WWE इतिहास के टॉप पांच सबसे Oldest Champion
![Post Featured](https://assets.khelnow.com/news/uploads/2023/07/wwe-1.png)
इस इंडस्ट्री के इतिहास में कई उम्रदराज सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने 40 से अधिक की उम्र में दर्ज की है बड़ी उपलब्धि।
WWE में अनुभवी रेसलर्स ने शुरु से ही अपनी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है। 40 साल या उससे अधिक की उम्र में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही, WWE में न सिर्फ उनका करियर काफी सफल हो गया था बल्कि वो खुद भी बहुत लोकप्रिय बन गए थे। एक उम्रदराज रेसलर (Oldest Wrestler) द्वारा WWE चैम्पियनशिप जीतना बेहद चौंकाने वाली बात है, क्योंकि इस इंडस्ट्री में कई युवा और बड़े रेसलर मौजूद हैं।
जो WWE चैंपियनशिप के ज्यादा हकदार हैं। इसके बावजूद WWE के इतिहास में कई ऐसे रेसलर देखने को मिले हैं जिन्होंने उम्रदराज होने के बावजूद WWE में मुकाबला करते हुए बहुत ज्यादा उम्र में भी चैंपियन (Oldest Champion) बनकर सभी को चौंका दिया था।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं WWE इतिहास के पांच सबसे उम्रदराज चैंपियन के बारे में।
5. Bob Backlund (45 साल, 3 महीने और 9 दिन)
बॉब बैकलंड (Bob Backlund) ने अपनी दूसरी WWE चैंपियनशिप उस समय जीती जब वह 45 वर्ष के थे। उन्होंने लगभग 17 साल के बाद अपनी दूसरी WWE चैंपियनशिप जीती थी। उनकी इस आश्चर्यजनक खिताबी जीत ने उन्हें उस समय का सबसे उम्रदराज WWE चैंपियन बना दिया था। उन्होंने अपने भाई ओवेन की मदद से ब्रेट हार्ट को हराकर इस चैंपियनशिप को हासिल किया था।
4. Bobby Lashley (45 साल, 6 महीने और 14 दिन)
![Bobby Lashley](https://assets-webp.khelnow.com/d7293de2fa93b29528da214253f1d8d0/news/uploads/2023/07/Screenshot-2023-07-09-133014.png.webp)
1 मार्च, 2020 को Raw के एपिसोड में लंबरजैक मैच में The Miz को हराने के बाद ऑल माइटी बॉबी लेशले (Bobby Lashley) ने अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जीती। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर इस मैच में अपनी जगह बनाई थी। उस मैच में उन्होंने 45 साल, 6 महीने और 14 दिन की उम्र में Miz को मात देते हुए इस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। Lashley इस चैंपियनशिप को 21 दिन बाद एलिमिनेशन चैंबर में हार गए थे।
3. Triple H (46 साल, 5 महीने और 28 दिन)
![Triple H](https://assets-webp.khelnow.com/d7293de2fa93b29528da214253f1d8d0/news/uploads/2023/07/Screenshot-2023-07-12-165612.png.webp)
ट्रिपल एच (Triple H) WWE इतिहास के सबसे सम्मानित और सफलतम विश्व चैंपियन में से एक हैं। 'द गेम' ने अब तक करीब 14 बार WWE विश्व टाइटल को अपने नाम किया है, उन्होंने 1999 से 2009 के बीच इन 14 टाइटल्स को अलग-अलग मौकों पर जीता था
'Triple H' की 13वीं और 14वीं WWE चैंपियनशिप जीत के बीच लगभग सात साल बीत गए। जब उन्होंने 2016 के रॉयल रंबल मैच में 14वीं बार WWE चैंपियनशिप जीती, तो उस समय वह 46 साल के हो गए थे। 'द गेम' ने WrestleMania 32 तक इस खिताब को अपने पास रखा था, जिसके बाद उन्होंने इस इवेंट में Roman Reigns के हाथों अपना चैंपियनशिप गंवा दिया था।
2. Hulk Hogan (48 वर्ष, 8 महीने और 10 दिन)
![Hulk Hogan](https://assets-webp.khelnow.com/d7293de2fa93b29528da214253f1d8d0/news/uploads/2023/07/Screenshot-2023-07-12-160927.png.webp)
हल्क होगन ने जनवरी 1984 में 30 साल की उम्र में अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जीती थी। उस खिताबी जीत ने WWE में हल्कमेनिया की शुरुआत की, वहीं कंपनी में उनके चैंपियन बनने के बाद कई बदलाव भी देखने को मिले थे। WWE से हटने और अगले वर्ष WCW में शामिल होने से पहले, Hulk Hogan ने 39 साल की उम्र में अपनी पांचवीं WWE चैम्पियनशिप जीती थी। फरवरी 2002 में, कंपनी से नौ साल दूर रहने के बाद, होगन WWE में लौट आए।
WrestleMania X8 में क्लासिक आइकन बनाम आइकन लड़ाई में द रॉक के साथ मुकाबला करने के बाद, होगन को अगला WWE चैंपियन चैलेंजर चुना गया। जिसके बाद होगन ने 21 अप्रैल, 2002 को बैकलैश के इवेंट में ट्रिपल एच को पछाड़कर 48 साल की उम्र में अपना छठा WWE खिताब जीता। उस खिताबी जीत ने होगन को WWE चैंपियन बनने वाला सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक बना दिया।
1. Vince McMahon (54 साल और 21 दिन)
![Vince McMahon](https://assets-webp.khelnow.com/d7293de2fa93b29528da214253f1d8d0/news/uploads/2023/07/Screenshot-2023-07-12-165247.png.webp)
WWE के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने WWE चैम्पियनशिप केवल एक बार जीती है जब उन्होंने 14 सितंबर 1999 को SmackDown के एक एपिसोड में ट्रिपल एच को हराया था। उस मैच में उनके बेटे शेन मैकमैहन (Shane McMahon) विशेष अतिथि रेफरी थे।
ट्रिपल एच (Triple H) ने विंस के सामने चुनौती पेश करते हुए उन्हें चैंपियनशिप मैच के लिए बुलाया था। इस मैच के लिए विंस तब तक अनिच्छुक थे, जब तक ट्रिपल एच ने उनकी पत्नी लिंडा के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की। उनके टिप्पणी करते ही विंस इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने मैच की शुरुआत में ही ट्रिपल एच को पीट दिया। लेकिन कुछ समय बाद Triple H विंस पर हावी होने लगे और उस मैच को जीतने के बहुत करीब आ गए। लेकिन तभी ‘Stone Cold’ Steve Austin ने मैच के बीच में खलल डाला और हंटर को एक स्टनर मूव दे दिया।
जिसके बाद शेन ने तुरंत पिनफॉल किया और कुछ इस तरह Steve Austin की मदद से विंस ने ट्रिपल एच को हराकर 54 साल और 27 दिन की उम्र में अपना पहला WWE खिताब जीता था।
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज