Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

पूर्व चयनकर्ता MSK Prasad ने उठाए सवाल, पूछा Virat Kohli को फिर से टेस्ट कप्तानी क्यों नहीं दी गई? EXCLUSIVE

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :July 11, 2023 at 10:17 PM
Modified at :July 11, 2023 at 10:17 PM
पूर्व चयनकर्ता MSK Prasad ने उठाए सवाल, पूछा Virat Kohli को फिर से टेस्ट कप्तानी क्यों नहीं दी गई? EXCLUSIVE

भारत के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की उलझन पर खुलकर बात की।

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम की भविष्य की कप्तानी को लेकर चल रही बहस के बीच गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है, उनके साथ सूर्यकुमार यादव उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। खेल नाउ (Khel Now) के लिए कार्तिक महेंद्रू के साथ एक विशेष बातचीत के दौरान, पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) से हार्दिक पंड्या के भविष्य में सफेद गेंद के कप्तान बनने की संभावना के बारे में सवाल किया गया, इसके साथ ही क्या रोहित शर्मा आगामी दो वर्षों के दौरान लाल गेंद प्रारूप के लिए कप्तानी बरकरार रखेंगे। 

प्रसाद ने अनिश्चितता के साथ जवाब देते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं इस सवाल का जवाब दे सकता हूं या नहीं। मैं चयनकर्ताओं की मानसिकता नहीं जानता, आमतौर पर चयनकर्ताओं की मानसिकता अब WTC चक्र के साथ होनी चाहिए, यह एक स्पष्ट चक्र होना चाहिए, मानसिकता इसी तरह होनी चाहिए।”

जब प्रसाद से रोहित शर्मा के बाद किसी युवा खिलाड़ी के कप्तान बनने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “विराट कोहली (Virat Kohli) क्यों नहीं? जब अजिंक्य रहाणे वापस आकर उप-कप्तान बन सकते हैं, तो विराट कोहली क्यों नहीं? मुझे नहीं पता कि कप्तानी को लेकर विराट की मानसिकता क्या है। अगर चयनकर्ता रोहित से आगे सोच रहे हैं, तो मुझे नहीं पता कि वो किसके बारे में सोच रहे हैं, लेकिन अगर वो रोहित के बाद अगले कप्तान के बारे में सोच रहे हैं, तो मुझे लगता है कि विराट कोहली अभी भी एक सही विकल्प हो सकते हैं।

भविष्य के कप्तान के रूप में ऋषभ पंत की संभावनाएँ

बातचीत के दौरान एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के भविष्य के कप्तान बनने की क्षमता के बारे में सवाल किया गया। प्रसाद ने बताया कि चयनकर्ता के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान, पंत अपने करियर के शुरुआती चरण में थे, इसलिए कोई भी निष्कर्ष मेरी तरफ से अभी देना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कोई भी निर्णय लेने से पहले पंत के चोट से उबरने का इंतजार करने के महत्व पर जोर दिया। 

इसके साथ ही प्रसाद ने पंत की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज होना भी शामिल है। हालांकि, उन्होंने अपनी भविष्य की संभावनाओं के बारे में आगे की चर्चा में शामिल होने से पहले पंत को सफल वापसी करने की बात कही।

“उन्होंने कहा मेरे समय में  देखिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस खेल में नए-नए आए थे। उन्होंने जो किया वो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज ने नहीं किया, क्योंकि भारतीय क्रिकेट इतिहास में आज तक उनके अलावा किसी दूसरे विकेटकीपर ने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में रन और शतक नहीं बनाया है। उसे वापस आने दो, उसे मैदान पर वापस आना शुरू करने दो। हम चयन के दृष्टिकोण से यह मानकर नहीं चल सकते कि क्या वो कप्तानी करने के लिए संभव है, हम आम आदमी की संभावना नहीं बन सकते, जो कहते हैं कि हां वो कप्तानी के लिए सही विकल्प हैं।'' एमएसके प्रसाद ने कहा।

Shubman Gill: भविष्य में कप्तानी की दौड़ में एक उभरता सितारा

इस चर्चा का विस्तार करते हुए, प्रसाद ने तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता को देखते हुए, कप्तानी के लिए संभावित उम्मीदवार के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम उठाया। उन्होंने सवाल किया कि अगर विराट कोहली को कप्तानी की भूमिका के लिए नहीं देखा जा रहा है तो उनकी जगह गिल के नाम पर विचार क्यों नहीं किया जाना चाहिए। बता दें प्रसाद ने ये भी सुझाव दिया कि चयनकर्ता कप्तानी पद के लिए गंभीरता से विचार करने से पहले गिल के अधिक रन बनाने और अधिक अनुभव प्राप्त करने का इंतजार कर रहे होंगे। 

इसके साथ ही उन्होंने गिल को भविष्य में भारतीय टीम के नेतृत्व भूमिकाओं के लिए तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया, यह स्वीकार करते हुए कि इस स्तर पर उन पर कप्तानी की जिम्मेदारियों का बोझ डालने से संभावित रूप से उनका वर्तमान स्वरूप प्रभावित हो सकता है। गिल को उनकी वर्तमान भूमिका में फलने-फूलने की अनुमति देकर, चयनकर्ता उन्हें भविष्य में संभावित कप्तानी जिम्मेदारियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार कर सकते हैं।

“शुभमन गिल को अगर आप देखेंगे तो आपको साफ पता चल जाएगा की वो तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन मुझे अब भी लगता है कि विराट निश्चित रूप से अभी भी कप्तानी के लिए एक सही विकल्प हो सकते हैं।' अगर वे विराट को नहीं देख रहे हैं तो फिर शुभमन गिल को क्यों नहीं? मुझे लग रहा है कि चयनकर्ता अभी भी शुभमन गिल के थोड़ा और अनुभव होने का इंतजार कर रहे हैं।

शुभमन गिल जैसे किसी खिलाड़ी को देखें, जिसने बहुत अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया और अचानक आप उस पर कप्तानी थोप देते हैं तो यह प्रभावित हो सकता है। यही कारण है कि कुछ और समय देने पर विचार किया जा रहा है, तब तक वो शुभमन गिल को जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार कर लेंगे।'' पूर्व चयनकर्ता ने कहा।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Advertisement