Sri Lanka ने पार की मुश्किल राह, World Cup 2023 के लिया किया क्वालीफाई

ICC क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 में श्रीलंका अजेय है, जबकि वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
विश्व कप क्वालीफायर (World Cup Qualifiers) के सुपर सिक्स राउंड में जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत के बाद श्रीलंका ने ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीलंका (Sri Lanka) ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब वे क्वालीफायर के फाइनल में खेलेंगे, वहीं एक टीम का फैसला होना अभी बाकी है। 1979 विश्व कप क्वालीफायर के बाद यह पहली बार है, जब श्रीलंका ने क्वालीफायर खेला है। श्रीलंका टूर्नामेंट में अजेय रहा और उसने अपने सभी विरोधियों को परास्त किया। श्रीलंका के साथ-साथ मेजबान जिम्बाब्वे भारत में होने वाले बड़े आयोजन में अपनी जगह पक्की करने के लिए अन्य पसंदीदा टीम हैं।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने ढेर किया जिम्बाब्वे का बल्लेबाजी क्रम
बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे बोर्ड पर सिर्फ 165 रन ही लगा सका। श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा ने अपने स्पैल में 4 विकेट लेकर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को ढेर कर दिया। तीक्षणा ने 8.2 ओवर फेंक कर 4 अहम विकेट चटकाए, जिसमें फॉर्म में चल रहे सीन विलियम्स (56) और रयान बर्ल भी शामिल थे। उनके अलावा दिलशान मदुशंका ने भी 3 विकेट लेकर जिम्बाब्वे को शुरुआती झटके दिए।
जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई ओपनर पथुन निसांका के शतक की बदौलत टीम ने 33 ओवर में ही 166 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। निसांका ने 102 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 101 रन बनाए। पथुन निसांका के साथ दिमुथ करुणारत्ने (30) और कुसल मेंडिस (25) ने भी एक अच्छी साझेदारी बनाते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वेस्टइंडीज का विश्व कप सफर हो गया खत्म
शनिवार को दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज रेस से बाहर हो गई जब स्कॉटलैंड ने उन्हें 7 विकेट से हरा दिया। यह विश्व कप के इतिहास में पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज हिस्सा नहीं लेगा। वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिससे भारत में मुख्य कार्यक्रम के लिए क्वालीफाई करने की उनकी संभावनाएं खत्म हो गई। विश्व कप सुपर लीग तालिका में अपने अच्छे प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने विश्व कप में सीधे प्रवेश कर लिया था।
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)