West Indies के खिलाफ नए ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी टीम India

कप्तान रोहित शर्मा ने किया मैच से पहले बड़ा खुलासा।
भारत, वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ आज से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज से टीम में बदलाव का दौर शुरु करेगी। ये बदलाव पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली शर्मनाक हार को देखते हुए और अगले टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने, जैसी हालातों को ध्यान में रखते हुए कर रही है। आपको बता दें भारतीय टेस्ट टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर उनकी जगह युवाओं को मौका दिया गया है। जिसमें से एक है युवा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में शामिल किया गया है।
बता दें मेजबान वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप क्वालीफायर में मिली हार के जख्म अभी ताजा हैं, ये पहली बार हो रहा है जब वो विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी। जिस वजह से उनका आत्मविश्वास भी काफी लड़खड़ाया हुआ होगा। ऐसे में उनके सामने खड़ी भारत जैसी मजबूत टीम को हराना काफी मुश्किल होगा, लेकिन उनके लिए इस समय अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए भारत को एक कड़ी टक्कर देना काफी जरूरी होगा।
भारतीय टीम में दिखेगी नई ओपनिंग जोड़ी
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद भारतीय टॉप ऑर्डर में नंबर 3 की जगह खाली हो गई थी। जिसके बाद उम्मीद ये की जा रही थी की उनकी जगह टीम का हिस्सा बने युवा बल्लेबाज यशस्वी उस कमी को पूरा करेंगे और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के शानदार फॉर्म को यहां जारी रख पाएंगे। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक हैरान करने वाला बयान देते हुए कहा कि अब पुजारा की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) नंबर 3 पर खेलेंगे, जो अभी तक ओपनिंग किया करते थे।
वहीं रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे, भारतीय टीम के नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का चक्र ओपनिंग में एक बड़े बदलाव के साथ शुरू हो रहा है।
भारतीय टीम के सामने चुनौतियों का पहाड़
आपको बता दें भारत का नया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र पिछले दो चक्रों की तुलना में काफी कठिन होने वाला है। क्योंकि भले ही पिछले दो सत्र में भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने फाइनल तक का सफर अपने अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर तय किया था। एक तरफ जहां अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का टीम में होना भारत की हार का वजह भी बन सकता है।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम बेहतरीन का तेज गेंदबाजी क्रम भी पहले के मुकाबले कमजोर नजर आ रहा है। इस टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोटिल हैं, जबकि मोहम्मद शमी को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इशांत शर्मा पिछले दो चक्र खेले थे लेकिन इस बार वो कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम के पास युवा गेंदबाज आक्रमण तो है लेकिन उनके पास अनुभवी गेंदबाजों की तुलना में धार की कमी है।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल