Sri Lanka ने World Cup Qualifier 2023 का पहना ताज, फाइनल में नीदरलैंड को चटाई धूल

श्रीलंका ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में नीदरलैंड को 128 रन से हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 जीत लिया।
श्रीलंका (Sri Lanka) ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में नीदरलैंड (Netherlands) को 128 रन से हराकर ICC क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 (World Cup Qualifier 2023) जीत लिया है। बता दें हरारे के मैदान पर फाइनल में नीदरलैंड पर 128 रन की आसान जीत के साथ श्रीलंका (Sri Lanka) ने ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर का ताज अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने नीदरलैंड को जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी नीदरलैंड की टीम ने शुरुआती पावरप्ले के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए और श्रीलंकाई टीम ने उन्हें सिर्फ 105 रन पर ऑल आउट कर दिया।
इन दोनों टीमों ने पहले ही भारत में आगामी ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर ली थी, लेकिन अंतिम मैच में इन दोनों क्वालीफाई टीम के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें श्रीलंका (Sri Lanka) ने बाजी मारी और जिम्बाब्वे में अपना समय शानदार ढंग से पूरा करते हुए, अपनी अजेय स्थिति बरकरार रखी और ट्रॉफी घर ले गई।
नीदरलैंड ने श्रीलंका को 233 रन पर समेटा
आपको बता दें मैच में टॉस जीतकर नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंकाई टीम की शुरुआत काफी धीमी रही और मध्यक्रम भी कुछ खास नहीं कर पाया। इसके साथ ही कप्तान दसुन शनाका भी बल्ले से फेल रहे, वो मात्र 1 रन ही अपने बल्ले से बना सके।
नीदरलैंड की टीम ने श्रीलंका को 47.5 ओवर में 233 रन पर ही समेट दिया। श्रीलंकाई टीम के लिए सहन अर्चचिगे ने सबसे अधिक 57 रन बनाए। जबकि चरित असलंका ने 36, कुशल मेंडिंस ने 43, वानिंदु हसरंगा ने 29, पथुम निसांका ने 23 रन, सदीरा समरविक्रमा ने 19 और महीश तीक्षणा ने 13 रन का योगदान दिया।
श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों ने बरपाया कहर
इस पूरे टूर्नामेंट में नीदरलैंड टीम के शानदार प्रदर्शन को देखकर लगा मानो वो आसानी से श्रीलंकाई टीम के दिए हुए लक्ष्य का पीछा कर लेगी और एक शानदार जीत हासिल करेगी। लेकिन हुआ इसके विपरीत नीदरलैंड की पूरी टीम श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों का सामना करने में विफल साबित हुए और महज 105 रन बनाकर सिमट गए। नीदरलैंड के लिए मैक्स ओडाड ने 33, लोगन वान बीक ने 20 और विक्रमजीत सिंह ने 13 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहा।
महेश तीक्षणा (4/31) और दिलशान मदुशंका (3/18) गेंद के साथ इस मैच में श्रीलंका के लिए सितारे साबित हुए, इनके अलावा वनिंदु हसरंगा ने भी 2 विकेट हासिल किए। इन तीनों की शानदार गेंदबाजी के चलते ही श्रीलंका ने नीदरलैंड पर 128 रनों की एक विशाल जीत दर्ज कर ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर का खिताब अपने नाम कर लिया।
मैच का संपूर्ण विवरण, हरारे में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 128 रनों से हराया
श्रीलंका 47.5 ओवर में 233 रन पर ऑल आउट (सहान अराचिगे 57, कुसल मेंडिस 43; विक्रमजीत सिंह 2/12, लोगान वैन बीक 2/40)
नीदरलैंड्स 23.3 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट (मैक्स ओ'डोड 33, लोगान वैन बीक 20*; महेश थीक्षाना 4/31, दिलशान मदुशंका 3/18)
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल