West Indies ने दूसरे टेस्ट के लिए की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा, केविन सिंक्लेयर को मिला टीम में मौका

पहले टेस्ट में हार के बाद वेस्टइंडीज ने त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए ऑलराउंडर रेमन रीफर की जगह एक अनकैप्ड स्पिनर को टीम में शामिल किया है।
डोमिनिका के विंडसर पार्क में भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs Wi) के बीच पहला टेस्ट एकतरफा परिणाम के साथ समाप्त हुआ। बता दें मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies) टीम किसी भी तरह से मेहमान टीम के करीब नहीं पहुंची और उसे एक पारी और 141 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत (India) पूरी तरह से मेजबानों को संभालने में बहुत अच्छा साबित हुआ और पूरे खेल पर हावी रहा, जिस वजह से मैच तीन दिनों के भीतर ही समाप्त हो गया। यशस्वी जयसवाल और रविचंद्रन अश्विन पहले गेम में भारत के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे।
उस जीत ने भारत को दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त दिला दी, और वे क्लीन स्वीप दर्ज करने के लिए दूसरा मैच भी जीतना चाहेंगे। दूसरी ओर, आत्मविश्वास से लबरेज वेस्टइंडीज की टीम दूसरे और अंतिम मैच में अच्छा प्रदर्शन करने और किसी तरह सीरीज को 1-1 से बराबर करने के लिए अपने खिलाड़ियों से कुछ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। इस बीच, मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है।
West Indies ने दूसरे टेस्ट के लिए रेमन रीफर की जगह केविन सिंक्लेयर को अपनी टीम में शामिल किया है:
इस सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल में होगा और 20 जुलाई (गुरुवार) से शुरू होगा। सोमवार 18 जुलाई, को मेजबान टीम ने दूसरे मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की। एक बदलाव के अलावा बाकी टीम लगभग पहले मैच जैसी ही है। बता दें कैरेबियाई टीम ने ऑलराउंडर रेमन रीफर को टीम से बाहर कर दिया गया, और उनकी जगह अनकैप्ड ऑफ स्पिनर केविन सिंक्लेयर को टीम में शामिल किया गया।
पहला टेस्ट मैच खेलने वाले रीफर मैच की दोनों पारियों में केवल 2 और 11 रन बनाने ही सफल हो पाए। उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 16 रन देकर चार ओवर भी फेंके। हालांकि वह दूसरे टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं, इसके बावजूद वह टीम के साथ त्रिनिदाद की यात्रा करेंगे। क्योंकि चोट लगने की स्थिति में उनका इस्तेमाल किया जा सकता है।
दूसरी ओर, सिंक्लेयर के चयन से संकेत मिलता है कि मेजबान टीम एक विशेषज्ञ स्पिनर की तलाश में है क्योंकि पहले मैच में अश्विन ने उन्हें परेशान किया था। ऑफ स्पिनर पहले ही 7 वनडे और 6 टी20 में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और जिम्बाब्वे में ICC विश्व कप क्वालीफायर में टीम का हिस्सा भी थे। लेकिन अगर वह डेब्यू करते हैं तो यह उनका पहला रेड-बॉल मैच होगा।
दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की 13 सदस्यीय टीम:
क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाज, टैगेनारिन चंद्रपॉल, शैनन गेब्रियल, अल्जारी जोसेफ, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, किर्क मैकेंजी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन, रिजर्व: टेविन इमलाच , अकीम जॉर्डन
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल