Kapil Dev ने लगाया भारतीय खिलाड़ियों पर आरोप, कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा IPL को दे रहे खिलाड़ी प्राथमिकता

पूर्व भारतीय कप्तान Kapil Dev ने BCCI पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपको समझना होगा कि प्रत्येक खिलाड़ी को कितनी क्रिकेट खेलनी चाहिए।
टीम इंडिया के द्वारा लगातार औसत रवैया बहुत सारी आलोचनाओं को बढ़ावा दे रहा है, पिछले कुछ समय में भारतीय टीम ने अपने शर्मनाक प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। इस बीच कई क्रिकेट आलोचकों ने उन्हें इस रवैये के लिए लताड़ा है। सबसे पहले इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल हारने के बाद, भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को वेस्टइंडीज के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा।
बता दें भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे 6 विकेट से हार गया और तब से कई पूर्व क्रिकेटर भारतीय टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के दृष्टिकोण पर सवाल उठा रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने सामने आकर एक बार फिर टीम इंडिया के सामने कुछ जरूरी सवाल उठाए हैं।
'जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ?'
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले साल से क्रिकेट एक्शन से बाहर हैं और अपनी पीठ की चोट के इलाज के लिए सर्जरी करवा चुके हैं। एक इंटरव्यू में कपिल देव (Kapil Dev) ने बुमराह की प्रगति पर सवाल उठाते हुए कहा, ''बुमराह को क्या हुआ है? उसने इतने विश्वास के साथ काम करना शुरू किया, लेकिन अगर वह विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे। तो हम बेकार में उन पर क्यों समय बर्बाद कर रहे हैं। ऋषभ पंत...इतने महान क्रिकेटर है अगर वह WTC फाइनल में होते तो हमारा प्रदर्शन बेहतर होता।”
विश्व कप अब महज दो महीने दूर है लेकिन अभी तक टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट और पुनर्वास के दौर से गुजर रहे हैं।
Kapil Dev ने खिलाड़ियों पर IPL को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया
1983 विश्व कप विजेता कपिल देव (Kapil Dev) ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऊपर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को प्राथमिकता देने के खिलाड़ियों के रवैये की आलोचना की है। कपिल देव ने कहा, ''भगवान दयालु हैं, ऐसा नहीं है कि मैं कभी घायल नहीं हुआ। लेकिन आज, वे साल में 10 महीने खेल रहे हैं। इसमें उनका दोष नहीं है, लेकिन हर किसी को अपना ख्याल खुद रखना होगा। IPL बहुत अच्छी चीज है लेकिन IPL आपको बर्बाद भी कर सकता है, थोड़ी सी चोट लगी तो आप IPL में खेलेंगे, लेकिन वहीं दूसरी तरफ थोड़ी सी चोट लगी तो आप भारत के लिए नहीं खेलेंगे और एक ब्रेक ले लेंगे। मैं इस बारे में बहुत खुलकर बोलता हूं।”
कपिल देव ने यह भी सुझाव दिया कि बोर्ड को यह समझना होगा और सुझाव देना होगा कि खिलाड़ियों को कितनी मात्रा में क्रिकेट खेलना चाहिए। कपिल ने आगे कहा कि बोर्ड को 3-5 साल का कैलेंडर बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ''अगर आज आपके पास संसाधन और पैसा है, लेकिन आपके पास 3-5 साल का कैलेंडर नहीं है तो वहां क्रिकेट बोर्ड में कुछ गड़बड़ है।” भारत अगले 2-3 महीनों में दो बड़े इवेंट खेलेगा, वे सितंबर में एशिया कप और फिर अक्टूबर और नवंबर में विश्व कप में खेलेंगे।
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 40वें मैच के बाद, LSG vs DC
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)