टॉप 10 खिलाड़ी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेले हैं सबसे ज्यादा मैच

20 जुलाई को दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 500वां मैच खेलेंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में एक ऐसा समय था जब टेस्ट और वनडे इस खेल के मुख्य प्रारूप हुआ करते थे, जिस वजह से खिलाड़ियों का करियर भी काफी लंबा होता था। लेकिन, जैसे-जैसे क्रिकेट विकसित हुआ और टी20 जैसा प्रारूप पेश किए गया, क्रिकेटरों के लिए हर जगह सब कुछ खेलना मुश्किल हो गया। हालांकि, फिर भी ऐसे कई खिलाड़ी थे जो इतने सारे मैच खेलने के दबाव को संभालने में कामयाब रहे और आधुनिक प्रारूप की नई तकनीकों के अनुकूल खुद को अधिक फिट रखकर इस खेल में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब हुए। इन खिलाड़ियों ने असाधारण खेल प्रदर्शन के साथ हर प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाई रखी।
तो चलिए आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपने करियर में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
10. Virat Kohli (499 मैच)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की इस सूची में एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ही हैं, उन्होंने साल 2008 में वनडे में डेब्यू करने के बाद से अब तक भारत के लिए 499 मैच खेले हैं। बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जुलाई, 2023 को वो अपना 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे।
कोहली ने भारत के लिए 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 8555, 12898 और 4008 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक भी बनाए हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के मामले में वह महान सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं।
9. Rahul Dravid (509 मैच)
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 1996-2012 तक भारत के लिए 509 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 95 रन बनाकर टेस्ट में शानदार शुरुआत की थी। उस मैच के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
द्रविड़ ने कुल मिलाकर, 164 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 36 शतकों के साथ 13,288 रन बनाए। वहीं 344 एकदिवसीय मैचों में, द्रविड़ ने 12 शतकों के साथ 10,889 रन बनाए। इसके अलावा उन्हें एक टी20 मैच खेलने का भी मौका मिला, जिसमें उन्होंने 31 रन बनाए। द्रविड़ उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जो 2003 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी और 2002 चैंपियंस ट्रॉफी संयुक्त रूप से जीती थी। वहीं उन्होंने 2007 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी।
8. Jacques Kallis (519 मैच)
सर्वकालिक महान ऑलराउंडरों में से एक माने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) इस सूची में आठवें स्थान पर हैं। उनकी तुलना महान सर गारफील्ड सोबर्स से की जाती है, कैलिस ने 1995 में डेब्यू के बाद 519 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होने के बावजूद, कैलिस ने 166 टेस्ट खेले, जिसमें 45 शतकों के साथ 13,289 रन बनाए और 292 विकेट लिए। इसके अलावा 328 वनडे मैचों में कैलिस ने 17 शतकों की मदद से 11,579 रन बनाए और 273 विकेट भी लिए।
उन्होंने 25 टी20 भी खेले, जिसमें उनके नाम 666 रनों के साथ 12 विकेट भी रहे। कैलिस ने 2014 में क्रिकेट जगत से संन्यास ले लिया। वो दक्षिण अफ्रीका की एकमात्र ICC ट्रॉफी जीत का हिस्सा थे, जो 1998 में आया था जब उन्होंने बांग्लादेश में नॉकआउट ट्रॉफी जीती थी।
7. Shahid Afridi (524 मैच)
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम इस सूची में सातवें स्थान पर है। उन्हें महान पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय पाकिस्तानी क्रिकेटर माने जाते हैं। अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ महज 16 साल की उम्र में 37 गेंदों में वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाकर बहुत जल्दी अपना प्रभाव डाला।
कई बार संन्यास लेने और वापसी करने के बावजूद अफरीदी पाकिस्तान के लिए 524 मैच खेलने में सफल रहे। उन्होंने 27 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 5 शतक बनाए, वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में अधिक प्रभावी थे, क्योंकि 398 एकदिवसीय मैचों में, अफरीदी ने 6 शतकों के साथ 8064 रन और 7/12 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 395 विकेट लिए। वहीं 99 टी20 मैचों में अफरीदी ने 1416 रन बनाए और 98 विकेट लिए। उन्होंने 2015 विश्व कप और 2016 टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान टीम की कप्तानी की और जब पाकिस्तान टीम ने 2009 टी20 विश्व कप जीता तो उसमें उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा था।
6. MS Dhoni (538 मैच)
एमएस धोनी (MS Dhoni) को इस खेल के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक माना जाता है, क्योंकि 40 साल की उम्र पार करने के बावजूद वह अभी तक IPL में सक्रिय हैं। उनका भारत के लिए एक शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर था जो 2004 में शुरू हुआ और 2019 के विश्व कप के बाद जाकर समाप्त हुआ, इस दौरान उन्होंने भारत के लिए कुल 538 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 शतकों के साथ कुल 4876 रन, 10773 रन और 1617 रन बनाए। उन्होंने बतौर विकेटकीपर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 829 शिकार भी किए, जो मार्क बाउचर और एडम गिलक्रिस्ट के बाद तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन वह वनडे में 100 से अधिक स्टंपिंग करने वाले एकमात्र कीपर हैं।
5. Ricky Ponting (560 मैच)

ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज और कप्तान में से एक रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का करियर 1995-2012 तक शानदार रहा। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2003 और 2007 में दो बार विश्व कप और दो चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती।
वह अपने युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे और अक्सर सर्वश्रेष्ठ के टैग के लिए सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते थे। कुल मिलाकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 560 मैच खेले जिनमें से 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी20 मैच थे। उन मैचों में, पोंटिंग ने 13,378 टेस्ट रन, वनडे में 13,704 रन और टी20 में 401 रन के साथ कुल 71 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए।
4. Sanath Jayasuriya (586 मैच)
श्रीलंकाई महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने अपने करियर की शुरुआत एक स्पिनर के रूप में की थी, जो नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते थे, लेकिन समय के साथ उनका करियर कुछ इस तरह बदला कि वो दुनिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक बन गए। वह श्रीलंका की 1996 विश्व कप जीत में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे और 1997 में भारत के खिलाफ 340 रन बनाकर टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर थे।
1989-2011 तक एक लंबे करियर के दौरान उन्होंने 586 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जयसूर्या ने 110 टेस्ट खेले, जिसमें 14 शतकों के साथ उनके नाम 9973 रन रहे। वहीं 445 एकदिवसीय मैचों में, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 28 शतकों के साथ 13,340 रन बनाए। वहीं 31 टी20 में उन्होंने 629 रन बनाए।
3. Kumar Sangakkara (594 मैच)

कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को अक्सर श्रीलंका के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने साल 2000 में अपना डेब्यू किया और साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित एकदिवसीय विश्व कप में चार शतक लगाने के बाद उन्होंने इस खेल से संन्यास ले लिया। संगकारा ने अपने 15 सालों के क्रिकेटिंग करियर में 594 मैच खेले।
उन्होंने 134 टेस्ट मैचों में 38 शतकों के साथ 12,400 रन बनाए और वह ग्राहम गूच के बाद एक ही मैच में तिहरा शतक और शतक बनाने वाले दो बल्लेबाजों में से एक हैं। 404 वनडे मैचों में संगकारा ने 25 शतकों की मदद से 14,234 रन बनाए और 56 टी20 मैचों में उन्होंने 1382 रन बनाए। संगकारा श्रीलंका की 2014 टी20 विश्व कप जीत का हिस्सा थे और 2011 विश्व कप के फाइनल में टीम की कप्तानी की थी।
2. Mahela Jayawardene (652 मैच)
कुमार संगकारा के साथ, महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) 2000 और 2010 की शुरुआत में श्रीलंकाई बल्लेबाजी के स्तंभ थे। इस शानदार बल्लेबाज ने 1997 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया और 2015 के विश्व कप के बाद संन्यास ले लिया।
उन्होंने काफी सफलता के साथ श्रीलंकाई टीम की कप्तानी की और उन्हें 2007 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाया। कुल मिलाकर, जयवर्धने ने लगभग 20 साल के करियर में श्रीलंका के लिए 652 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 149 टेस्ट खेले, जिसमें 34 शतकों के साथ 11,814 रन बनाए, वहीं 448 एकदिवसीय मैचों में, जयवर्धने ने 19 शतकों के साथ 12,650 रन बनाए, और 55 टी20 में, उन्होंने एक शतक के साथ 1493 रन बनाए।
1. Sachin Tendulkar (664 मैच)

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), जिनका करियर 24 साल का है, उन्होंने 1989 में डेब्यू किया और 2013 में, अपने करियर का अंतिम मैच खेला। सचिन ने 24 साल के करियर में 664 मैच खेले जोकि एक खिलाड़ी द्वारा खेले गए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच हैं।
उन्होंने रिकॉर्ड 200 टेस्ट खेलकर 51 शतकों के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट रन 15,921 का विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 463 एकदिवसीय मैच भी खेले, जिसमें 49 शतकों के साथ 18,426 रन उनके नाम रहे, जिसमें किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया वनडे का सबसे पहला दोहरा शतक भी शामिल है। इसके अलावा तेंदुलकर ने एक टी20 मैच भी खेला, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए। उन्होंने गेंद के साथ भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर में 46 टेस्ट, 154 वनडे और 1 टी20 विकेट भी लिया।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी