Pakistan के खेल मंत्री ने फिर दी गीदड़भभकी, कहा हमारी टीम भारत नहीं जाएगी

भारत 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है। पाकिस्तान के खेल प्रभारी मंत्री एहसान मजारी (Ehsaan Mazari) ने अब एक नया बयान दिया है, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी ICC क्रिकेट विश्व कप के बड़े मुकाबले पर अनिश्चितता के बादल मंडरा सकते हैं। बता दें ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगा।
लेकिन इस बीच एहसान मजारी ने अब विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी के लिए एक शर्त रखी है। दरअसल, BCCI एशिया कप के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने को तैयार नहीं है, इसी का हवाला देते हुए मजारी ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप में खेलने के लिए अपनी टीम नहीं भेजता है और न्यूट्रल स्थान की मांग करता है तो हम भी यही मांग रखेंगे।
पाकिस्तान के विश्व कप में हिस्सा लेने पर ‘एहसान मजारी’ का बड़ा बयान
विश्व कप के मुकाबले के ठीक कुछ महीने पहले, पाकिस्तान के खेल प्रभारी मंत्री ने कहा, चूंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है तो, "मेरी निजी राय ये है कि अगर भारत एशिया कप के लिए न्यूट्रल स्थानों पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी यही मांग करेंगे।" हमारे विश्व कप खेल भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में होंगे, हमें भी मैच हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने का अधिकार है। दरअसल, पाकिस्तान एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहता, जबकि भारत हाइब्रिड मॉडल में खेलने के लिए तैयार हुआ है।
मजारी ने कहा भारत खेलों में राजनीति शामिल करता है
एहसान मजारी ने भारत पर खेलों के साथ राजनीति करने का भी आरोप लगाया और कहा, “भारत खेलों में राजनीति लाता है। मुझे समझ नहीं आता कि भारत सरकार अपनी क्रिकेट टीम यहां क्यों नहीं भेजना चाहती। इससे पहले भारत से एक बेसबॉल टीम ने पाकिस्तान की यात्रा की, और वे 60 सदस्य थे, वो यहां आए और जीतकर चले गए”।
पाकिस्तान ने उच्च स्तरीय समिति बनाई
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ ने ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की भागीदारी पर निर्णय लेने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति के बारे में बात करते हुए एहसान मजारी ने बताया, “समिति का नेतृत्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे और मैं, उन 11 मंत्रियों में से हूं जो इस समिति का हिस्सा हैं। हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और अपनी सिफारिशें पीएम को देंगे, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक भी हैं और पीएम शाहबाज इस पर अंतिम फैसला लेंगे।' पाकिस्तान 6 अक्टूबर को हैदराबाद में अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल