जब Sunil Gavaskar ने खेली थी अपने करियर की सबसे शर्मनाक पारी, 174 गेंद पर बनाए महज 36 रन

'Little Master' की ये पारी आजतक वनडे इतिहास की सबसे धीमी पारी है।
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के बल्कि क्रिकेट जगत के सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने उस युग में क्रिकेट खेला था जब हेलमेट नहीं थे और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों पर हावी रहते थे। उस समय, उन्होंने उनका सामना किया और खूब सारे रन और शतक बनाए। उनकी उपलब्धियां और कारनामे कम नहीं है, अपनी असाधारण बल्लेबाजी के चलते वो उस समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे।
बता दें जब गावस्कर क्रिकेट खेलते थे उस समय वनडे क्रिकेट 50 की बजाय 60 ओवरों का हुआ करता था। साल 1975 में आयोजित पहला विश्व कप भी 60 ओवरों के अंतर्गत ही खेला गया था। पहले विश्व कप का पहला मैच 7 जून 1975 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। उस मैच में भारत की हार से ज्यादा सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की बैटिंग सुर्खियों का विषय बनकर उभरी थी। वैसे तो गावस्कर अपने आक्रामक और सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में उन्होंने एक ऐसी धीमी पारी खेली थी, जो फैन्स आज तक नहीं भूले हैं।
लगभग 21 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे रन
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उस वनडे मैच में टेस्ट जैसी बल्लेबाजी करते हुए 174 गेंद खेलकर बगैर आउट हुए 36 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 21 का था, वहीं उनके बल्ले से मात्र एक चौका निकला था। उनकी इस धीमी पारी की बदौलत भारतीय टीम 60 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर केवल 132 रन ही बना सकी थी, और इस वजह से उन्हें 202 रनों से इस मैच को गंवाना पड़ा था।
इंग्लैंड ने खड़ा किया था रनों का पहाड़
1975 में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले विश्व कप का पहला मुकाबला जो लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 60 ओवरों में चार विकेट पर 334 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा किया था, यह स्कोर उस समय वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर भी था। इंग्लैंड की उस पारी में डेनिस एमिस (137) ने शतकीय और कीथ फ्लेचर (68) ने अर्धशतकीय योगदान दिया था, उन दोनों के बाद क्रिस ओल्ड ने केवल 30 गेंदों पर नाबाद 51 रन बना डाले थे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सभी फैंस की संभावनाओं के विपरीत प्रदर्शन किया, विशेषकर सुनील गावस्कर ने उनकी धीमी बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम ने पूरे 60 ओवर खेलकर महज 132 रन बनाए और उन्हें एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
फैंस मैदान पर आ पहुंचे
भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले सुनील गावस्कर का उस दिन एक अलग रूप नजर आ रहा था और वह वनडे क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे। उस मैच में उनकी लगातार धीमी बल्लेबाजी के चलते भारतीय दर्शकों की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उनमें से कुछ तो फील्ड पर दौड़ते हुए उनके पास तक चले आए और उनका विरोध किया। इनके अलावा पवेलियन में बैठे उनके साथी खिलाड़ी भी गावस्कर को इस तरह बैटिंग करते देख हैरान थे।
बता दें इसके बाद जब भारतीय टीम अपने देश वापस गई तो गावस्कर के इस शर्मनाक पारी को लेकर बोर्ड में शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन बोर्ड ने उन्हें आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा था और वहीं पर ये मामला सुलझ गया था।
गावस्कर का इंटरनेशनल करियर
सुनील गावस्कर ने 16 साल (1971-1987) के अपने टेस्ट करियर में कुल 125 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 34 शतकों की मदद से 10,122 रन बनाए थे। वहीं 108 वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए। वनडे इंटरनेशनल में उनके बल्ले से केवल 1 ही शतक निकला, जो 107वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था।
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा टी20 मैच
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने के लिए भारत को करने होंगे ये तीन बड़े बदलाव
- ICC और JioStar का रिश्ता कायम, चार साल के लिए क्रिकेट फैंस की टेंशन हुई खत्म
- IPL 2026: टॉप पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो ऑक्शन का होंगे हिस्सा
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा टी20 मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट