संन्यास से Tamim Iqbal ने लिया यू-टर्न, एक दिन बाद ही किया वापसी का ऐलान

प्रधानमंत्री Sheikh Hasina के हस्तक्षेप के बाद अपने संन्यास के फैसले में किया बदलाव।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बड़े चेहरों में से एक एवं पूर्व कप्तान Tamim Iqbal ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहला वनडे मैच हारने के ठीक एक दिन बाद ही यानी गुरुवार को अचानक से संन्यास लेने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया था। हालांकि, प्रधानमंत्री Sheikh Hasina के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अपने संन्यास के फैसले को बदल दिया है और एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने का ऐलान कर दिया है।
गौरतलब हो कि, प्रधानमंत्री Sheikh Hasina ने Tamim Iqbal को शुक्रवार को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया था। पूर्व कप्तान अपनी पत्नी के साथ प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे थे जहां उनके साथ बांग्लादेश के पूर्व कप्तान Mashrafe Mortaza और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष Nazmul Hassan भी मौजूद थे। बता दें कि, इक़बाल के अचानक से संन्यास लेने के चलते Litton Das को अफगानिस्तान के खिलाफ बाकी बचे हुए दो मैचों के लिए अंतरिम कप्तान बनाया गया है।
Bangladesh Cricket ने कर दिया था कप्तानी में बदलाव
अफगानिस्तान के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस स्टर्न विधि के जरिए 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष Nazmul Hassan ने सार्वजनिक तौर पर तत्कालीन कप्तान Tamim Iqbal की आलोचना की थी जिसके ठीक एक दिन बाद ही उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी।
ऐसा माना जा रहा था कि Nazmul Hassan द्वारा सार्वजनिक आलोचना से आहत होकर Tamim Iqbal ने अचानक से यह बड़ा फैसला लिया था। हालांकि, प्रधानमंत्री Sheikh Hasina ने जब यह खबर सुनी तो उन्होंने आनन-फानन में बीसीबी के अध्यक्ष और Tamim Iqbal को बैठक के लिए बुलाया। उनके साथ नरैल-2 से सांसद और बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान Mashrafe Mortaza भी मौजूद थे।
Mashrafe Mortaza और Sheikh Hasina यह नहीं चाहती थीं कि एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से ठीक पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा नुकसान हो और ऐसी स्थिति में अचानक से कप्तानी के बदलाव के चलते भी टीम का माहौल बिगड़ सकता है। इसीलिए वहाँ उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने Tamim Iqbal को समझा-बुझाकर अपने संन्यास के फैसले को वापस लेने पर राजी किया। अब हो सकता है कि मध्य रात्रि में होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीबी अध्यक्ष Nazmul Hassan का लहजा Tamim Iqbal के प्रति नरम रहे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 46वें मैच के बाद, DC vs RCB
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH