Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

Exclusive: Anup Kumar ने लगाया PKL में डू और डाई रेड के नियमों में बदलाव की गुहार

Published at :July 28, 2023 at 9:46 PM
Modified at :July 28, 2023 at 9:46 PM
Post Featured

Rahul Gupta


कैप्टन कूल ने ज्यादा डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स के आयोजन पर जोर दिया है।

Anup Kumar भारत के महानतम कबड्डी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने भारतीय टीम की भी कप्तानी की और PKL में भी कई सीजन तक कप्तानी की। यू-मुम्बा को टाइटल जिताने का श्रेय उन्हें जाता है। वो कैप्टन कूल के नाम से कबड्डी जगत में मशहूर हैं। अनूप कुमार किसी भी मुद्दे को लेकर खुलकर अपनी बात रखते हैं और कबड्डी को लगातार आगे ले जाने की बात करते रहते हैं। Anup Kumar ने खेल नाउ के साथ पीकेएल के भविष्य और अपने करियर समेत कई मुद्दों पर एक्सक्लूसिव बातचीत की।

कमेंट्री करना ज्यादा मुश्किल लगा

पीकेएल से रिटायर होने के बाद Anup Kumar ने पुनेरी पलटन की कोचिंग की। हालांकि इसमें वो ज्यादा सफल नहीं रहे। कई प्लेयर्स को निखारने का श्रेय उन्हें जाता है लेकिन एक टीम के तौर पर पुनेरी पलटन बेहतर नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने कमेंट्री में भी हाथ आजमाया और उनके मुताबिक कबड्डी खेलने से ज्यादा मुश्किल उन्हें कमेंट्री करना लगा।

उन्होंने कहा "मुश्किल तो हर एक चीज होती है, फिर चाहे वो कबड्डी खेलना हो या फिर कमेंट्री करना हो। कबड्डी में मेरा एक्सपीरियंस काफी ज्यादा है और इसी वजह से वो चीज मेरे लिए थोड़ी आसान थी। हम बचपन से कबड्डी खेलते हुए आ रहे थे और इसलिए वो चीज हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं थी। कमेंट्री की बात करें तो जब भी आप कोई नई चीज शुरू करते हैं तो झिझक होती है। मेरे साथ भी ऐसा ही था।"

पैसे से ज्यादा पहचान जरूरी है

एक जमाना था जब कबड्डी खिलाड़ियों को वो पहचान नहीं मिलती थी क्योंकि उनको उतना कवरेज नहीं मिल पाता था। हालांकि पीकेएल के आगाज के बाद सबकुछ बदल गया और अब कबड्डी खिलाड़ी घर-घर में पहचान बना चुके हैं। Anup Kumar के मुताबिक पीकेएल ने कबड्डी खिलाड़ियों को एक अलग पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा "पीकेएल की वजह से सभी खिलाड़ियों में काफी बदलाव आ गया। सबसे बड़ी बात ये है कि लोग हमें पहचानने लगे हैं और ये चीज मेरे लिए पैसे से कहीं ज्यादा मायने रखती है। अब हम कहीं भी जाते हैं तो लोग हमें देखकर पहचान जाते हैं और पीकेएल की वजह से ही ऐसा हुआ है।"

उम्मीद नहीं की थी कि ये लीग इतनी बड़ी हो जाएगी

पीकेएल के आगाज के 10 साल पूरे हो चुके हैं और इन 10 सालों में लीग ने काफी ज्यादा सफलता हासिल की है। प्रो कबड्डी लीग का इंतजार हर एक कबड्डी फैंस काफी बेसब्री से करता है। Anup Kumar के मुताबिक उन्हें नहीं पता था कि ये लीग इतनी ज्यादा बड़ी हो जाएगी।

उन्होंने कहा "जब पीकेएल का आगाज हुआ था तब किसी को नहीं पता था कि ये लीग इतनी सफलता हासिल कर लेगी। पहले सीजन से लेकर अब तक ये लीग लगातार बुलंदियां हासिल करती गई है। पहले एक प्लेयर को 12-15 लाख मिलते थे लेकिन अब 2 करोड़ से ज्यादा की रकम मिल रही है। मुझे नहीं लगता है कि ये लीग कभी बंद होगी क्योंकि कबड्डी के चाहने वाले काफी ज्यादा हैं।"

डू और डाई रेड नियम में हो बदलाव

कबड्डी के सबसे बड़े लीग को रोमांचक बनाने के लिए इसमें एक नया नियम भी लागू किया गया। इसके मुताबिक अगर रेडर दो लगातार रेड में प्वॉइंट् नहीं लाता है तो फिर तीसरी रेड डू और डाई होगी। इसमें हर-हाल में रेडर को प्वॉइंट लाना होगा नहीं तो वो आउट माना जाएगा।

Anup Kumar के मुताबिक गेम को फास्ट बनाने के लिए अब सेकेंड रेड को ही डू और डाई कर देना चाहिए। बोनस के बादशाह ने कहा "जब डू और डाई रेड का नियम आया था तो गेम काफी दिलचस्प बन गया था। अब 9 सीजन बीत चुके हैं तो मुझे ऐसा लगता है कि अब सेकेंड रेड को ही डू और डाई रेड बना देना चाहिए। मैं ये एक बदलाव अब चाहता हूं। इससे गेम और फास्ट हो जाएगा और लोगों को काफी रोमांचित करेगा।"

पीकेएल की तरह और भी टूर्नामेंट्स का आयोजन होना चाहिए

प्रो कबड्डी लीग की वजह से कबड्डी को जो पहचान मिली है वो किसी से छुपी नहीं है। भारत में आईपीएल के बाद ये दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। भारत के पूर्व कप्तान अनूप कुमार के मुताबिक अगर पीकेएल की ही तरह एक-दो टूर्नामेंट्स का आयोजन और हो तो फिर कबड्डी का खेल काफी आगे निकल जाएगा।

उन्होंने कहा "गेम में निरंतरता बनी रहनी चाहिए। जितना ज्यादा सोशल मीडिया पर हमारी चर्चा होगी और टीवी पर मैचों को दिखाया जाएगा उतना ही ज्यादा कबड्डी को फायदा होगा और अच्छे खिलाड़ी निकलकर आएंगे। अभी तक पीकेएल के अलावा हमारे पास डोमेस्टिक लेवल पर ऐसा कोई टूर्नामेंट नहीं है जिसे बहुत ज्यादा कवरेज मिलता हो। सीनियर नेशनल्स चैंपियनशिप को कभी दिखाते हैं और कभी नहीं दिखाते हैं। इसी वजह से पीकेएल की तरह एक-दो और टूर्नामेंट्स और इसी तरह होने चाहिए ताकि बराबर ये गेम चर्चा में रहे।"

Latest News
Advertisement