भारत के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी

20 जुलाई को दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 500वां मैच खेलेंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में एक ऐसा समय था जब टेस्ट और वनडे इस खेल के मुख्य प्रारूप हुआ करते थे, जिस वजह से खिलाड़ियों का करियर भी काफी लंबा होता था। लेकिन, जैसे-जैसे क्रिकेट विकसित हुआ और टी20 जैसा प्रारूप पेश किया गया, क्रिकेटरों के लिए हर जगह सब कुछ खेलना मुश्किल हो गया। हालांकि, फिर भी ऐसे कई खिलाड़ी थे जो इतने सारे मैच खेलने के दबाव को संभालने में कामयाब रहे और आधुनिक प्रारूप की नई तकनीकों के अनुकूल खुद को अधिक फिट रखकर इस खेल में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब हुए।
इन खिलाड़ियों में कुछ भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्होंने असाधारण खेल प्रदर्शन के साथ हर प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर एक लंबे समय तक टीम में अपनी जगह बनाई रखी।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने अपने करियर में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
4. Virat Kohli (499 मैच)
भारत के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की इस सूची में एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ही हैं, टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने साल 2008 में वनडे में डेब्यू करने के बाद से अब तक भारत के लिए 499 मैच खेले हैं। बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जुलाई, 2023 को वो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मुकाबला खेलेंगे।
कोहली ने भारत के लिए 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 8555, 12898 और 4008 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक भी बनाए हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के मामले में वह महान सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं।
3. Rahul Dravid (509 मैच)
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 1996-2012 तक भारत के लिए 509 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। उन्होंने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 95 रन बनाकर टेस्ट में शानदार शुरुआत की थी। उस मैच के बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और क्रिकेट जगत में कई उपलब्धियां हासिल की।
द्रविड़ ने कुल मिलाकर, 164 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 36 शतकों के साथ 13,288 रन बनाए। वहीं 344 एकदिवसीय मैचों में, द्रविड़ ने 12 शतकों के साथ 10,889 रन बनाए। इसके अलावा उन्हें एक टी20 मैच खेलने का भी मौका मिला, जिसमें उन्होंने 31 रन बनाए। द्रविड़ उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जो 2003 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी और 2002 चैंपियंस ट्रॉफी संयुक्त रूप से जीती थी। वहीं उन्होंने 2007 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी।
2. MS Dhoni (538 मैच)
एमएस धोनी (MS Dhoni) को इस खेल के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक माना जाता है, क्योंकि 40 साल की उम्र पार करने के बावजूद वह अभी तक IPL में सक्रिय हैं। उनका भारत के लिए एक शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर था जो 2004 में शुरू हुआ और 2019 के विश्व कप के बाद जाकर समाप्त हुआ, इस दौरान उन्होंने भारत के लिए कुल 538 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने कई ICC ट्रॉफी अपने नाम की।
उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 शतकों के साथ कुल 4876 रन, 10773 रन और 1617 रन बनाए। उन्होंने बतौर विकेटकीपर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 829 शिकार भी किए, जो मार्क बाउचर और एडम गिलक्रिस्ट के बाद तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन वह वनडे में 100 से अधिक स्टंपिंग करने वाले एकमात्र कीपर हैं।
1. Sachin Tendulkar (664 मैच)
क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), जिनका क्रिकेट करियर 24 साल का है, उन्होंने 1989 में डेब्यू किया और 2013 में, अपने करियर का अंतिम मैच खेला। सचिन ने 24 साल के लंबे करियर में 664 मैच खेले जोकि एक खिलाड़ी द्वारा खेले गए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच हैं।
उन्होंने रिकॉर्ड 200 टेस्ट खेलकर 51 शतकों के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट रन 15,921 का विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 463 एकदिवसीय मैच भी खेले, जिसमें 49 शतकों के साथ 18,426 रन उनके नाम रहे, यही नहीं उनके नाम किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया वनडे का सबसे पहला दोहरा शतक भी शामिल है। इसके अलावा तेंदुलकर ने एक टी20 मैच भी खेला, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने गेंद के साथ भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर में 46 टेस्ट, 154 वनडे और 1 टी20 विकेट भी लिया।

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)