Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप पांच मौजूदा बल्लेबाज जिन्होंने वनडे Asia Cup में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Published at :August 26, 2023 at 12:48 PM
Modified at :January 13, 2024 at 6:24 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस टूर्नामेंट के इतिहास में श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 1220 रन बनाए हैं।

एशियाई पड़ोसियों के बीच होने वाला सबसे बड़ा टकराव यानी की, रोमांचक और शानदार एशिया कप (Asia Cup) 2023 अब बस कुछ ही दिन दूर है। बता दें मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में पाकिस्तान का मुकाबला टूर्नामेंट में नए नवेली टीम नेपाल से होगा। इस टूर्नामेंट के इतिहास में हमें कई शानदार मैच और प्रदर्शन देखने को मिले हैं। 1984 में इसकी शुरुआत के बाद से ये इस टूर्नामेंट का 16वां संस्करण होगा। अब तक इस टूर्नामेंट ने कई बढ़िया खिलाड़ियों को उभरने और अपना नाम बनाने का अवसर दिया है।

जब हम बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में बात करते हैं, तो बल्लेबाजी में एशियाई दिग्गज कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर टूर्नामेंट में टॉप पर हैं। वे टूर्नामेंट में शीर्ष 3 अग्रणी रन-स्कोरर हैं। वहीं जब हम वर्तमान पीढ़ियों के बारे में बात करते हैं, तो कुछ नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए इस मंच का अच्छा उपयोग किया है। तो चलिए आज हम मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में एक नजर डालते हैं।

Asia Cup (वनडे) में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप पांच मौजूदा बल्लेबाज:

5. Shakib Al Hasan (बांग्लादेश) – 402 रन:

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan (Image Source: ICC)

एशिया कप टूर्नामेंट में बांग्लादेश के नवनियुक्त कप्तान शाकिब अल हसन कोई अनजान शख्स नहीं हैं। शाकिब 2010 से बांग्लादेश के एशिया कप अभियान का हिस्सा रहे हैं। शाकिब ने अपने 13 एशिया कप मैचों में 33.50 की औसत से 402 रन बनाए हैं, जिसमें 3 पचास से अधिक स्कोर भी शामिल हैं। शाकिब इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं। वहीं इस बार वो बतौर कप्तान बांग्लादेश को पहली बार चैंपियन बनाना चाहेंगे।

4. Tamim Iqbal (बांग्लादेश) – 519 रन:

Tamim Iqbal
Tamim Iqbal (Image Source: AP)

इस सूची में पूर्व बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल मौजूदा बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 2008 के एशिया कप में अपना डेब्यू किया था और तब से उन्होंने 13 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 43.25 की औसत से 519 रन बनाए हैं और 6 बार पचास से अधिक का स्कोर हासिल किया है। बता दें बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल चोट के कारण पाकिस्तान और श्रीलंका में आगामी 2023 संस्करण में नहीं खेल पाएंगे।

3. Virat Kohli (भारत) – 613 रन:

Virat Kohli
Virat Kohli (Image Source: AP)

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2010 के एशिया कप में डेब्यू किया, जिसके बाद से उन्होंने अब तक 50 ओवर के एशिया कप के केवल तीन संस्करण खेले। विराट कोहली ने दुबई में 2018 संस्करण में आराम मांगा, जहां रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराया और रिकॉर्ड 6वीं बार चैंपियन बना। बता दें वनडे में विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर 183 रन भी, पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में इसी टूर्नामेंट में आया था। 

विराट ने वनडे एशिया कप टूर्नामेंट में अभी तक अपने तीन संस्करण में केवल 11 मैच खेले हैं, जिसकी 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 61.30 के बढ़िया औसत से 613 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 3 शतक भी लगाए हैं।

2. Mushfiqur Rahim (बांग्लादेश) – 699 रन:

Mushfiqur Rahim
Mushfiqur Rahim (Imag Source: Twitter)

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के लिए डेब्यू करने के बाद से ही इस टीम के बल्लेबाजी क्रम का मुख्य आधार बने हुए हैं। एशिया कप में मौजूदा बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सूची में, रहीम दूसरे स्थान पर हैं। वो इस बार भी बांग्लादेश की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। 36 वर्षीय विकेटकीपर ने 2008 एशिया कप के बाद से 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.78 की औसत से 699 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं।

1. Rohit Sharma (भारत) – 745 रन:

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: BCCI)

भारत के मौजूदा और दुबई में पिछली बार हुए 50 ओवर के एशिया कप के विजेता कप्तान, रोहित शर्मा वर्तमान में मौजूदा बल्लेबाजों के बीच एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने 2008 के एशिया कप में अपना डेब्यू किया था और तब से 10 वर्षों में उन्होंने भारत के लिए इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले हैं। वहीं रोहित ने टूर्नामेंट में 46.56 की औसत से 745 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट में 6 अर्धशतक के साथ एक शतक भी लगाया। बता दें उन्हें सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए अब केवल 227 रन और चाहिए।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement