West Indies ने India के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, Rahkeem Cornwal की हुई टीम में वापसी

वेस्टइंडीज 2 मैचों की टेस्ट, 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा।
वेस्टइंडीज (West Indies) ने भारत (India) के खिलाफ शनिवार, 8 जुलाई को डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेल जाने वाले पहले टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अगले दो दिनों में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज का कैंप खत्म हो रहा है, जिसके बाद टीम 12 जुलाई को होने वाले पहले टेस्ट के लिए डोमिनिका के लिए उड़ान भरेगी। वेस्टइंडीज ने भारत से भिड़ने के लिए क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) को 13 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना है।
इसके साथ ही बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल और बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन की वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में वापसी हुई है। जबकि गुडाकेश मोती चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं।
वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता ने घोषित टीम को लेकर दिया बयान
वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, ''बांग्लादेश के हालिया 'ए' टीम दौरे पर हम मैकेंजी और अथानाजे के बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से बहुत प्रभावित हुए थे। उस दौरे पर इन दो युवा खिलाड़ियों ने अच्छे स्कोर बनाए और बड़ी परिपक्वता के साथ खेला, जिस वजह से हमारा मानना है कि वे एक अवसर के हकदार हैं।
गुडाकेश मोती की चोट के बारे में बात करते हुए हेन्स ने कहा, “हम मोती के बिना हैं, वो इस समय अपनी चोट से उबर रहे हैं। उनकी चोट के कारण स्पिन गेंदबाजी विभाग में वारिकन और कॉर्नवाल के लिए अवसर पैदा हुए हैं। वे दोनों पहले टेस्ट मैच स्तर पर खेल चुके हैं और इस प्रारूप में प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। इसके साथ ही टेविन इमलाच और अकीम जॉर्डन रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे।
वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी क्रम में टैगेनारिन चंद्रपॉल, जोशुआ डिसिल्वा और जर्मेन ब्लैकवुड को शामिल किया है। विंडीज की तेज गेंदबाजी खतरनाक दिख रही है क्योंकि केमार रोच, जेसन होल्डर, शैनन गेब्रियल और अल्जारी जोसेफ भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ पूरी ताकत लगाएंगे।
यह श्रृंखला दोनों टीमों के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र 2023-25 शुरू करेगी। वेस्टइंडीज 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा। पहला टेस्ट डोमिनिका के विंडसर पार्क में जबकि दूसरा त्रिनिदाद एवं टोबैगो के क्वीन पार्क ओवल में खेला जाएगा। बता दें इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। भारत ने पहले ही अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
20 जुलाई से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज भी है। बता दें इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा। जबकि वनडे सीरीज 27 जुलाई से 1 अगस्त के बीच होगा, वहीं टी20 सीरीज के मुकाबले 3 अगस्त से 13 अगस्त के बीच खेला जाएगा, इस सीरीज के अंतिम 2 मैच अमेरिका में होने हैं।
पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की 13 सदस्यीय टीम:
क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक एथानजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डिसिल्वा, शेनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच और जोमेल वारिकन. रिजर्व: टेविन इम्लेक और अकीम जॉर्डन।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल