपर ऋषभ पंत दो ऐसे नाम हैं जिन्हें भारतीय टीम प्रबंधन जल्द से जल्द टीम में देखना चाहेगा। इस बीच भारतीय प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर आई है, BCCI सचिव जय शाह ने पुष्टि की है कि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरी तरह से फिट हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जय शाह ने कहा, ''जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हैं और वह आयरलैंड सीरीज के लिए टीम का हिस्सा सकते हैं।''
इससे पहले एक और समाचार रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि जसप्रीत बुमराह एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट हो सकते हैं और इस टूर्नामेंट का हिस्सा हो सकते है। भारत एशिया कप में 2 सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगा। बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने के बाद, भारत अगस्त के मध्य में 3 मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए आयरलैंड का दौरा करेगा।
भारत का आयरलैंड दौरा 18 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरे में बुमराह को टीम में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है ताकि एशिया कप और विश्व कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में उतरने से पहले बुमराह को तैयारी का मौका मिल जाए।
पिछले 10 महीने से क्रिकेट एक्शन से बाहर है बुमराह
जसप्रीत बुमराह को आखिरी बार सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन में देखा गया था। उस सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद बुमराह ने गंभीर पीठ दर्द की शिकायत की और इलाज के लिए चले गए। इस साल मार्च में उनकी पीठ की सर्जरी हुई, जिससे वह जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज, IPL 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गए।
लगातार पीठ में दर्द के कारण बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भी चूक गए। अब बुमराह के बाद ऋषभ पंत के बारे में भी फैंस को अच्छी खबर सुनने की उम्मीद होगी। भारत में 2023 में होने वाले 50 ओवर के क्रिकेट विश्व कप में दोनों खिलाड़ियों की टीम के लिए अहम भूमिका है।
आयरलैंड दौरे पर दूसरी बार जाएंगे बुमराह
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का ये दूसरा आयरलैंड दौरा होगा। इससे पहले 2018 में टी20 सीरीज के पहले मैच में उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, जिससे उन्हें उस साल इंग्लैंड दौरे के पहले भाग से चुकना पड़ा था। उनके टीम में वापसी करने से तेज गेंदबाजी आक्रमण में भारत की मुश्किलें कम होने के आसार होंगे। बुमराह का आगामी विश्व कप में टीम का हिस्सा होना टीम को काफी मजबूत बना देगा।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल