Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

पांच खिलाड़ी जो Asian Games 2023 में बन सकते हैं भारतीय टीम के कप्तान

Published at :July 9, 2023 at 6:10 PM
Modified at :July 9, 2023 at 6:10 PM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स का आयोजन किया जाना है।

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आयोजन चीन के हांगझू में किया जाना है। वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बार एक बड़ा फैसला लेते हुए ये कहा है कि एशियन गेम्स 2023 में पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी, BCCI इन दोनों टीमों को चीन भेजने के लिए सहमत हो गया है। बता दें BCCI जल्द खिलाड़ियों की सूची भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को सौंप देगा। हालांकि, आगामी ICC वनडे विश्व कप 2023 के कारण, भारत अपनी पुरुष B क्रिकेट टीम के साथ मैदान में उतरेगा जबकि, महिला सीनियर क्रिकेट टीम ही वहां भाग लेने के लिए जाएगी।

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले ICC World Cup 2023 की मेजबानी भारत करेगा, क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले उसकी तैयारियों को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी व्यस्त रहेंगे। ऐसे में BCCI पुरुष B क्रिकेट टीम को वहां भाग लेने के लिए भेजेगा, फिलहाल, BCCI ने पुरुष टीम और उस टीम के कप्तान का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इस बात का ऐलान जल्द हो सकता है।

जबकि महिला टीम हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में अपनी पहली पसंद लाइनअप के साथ मैदान में उतरेगी। लेकिन पुरुष टीम की कप्तानी कौन करेगा इस बात का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन इस समय अनुमान ये है कि BCCI अपने अनुभवी और इन फॉर्म खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट के लिए कप्तान चुनेंगे।

तो चलिए हम आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष टीम का नेतृत्व कर सकते हैं:

5. Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम के अनुभवी और सफल ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस समय भारत के लिए वनडे और टी20 प्रारुप में नहीं खेल रहे हैं। जिस वजह से अनुमान ये है कि आगामी विश्व कप में उनका टीम में चयन नहीं होगा और वो फ्री रहेंगे। ऐसे में अश्विन को एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कप्तानी मिल सकती है। पिछले कई सालों तक अश्विन भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर थे, और इस दौरान उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। इसके अलावा उनके पास IPL में कप्तानी करने का अनुभव भी है।

4. Sanju Samson

Sanju Samson

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। बता दें उन्हें चोटिल KL Rahul की जगह टीम में मौका मिला है, ऐसे में अगर केएल राहुल विश्व कप के पहले फिट हो जाते हैं तो, संजू को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में अगर वो विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो एशियन गेम्स में उनका खेलना पक्का है। इसके साथ ही संजू IPL में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं। ऐसे में वह भारत के लिए कप्तानी के बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।

3. Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज और स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। लेकिन एशियन गेम्स जैसे टूर्नामेंट में भारतीय टीम को गेंदबाजी में अनुभव की जरूरत होगी। जिसे देखते हुए भुवनेश्वर की टीम में वापसी हो सकती है, यही नहीं अगर उस समय टीम में और कोई बड़ा नाम नहीं होता है तो वो कप्तानी के सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।

2. Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने साल 2016 में आखिरी बार भारत के लिए टी20 मैच खेला था। जिसके बाद खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन हाल ही में IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपने विस्फोटक बैटिंग से आग उगला और सभी को चौंकाते हुए, ये बता दिया की अभी भी वो भारतीय टी20 टीम में खेलने के हकदार हैं। इसके अलावा रहाणे के पास भारत की कप्तानी करने का भी अनुभव है। इस अनुभव को देखते हुए उन्हें एशियन गेम्स की टीम में शामिल कर कप्तान बनाया जा सकता है।

1. Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan

भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए इस समय सबसे प्रबल दावेदार हैं। बता दें पिछले 2-3 सालों में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में धवन ने भारतीय टीम की कप्तानी की है। उनके पास बतौर खिलाड़ी और कप्तान दोनों तरह से भरपूर अनुभव है, फिलहाल भले ही वो भारतीय टीम से खराब फॉर्म के चलते बाहर चल रहे हैं। लेकिन एशियन गेम्स में नियमित खिलाड़ी नहीं खेलेंगे, तो उस स्थिति में धवन से अच्छा कप्तान कोई और नहीं हो सकता है।

Latest News
Advertisement