देखिए: बीच मैदान कैसे SuryaKumar Yadav ने कुलदीप को कहा "कचरा", स्टंप माइक में रिकॉर्ड शब्द हुए वायरल

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में कुलदीप यादव ने सिर्फ एक विकेट लिया, वहीं SuryaKumar Yadav ने स्टंप के पीछे से उनका जमकर हौसला बढ़ाया।
टीम इंडिया भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ केंसिंग्टन ओवल में दूसरा वनडे 6 विकेट से हार गई हो, लेकिन स्टंप के पीछे तैनात खिलाड़ियों ने स्टंप के पीछे की बातचीत से सभी को बांधे रखा। एक उदाहरण ऐसा ही है, जब पावर हिटर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने एक ऐसी टिप्पणी की जिससे प्रशंसकों का एक वर्ग नाराज हो गया, जबकि दूसरी तरफ एक वर्ग को वह काफी मनोरंजक लगा। सूर्यकुमार यादव को स्टंप माइक्रोफोन के जरिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को 'तू ही है हमारा कचरा' कहते हुए पकड़ा गया, जो एक प्रतिष्ठित बॉलीवुड फिल्म ‘लगान’ के सबसे प्रतिष्ठित पात्रों में से एक का जिक्र करता है।
यहां देखे विडियो:
SuryaKumar Yadav और Ishan Kishan ने गेंदबाजों का बढ़ाया हौसला
यह घटना वेस्टइंडीज के 29वें ओवर में हुई जब सूर्यकुमार लेग स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे। न केवल सूर्यकुमार यादव, बल्कि इशान किशन और शुभमन गिल भी गेंदबाजों को प्रेरित करने में मुखर रहे और विकेट के पीछे बातचीत जारी रखी। वेस्टइंडीज को लक्ष्य के करीब देखकर नजदीकी क्षेत्ररक्षक शाई होप और कीसी कार्टी की एकाग्रता को भंग करने के लिए काफी शोर मचा रहे थे, जिन्होंने दूसरे वनडे में शानदार साझेदारी करके विंडीज को जीत दिलाई।
एक ही ओवर के आसपास एक उदाहरण में, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव दोनों दावा कर रहे थे कि खेल को बदलने के लिए कुलदीप यादव हैट्रिक लेंगे। किशन ने कुलदीप यादव का हौसला बढ़ाने के लिए कहा, ''मुझे विश्वास है कि तुम हैट्रिक लोगे, जल्द ही 7 विकेट पर 140 रन हो जाएंगे” कुछ प्रशंसकों को सूर्यकुमार यादव की 'कचरा' टिप्पणी अच्छी नहीं लगी और उन्होंने SKY की आलोचना की। कुलदीप यादव ने दूसरे मैच में केवल एक विकेट लिया, पहले वनडे में कुलदीप भारत के हीरो थे क्योंकि उन्होंने सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
ईशान किशन भी बल्लेबाजों का ध्यान भटकाने के लिए रणनीतिक रूप से स्टंप के पीछे काफी शोर मचा रहे थे। किशन ने गेंदबाजी की परवाह किए बिना स्टंप के पीछे से बातचीत जारी रखी और हौसला बढ़ाते रहे। दूसरे वनडे में खराब बल्लेबाजी के बाद भारत को बड़ा झटका लगा। भारत मंगलवार को त्रिनिदाद और टोबैगो में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। वहीं दूसरे वनडे में जीत के बाद वेस्टइंडीज भी अतिरिक्त आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल