Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 10 के लिए इन खिलाडियों को रिटेन करेगी Tamil Thalaivas

Published at :July 4, 2023 at 12:45 AM
Modified at :July 4, 2023 at 12:48 AM
Post Featured

Rahul Gupta


इन खिलाड़ियों ने बीते सीजन टीम को ऐतिहासिक सफलता दिलाई थी।

Pro Kabaddi League (PKL) के 9वें सीजन में तमिल थलाइवाज ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस सीजन टीम ने इतिहास रच दिया और पहली बार पीकेएल के सेमीफाइनल में पहुंचने का कारनामा किया। थलाइवाज ने 9वें सीजन के दौरान 22 में से 10 मुकाबले जीते और 8 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं चार मुकाबले टाई पर समाप्त हुए थे। तमिल थलाइवाज उन चुनिंदा टीमों में से एक थी जिसने सीजन-9 के पहले तक सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाई थी लेकिन बीते सीजन के दौरान उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा।

पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पवन सेहरावत शुरूआती मैचों में ही चोटिल होकर बाहर हो गए लेकिन इसके बावजूद टीम ने हार नहीं मानी और अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।

थलाइवाज के पिछले सीजन के बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय उनके कई प्रमुख खिलाड़ियों को जाता है जिन्होंने काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। इन खिलाड़ियों को आगामी PKL 10 के लिए भी रिटेन किया जाना चाहिए। आईए हम आपको उन पांच प्लेयर्स के बारे में बताते हैं।

5. हिमांशु (डिफेंडर)

तमिल थलाइवाज के डिफेंस को मजबूत बनाने में लेफ्ट कॉर्नर स्पेशलिस्ट हिमांशु का भी काफी बड़ा योगदान था। उन्होंने साहिल गूलिया और सागर को डिफेंस में अच्छी तरह से सपोर्ट किया था। हिमांशु ने पीकेएल के 9वें सीजन के दौरान कुल मिलाकर 23 मुकाबले खेले और इस दौरान 60 प्वॉइंट हासिल किया। उन्हें भी टीम में PKL 10 के लिए रिटेन किया जा सकता है।

4. साहिल गूलिया (डिफेंडर)

साहिल गूलिया के पास काफी जबरदस्त प्रतिभा है। उन्होंने अपने टैलेंट को परफॉर्मेंस में भी तब्दील किया। लेफ्ट कॉर्नर में साहिल गूलिया ने बीते पीकेएल सीजन काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 23 मैचों में 57 टैकल प्वॉइंट हासिल किए और इस सीजन आठवें सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर रहे। कई मुकाबले ऐसे रहे जिसमें उनकी भूमिका सबसे ज्यादा रही और उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सबको काफी प्रभावित किया। साहिल गूलिया को अगर PKL 10 के लिए रिटेन किया जाता है तो एक बार फिर वो उसी तरह का परफॉर्मेंस दोहरा सकते हैं। टीम में उनकी भूमिका काफी अहम हो सकती है।

3. सागर (डिफेंडर)

सागर ने कई मैचों में तमिल थलाइवाज को अपने दम पर जीत दिलाई। खासकर ऐसे मौके पर जब थलाइवाज की टीम ऑलआउट होने के करीब रहती थी तो फिर वहां पर सागर काफी अहम भूमिका निभाते थे। सागर ने बीते पीकेएल सीजन 17 मैच खेले और 53 टैकल प्वॉइंट हासिल किए और इस दौरान पांच हाई-फाइव लगाया। सबसे ज्यादा हाई-फाइव के मामले में वो चौथे पायदान पर रहे। वहीं सबसे ज्यादा सुपर टैकल के मामले में भी सागर तीसरे नंबर पर रहे। इससे पता चलता है कि उनका परफॉर्मेंस कितना बेहतरीन रहा और उन्हें टीम में रिटेन किया जाना चाहिए।

2. नरेंद्र कंडोला (रेडर)

पवन सेहरावत की इंजरी के बाद सबको लगा कि थलाइवाज की टीम अब बिखर जाएगी क्योंकि उनके पास कोई बड़ा रेडर नहीं है। हालांकि नरेंद्र ने अपने परफॉर्मेंस से सबको गलत साबित कर दिया और सीजन की एक बेहतरीन खोज साबित हुए। उन्होंने 23 मैचों में 243 रेड प्वॉइंट हासिल किए और सीजन के चौथे सबसे बेस्ट रेडर साबित हुए। नरेंद्र ने डू और डाई सिचुएशन में 40 प्वॉइंट लिए और ये दिखाता है कि वो दबाव में भी बेहतर खेलना जानते हैं। नरेंद्र ने एक मेन रेडर की भूमिका निभाई और अगर पवन सेहरावत पूरी तरह से फिट रहते हैं तो फिर उनके साथ वो एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन बना सकते हैं।

1. पवन सेहरावत (रेडर)

तमिल थलाइवाज की चर्चा के ऑक्शन से ही शुरू हो गई थी क्योंकि उन्होंने पवन सेहरावत को दो करोड़ 26 लाख की रकम में खरीदकर सबको चौंका दिया था। थलाइवाज ने पवन सेहरावत के लिए जमकर बोली लगाई और उन्हें पीकेएल इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर बना दिया। हालांकि पवन शुरूआत में ही चोटिल होकर बाहर हो गए और इसके बाद कोई भी मुकाबला नहीं खेल पाए। लेकिन पवन सेहरावत ने जिस तरह का प्रदर्शन पीकेएल इतिहास में किया है उसे देखते हुए तमिल थलाइवाज को उन्हें PKL 10 के लिए जरूर रिटेन करना चाहिए। वो अकेले दम पर टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।

Latest News
Advertisement