WWE इतिहास में हुए टॉप 10 सबसे ऐतिहासिक महिलाओं के मुकाबले

इन मैचों ने विमेंस डिविजन में महिलाओं की छवि को बेहतर किया, साथ ही इंडस्ट्री में उनके लिए नए अवसर पैदा किए।
World Wrestling Entertainment (WWE), दशकों से अविश्वसनीय एथलेटिकिज्म, रोचक स्टोरीलाइन और अविस्मरणीय मैचों के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहा है। ये उद्योग भी पहले पुरुष प्रधान हुआ करता था, जब मेल रेसलर्स को ज्यादा अवसर प्रदान किए जाते थे। लेकिन पिछले दशक में महिला रेसलिंग के उदय के साथ एक आदर्श बदलाव देखा गया है।
इस इंडस्ट्री ने पिछले कुछ समय से महिला रेसलिंग में नए मौके, ज्यादा अवसर और बेहतरीन स्टोरी लाइन के साथ फैंस को काफी प्रभावित किया है, यही नहीं महिलाओं की स्थिति को भी पहले से काफी ज्यादा सुधारा है। बता दें इस इंडस्ट्री में पुरुष रेसलर्स के अलावा कई महिला सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपने अविश्वसनीय प्रतिभा और एथलेटिकिज्म को प्रदर्शित करते हुए उद्योग के विकास पर अहम भूमिका निभाई है।
तो चलिए आज हम आपको WWE इतिहास में हुए शीर्ष 10 सबसे ऐतिहासिक महिला मैचों के बारे में बताते हैं।
WWE के टॉप 10 ऐतिहासिक विमेंस मैच
Alundra Blayze बनाम Bull Nakano
WWE में विमेंस रेसलिंग के विकास होने से बहुत पहले, अलुंड्रा ब्लेज (Alundra Blayze) (जिन्हें मेडुसा के नाम से भी जाना जाता है) और बुल नाकानो (Bull Nakano) ने SummerSlam 1994 में इतिहास रचा था। ब्लेज ने एक बढ़िया जापानी प्रतियोगी नाकानो के खिलाफ अपनी महिला चैम्पियनशिप का बचाव किया था। इस मैच ने WWE में महिलाओं की कुश्ती के लिए एक उच्च मानक स्थापित करते हुए, उनकी तकनीकी कौशल और हार्ड-हिटिंग शैली का प्रदर्शन किया था।
Charlotte Flair बनाम Sasha Banks
शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और साशा बैंक्स (Sasha Banks) के बीच प्रतिद्वंद्विता हेल इन ए सेल 2016 में अपने चरम पर पहुंच गई। बता दे ये दो असाधारण एथलीट WWE इतिहास में Hell in a Cell मैच में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली महिला बनी। उस मैच में उनके हाई फ्लाइंग मूव्स, जोखिम लेने की उनकी क्षमता और रेसलिंग में उनकी निडरता को प्रदर्शित किया और WWE में महिलाओं की ताकत को सबके सामने पेश किया।
Trish Stratus बनाम Mickie James
2000 के दशक के मध्य में ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) और मिकी जेम्स (Mickie James) के बीच तीखी प्रतिद्वंद्विता हुई जिसने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। WrestleMania 22 में, महिला चैम्पियनशिप के लिए उनका मुकाबला महिला रेसलिंग में एक निर्णायक क्षण था। उस समय WWE की प्रमुख स्टार स्ट्रेटस का सामना उभरते सितारे जेम्स से हुआ, जिसके परिणामस्वरूप एक ऐसा मैच देखने को मिला, जिसमें एथलेटिसिज्म, के साथ-साथ स्टोरीलाइन को अच्छे अंदाज में बयां करने का मिश्रण था।
Paige बनाम Emma
NXT टेकओवर: 2014 में दो युवा विमेंस सितारों का उदय हुआ, जिन्होंने WWE के महिला डिवीजन में जबरदस्त प्रभाव डाला। पेज (Paige) और एम्मा (Emma) ने अपनी तकनीकी क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया और महिला रेसलिंग की भविष्य की संभावनाओं को प्रदर्शित किया। उनके मुकाबले ने महिला सुपरस्टारों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के मंच के रूप में NXT के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला।
Trish Stratus बनाम Lita
ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) और लिटा (Lita) अपने करियर के दौरान दिलचस्प प्रतिद्वंद्विता में नजर आए, जब उन दोनों के बीच में अनफॉरगिवेन इवेंट में साल 2006 में मैच हुआ तो वो एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में सामने आया। महिला चैम्पियनशिप के लिए मैन इवेंट में उन दोनों के बीच हुए मुकाबले में स्ट्रेटस और लिटा बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी इन रिंग कौशल से WWE के इतिहास पर एक गहरी छाप छोड़ी और इस इंडस्ट्री में विमेंस रेसलर्स के फ्यूचर को मजबूत करने में काफी मदद की।
Women’s Royal Rumble 2018
Women’s Royal Rumble की शुरुआत 2018 में हुई, जो महिला रेसलिंग की निरंतर प्रगति का प्रतीक है। इस जबरदस्त मैच में 30 महिला रेसलर्स ने WrestleMania में होने वाले चैंपियनशिप मैच के लिए एक अवसर की तलाश में कड़ा संघर्ष किया। बता दें महिला रॉयल रंबल ने महिला रेसलिंग की स्थिति को पहले से कई अधिक ऊंचा कर दिया, जिस वजह से विमेंस की प्रतिभा को देखते हुए इस इंडस्ट्री में विमेंस रेसलर्स के लिए नए-नए अवसर आने लगे।
Becky Lynch बनाम Sasha Banks
WWE Hell in a Cell 2019 में, बेकी लिंच (Becky Lynch) और साशा बैंक्स (Sasha Banks) के बीच में एक बंद स्टील संरचना के अंदर अविस्मरणीय मैच में टकराव देखने को मिला। इस मैच ने उनके लचीलेपन और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित किया क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे को अपनी सीमा तक धकेल दिया। इस टकराव ने महिला रेसलिंग में दो सबसे प्रभावशाली रेसलर्स को उजागर किया, जिन्होंने प्रशंसकों को उनके प्रदर्शन से आश्चर्यचकित कर दिया था।
Charlotte Flair बनाम Asuka
WrestleMania 34 में, शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और असुका (Asuka) ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक रोमांचक मुकाबले में भाग लिया। यह मैच विशेष रूप से उल्लेखनीय था क्योंकि यह पहली बार था कि दो महिलाओं ने रेसलमेनिया में सिंगल्स खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की थी। फ्लेयर की एथलेटिसिज्म और असुका के जोरदार प्रहारों के बीच एक बढ़िया टकराव ने इस मैच को काफी शानदार बना दिया। अंत में, फ्लेयर विजयी हुई, जिससे असुका की अनडिफीटेड स्ट्रीक भी आखिरकार समाप्त हो गई। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने दर्शकों को अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया, जिस वजह से ये मैच विमेंस रेसलिंग के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक बन गया।
Asuka बनाम Ember Moon
NXT टेकओवर: ब्रुकलिन III में, असुका (Asuka) ने एम्बर मून (Ember Moon) के खिलाफ अपनी NXT महिला चैम्पियनशिप का बचाव किया। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स ने रिंग में अपनी अविश्वसनीय क्षमताओं का प्रदर्शन किया। Asuka के रेसलिंग कौशल और Moon के एथलेटिसिज्म ने इस मैच को और रोचक और शानदार बना दिया। मून ने असुका को कड़ी टक्कर दी और उन्हें उनकी पूरी ताकत झोंकने पर मजबूर कर दिया। लेकिन अंत में, असुका NXT दर्शकों पर छाप छोड़ते हुए अपना खिताब बरकरार रखने में सफल रही।
Sasha Banks बनाम Bayley
विमेंस रेसलिंग के ऐतिहासिक मुकाबलों की हमारी सूची में सबसे ऊपर 2015 में NXT टेकओवर ब्रुकलिन के दौरान हुए साशा बैंक्स और बेली (Sasha Banks बनाम Bayley) के बीच का मुकाबला है। इस मैच को व्यापक रूप से महिला रेसलिंग के विकास में काफी अहम माना जाता है। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी बढ़िया केमिस्ट्री और भावनात्मक जुड़ाव से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए उनके सामने एक अच्छी स्टोरी लाइन को बयां किया था।
साशा और बेली दोनों ने ही अपनी इन रिंग क्षमता और एथलेटिसिज्म का बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, जिसमें Bayley अंततः विजयी हुई, उन्होंने NXT महिला चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया और ये मैच इतिहास में सर्वश्रेष्ठ विमेंस मैच में से एक के तौर पर दर्ज हो गया।
Ronda Rousey बनाम Charlotte Flair बनाम Becky Lynch
WWE में विमेंस रेसलिंग के इतिहास में सबसे सर्वश्रेष्ठ और ऐतिहासिक मैच इस इंडस्ट्री की तीन सबसे बेहतरीन फीमेल सुपरस्टार्स Ronda Rousey बनाम Charlotte Flair बनाम Becky Lynch के बीच WrestleMania 35 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में हमें देखने को मिला था। वो मैच सबसे यादगार था क्योंकि उसमें एक्शन और मनोरंजन कूट-कूट कर भरा हुआ था। तीनों ही फीमेल सुपरस्टार्स ने अपनी असाधारण रेसलिंग कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से फैंस को काफी प्रभावित किया।
इन तीनों के बीच हुआ वो मैच महिला रेसलिंग के विकास में काफी बड़ा कदम था, क्योंकि उसमें महिलाओं की असल ताकत को प्रदर्शित किया गया था। उस मैच के अंत में Becky Lynch विजयी हुई, जिन्होंने बाकी दोनों सुपरस्टार्स को हराते हुए Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के ऊपर एक साथ कब्जा किया था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल